ETV Bharat / bharat

पंजाब में बनी कफ सिरप को WHO ने बताया नकली, कंपनी ने दी सफाई - फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पंजाब के डेराबस्सी में बनी कफ सिरप को नकली बताया है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक यह नकली सिरप मार्शल आइलैंड्स और माइक्रोनेशिया में बेचा जाता था. क्यूपी फार्मा केम लिमिटेड के एमडी सुधीर पाठक ने कहा कि यह साजिश उन्हें बदनाम करने के लिए रची गई है.

contaminated cough syrup
खांसी की नकली दवा
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 8:46 AM IST

चंडीगढ़: विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने मार्शल आइलैंड्स और माइक्रोनेशिया में बिकने वाले एक भारतीय कफ सिरप को नकली बताया है. यह कफ सिरप पंजाब के मोहाली के डेराबस्सी में तैयार की जाती है. इस घटना के बाद पंजाब के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने सफाई पेश की है. कंपनी ने कहा कि यह भारत सरकार को बदनाम करने की साजिश है. किसी ने खांसी की दवाई की नकल की और मार्शल द्वीप और माइक्रोनेशिया में बेचा है. एफडीए ने जांच के लिए कंबोडिया भेजे गए कफ सिरप के सैंपल ले लिए हैं. क्यूपी फार्मा केम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुधीर पाठक ने बताया कि कफ सिरप की कुल 18,336 बोतलें भेजी गईं.

प्रबंध निदेशक पाठक ने आगे कहा कि एफडीए ने जांच के लिए कंबोडिया भेजे गए कफ सिरप के नमूने ले लिए हैं. WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार Guaifenesin Syrup TG Syrup में डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल दूषित पदार्थों की अस्वीकार्य मात्रा पाई गई. ऑस्ट्रेलिया के थेराप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन की गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशालाओं द्वारा मार्शल आइलैंड्स से गुइफेनेसिन सिरप, टीजी सिरप के नमूनों का विश्लेषण किया गया. विश्लेषण में पाया गया कि उत्पाद में डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की हानिकारक मात्रा थी.

ये भी पढ़ें- Sudan 413 people died: सूडान में सत्ता संघर्ष जारी, 413 लोगों की मौत, WHO ने जताई चिंता

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रिपोर्ट में आगे लिखा है कि अब तक निर्माता और विपणक ने इन उत्पादों की सुरक्षा और गुणवत्ता पर डब्ल्यूएचओ को कोई गारंटी प्रदान की नहीं की है. डब्ल्यूएचओ का कहना है कि भारतीय कंपनी का कफ सिरप मार्शल आइलैंड्स और माइक्रोनेशिया में दूषित मिला है. इन सिरप के सेवन से इंसानों को खतरा हो सकता है. डब्ल्यूएचओ की ओर से जारी किए गए मेडिकल अलर्ट में यह नहीं बताया कि भारत निर्मित कफ सिरप से कोई जनहानि हुई है या नहीं.

चंडीगढ़: विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने मार्शल आइलैंड्स और माइक्रोनेशिया में बिकने वाले एक भारतीय कफ सिरप को नकली बताया है. यह कफ सिरप पंजाब के मोहाली के डेराबस्सी में तैयार की जाती है. इस घटना के बाद पंजाब के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने सफाई पेश की है. कंपनी ने कहा कि यह भारत सरकार को बदनाम करने की साजिश है. किसी ने खांसी की दवाई की नकल की और मार्शल द्वीप और माइक्रोनेशिया में बेचा है. एफडीए ने जांच के लिए कंबोडिया भेजे गए कफ सिरप के सैंपल ले लिए हैं. क्यूपी फार्मा केम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुधीर पाठक ने बताया कि कफ सिरप की कुल 18,336 बोतलें भेजी गईं.

प्रबंध निदेशक पाठक ने आगे कहा कि एफडीए ने जांच के लिए कंबोडिया भेजे गए कफ सिरप के नमूने ले लिए हैं. WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार Guaifenesin Syrup TG Syrup में डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल दूषित पदार्थों की अस्वीकार्य मात्रा पाई गई. ऑस्ट्रेलिया के थेराप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन की गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशालाओं द्वारा मार्शल आइलैंड्स से गुइफेनेसिन सिरप, टीजी सिरप के नमूनों का विश्लेषण किया गया. विश्लेषण में पाया गया कि उत्पाद में डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की हानिकारक मात्रा थी.

ये भी पढ़ें- Sudan 413 people died: सूडान में सत्ता संघर्ष जारी, 413 लोगों की मौत, WHO ने जताई चिंता

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रिपोर्ट में आगे लिखा है कि अब तक निर्माता और विपणक ने इन उत्पादों की सुरक्षा और गुणवत्ता पर डब्ल्यूएचओ को कोई गारंटी प्रदान की नहीं की है. डब्ल्यूएचओ का कहना है कि भारतीय कंपनी का कफ सिरप मार्शल आइलैंड्स और माइक्रोनेशिया में दूषित मिला है. इन सिरप के सेवन से इंसानों को खतरा हो सकता है. डब्ल्यूएचओ की ओर से जारी किए गए मेडिकल अलर्ट में यह नहीं बताया कि भारत निर्मित कफ सिरप से कोई जनहानि हुई है या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.