ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? आज भाजपा विधायक दल की बैठक में होगा फैसला

MP BJP CM Face Suspense Update: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसका फैसला आज भाजपा विधायक दल की बैठक में होगा. आइए जानते हैं एमपी सीएम रेस में किस-किस का नाम शामिल है-

MP BJP CM Face
मध्य प्रदेश में कौन बनेगा मुख्यमंत्री
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2023, 6:49 AM IST

Updated : Dec 11, 2023, 1:49 PM IST

मध्य प्रदेश में कौन बनेगा मुख्यमंत्री?

भोपाल। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद में मुख्यमंत्रियों के नामों को लेकर सस्पेंस बना हुआ था, हालांकि रविवार को छत्तीसगढ़ के सीएम फेस पर से पार्टी ने पर्दा उठा दिया और नाम की घोषणा की. फिलहाल अब मध्यप्रदेश और राजस्थान सीएम के नाम का ऐलान होना बाकी है. बात करें एमपी की तो आज भाजपा विधायक दल की बैठक होनी है, इसी के बाद तय होगा कि मध्यप्रदेश का नया मुख्यमंत्री कौन होगा.

एमपी में भाजपा विधायक दल की बैठक का कार्यक्रम: मध्य प्रदेश में आज यानि 11 दिसंबर सोमवार को दोपहर 11 बजे भाजपा दल की बैठक होनी है, इस बैठक के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सभी विधायकों को बीजेपी प्रदेश कार्यालय भोपाल में उपस्थित रहने के लिए आमंत्रण दिया गया है. जारी किए गए आमंत्रण पत्र से विधायकों को दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि "कोई भी विधायक अपने सहायक और सुरक्षाकर्मी को कार्यालय में प्रवेश देने के लिए अनुरोध न करे और बैठक से पहले मीडिया को प्रतिक्रिया देने से बचें."

इस बैठक में जेपी नड़्डा के अलावा भाजपा आलाकमान द्वारा मध्यप्रदेश में नियुक्त पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के. लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा भी मौजूद रहेंगे. बैठक के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भाजपा विधायक दल की बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी, जिसके बाद दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक लंच ब्रेक होगा. इसके बाद दोपहर 3:00 बजे से नवनिर्वाचित विधायकों के दल के सदस्यों का ग्रुप फोटो सेशन होगा. आखिर में दोपहर 3:50 पर एक बार फिर विधायक दल की बैठक शुरू होगी, इसी के बाद सीएम के नाम की घोषणा की जाएगी.

Read More:

एमपी सीएम रेस में ये नाम शामिल: शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और कैलाश विजयवरागीय के साथ ही सुमेर सिंह सोलंकी और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम एमपी की सीएम रेस में चल रहा है. फिलहाल देखना होगा कि भाजपा अब इनमें से किसे मध्यप्रदेश का मुखिया घोषित करती है.

शिवराज ही बनें फिर से सीएम: आज शाम तक कन्फर्म हो जाएगा कि एमपी की कमान अगले 5 साल तक कौन संभालेगा, लेकिन फिलहाल शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर सीएम बनाने के लिए बैतूल में अनुष्ठान हो रहा है. यह अनुष्ठान को बैतूल जिले के 130 गांवों के किराड़ समाज के लोगों द्वारा घरों में सुंदरकांड का पाठ करके किया जा रहा है. सुंदरकांड करने वाले लोगों का कहना है कि "ये अनुष्ठान 13 दिसंबर तक चलेगा."

मध्य प्रदेश में कौन बनेगा मुख्यमंत्री?

भोपाल। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद में मुख्यमंत्रियों के नामों को लेकर सस्पेंस बना हुआ था, हालांकि रविवार को छत्तीसगढ़ के सीएम फेस पर से पार्टी ने पर्दा उठा दिया और नाम की घोषणा की. फिलहाल अब मध्यप्रदेश और राजस्थान सीएम के नाम का ऐलान होना बाकी है. बात करें एमपी की तो आज भाजपा विधायक दल की बैठक होनी है, इसी के बाद तय होगा कि मध्यप्रदेश का नया मुख्यमंत्री कौन होगा.

एमपी में भाजपा विधायक दल की बैठक का कार्यक्रम: मध्य प्रदेश में आज यानि 11 दिसंबर सोमवार को दोपहर 11 बजे भाजपा दल की बैठक होनी है, इस बैठक के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सभी विधायकों को बीजेपी प्रदेश कार्यालय भोपाल में उपस्थित रहने के लिए आमंत्रण दिया गया है. जारी किए गए आमंत्रण पत्र से विधायकों को दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि "कोई भी विधायक अपने सहायक और सुरक्षाकर्मी को कार्यालय में प्रवेश देने के लिए अनुरोध न करे और बैठक से पहले मीडिया को प्रतिक्रिया देने से बचें."

इस बैठक में जेपी नड़्डा के अलावा भाजपा आलाकमान द्वारा मध्यप्रदेश में नियुक्त पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के. लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा भी मौजूद रहेंगे. बैठक के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भाजपा विधायक दल की बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी, जिसके बाद दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक लंच ब्रेक होगा. इसके बाद दोपहर 3:00 बजे से नवनिर्वाचित विधायकों के दल के सदस्यों का ग्रुप फोटो सेशन होगा. आखिर में दोपहर 3:50 पर एक बार फिर विधायक दल की बैठक शुरू होगी, इसी के बाद सीएम के नाम की घोषणा की जाएगी.

Read More:

एमपी सीएम रेस में ये नाम शामिल: शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और कैलाश विजयवरागीय के साथ ही सुमेर सिंह सोलंकी और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम एमपी की सीएम रेस में चल रहा है. फिलहाल देखना होगा कि भाजपा अब इनमें से किसे मध्यप्रदेश का मुखिया घोषित करती है.

शिवराज ही बनें फिर से सीएम: आज शाम तक कन्फर्म हो जाएगा कि एमपी की कमान अगले 5 साल तक कौन संभालेगा, लेकिन फिलहाल शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर सीएम बनाने के लिए बैतूल में अनुष्ठान हो रहा है. यह अनुष्ठान को बैतूल जिले के 130 गांवों के किराड़ समाज के लोगों द्वारा घरों में सुंदरकांड का पाठ करके किया जा रहा है. सुंदरकांड करने वाले लोगों का कहना है कि "ये अनुष्ठान 13 दिसंबर तक चलेगा."

Last Updated : Dec 11, 2023, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.