ETV Bharat / bharat

Patna Opposition Meeting: 'नीतीश कुमार की बारात का दूल्हा कौन है?'.. विपक्षी दलों की बैठक से पहले BJP ने पूछा

पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को लेकर रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी से सवाल पूछा है. उन्होंने कहा कि बारात तो सजाई जा रही है, लेकिन दूल्हा कौन है? यही समस्या है, सभी पीएम पद के दावेदार हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 10:43 AM IST

Updated : Jun 23, 2023, 11:02 AM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में करीब 18 विपक्षी दलों के नेता आज पटना में जुट रहे हैं. विपक्षी दलों के इस महामंथन में 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सभी दल एक मंच पर कैसे आएंगे, इस पर आज सुबह 11 बजे सीएम आवास पर चर्चा होनी है. इस बैठक को लेकर बीजेपी ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला होला है. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने एक बार फिर विपक्षी दलों की बैठक से पहले सवाल है कि बारात तो सजाई जा रही है, लेकिन दूल्हा कौन है?

यह भी पढ़ेंः Patna Opposition Meeting : 'अध्यादेश का समर्थन या विरोध बाहर नहीं होता'.. मल्लिकार्जुन खरगे का केजरीवाल को जवाब

"पटना में नीतीश कुमार 2024 के लिए बारात सजा रहे हैं, बारात में तो दूल्हा भी होता है, यहां बारात का दूल्हा कौन है? यही समस्या है, सभी पीएम पद के दावेदार हैं. नीतीश बाबू, केजरीवाल सभी मिलकर अपना एजेंडा चला रहे हैं. इनमें राहुल गांधी, शरद पवार और ममता बनर्जी भी शामिल हैं." - रविशंकर प्रसाद, बीजेपी सांसद

  • #WATCH | "Nitish Kumar 2024 ke liye baaraat saja rahe hai Patna mai, baaraat me to dulha bhi hota hai, pr is baaraat ka dulha kon hai? (Nitish Kumar is decorating the wedding procession for the 2024 elections in Patna, but who is the groom (PM contender). Everyone is calling… pic.twitter.com/4RfIVLsVkF

    — ANI (@ANI) June 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुशील मोदी का तज- 'इस बारात में सब दूल्हा' : वहीं बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने भी विपक्षी एकता की बैठक को लेकर तंज कसा. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि, नीतीश जी ने ऐसी बारात लगाई है जिस बारात में सब दूल्हा है और सभी अपने शर्त मनवाने में लगे हुए हैं. इनका दिल मिले न मिले लेकिन हाथ जरूर मिलाएंगे. ममता बनर्जी क्या कांग्रेस के साथ समझौता करेगी? क्या वो बंगाल में कांग्रेस के लिए के लिए सीट छोड़ेंगी? बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा में आधे दर्जन से अधिक कांग्रेस की हत्या कर दी गई.

''अरविंद केजरीवाल आज नीतीश कुमार से मिले हैं लेकिन क्या वो दिल्ली और पंजाब में कांग्रेस के लिए सीट छोड़ेंगे? कोई भी क्षेत्रीय नेता कांग्रेस को अपने राज्य में सीट देने के लिए तैयार नहीं है. बैठक भले ही हो जाए लेकिन एक-एक सीट पर समझौता होना असंभव है.'' -सुशील कुमार मोदी, बीजेपी सांसद

  • #WATCH | BJP MP Sushil Modi speaks on Opposition parties' meeting scheduled to be held tomorrow in Patna; says, "Jo baaraat lagi hai usmein sab dulha hai, baaraati koi nahi hai. Everyone is busy making others accept their conditions...After their victory in the Karnataka… pic.twitter.com/odZoDK89d4

    — ANI (@ANI) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2024 को लेकर रणनीति बनेगीः बता दें कि पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है. इसको लेकर देश के तमाम विपक्षी दल इसमें शामिल होंगे. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. विपक्ष इस बार भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के मुद में है. बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस से राहुत गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, बंगाल सीएम, ममता बनर्जी, झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, पंजाब सीएम भगवंत मान सिंह, अरविंद केजरीवाल, उमर अब्दुल्ला, शरद पवार सहित कई नेता बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में करीब 18 विपक्षी दलों के नेता आज पटना में जुट रहे हैं. विपक्षी दलों के इस महामंथन में 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सभी दल एक मंच पर कैसे आएंगे, इस पर आज सुबह 11 बजे सीएम आवास पर चर्चा होनी है. इस बैठक को लेकर बीजेपी ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला होला है. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने एक बार फिर विपक्षी दलों की बैठक से पहले सवाल है कि बारात तो सजाई जा रही है, लेकिन दूल्हा कौन है?

यह भी पढ़ेंः Patna Opposition Meeting : 'अध्यादेश का समर्थन या विरोध बाहर नहीं होता'.. मल्लिकार्जुन खरगे का केजरीवाल को जवाब

"पटना में नीतीश कुमार 2024 के लिए बारात सजा रहे हैं, बारात में तो दूल्हा भी होता है, यहां बारात का दूल्हा कौन है? यही समस्या है, सभी पीएम पद के दावेदार हैं. नीतीश बाबू, केजरीवाल सभी मिलकर अपना एजेंडा चला रहे हैं. इनमें राहुल गांधी, शरद पवार और ममता बनर्जी भी शामिल हैं." - रविशंकर प्रसाद, बीजेपी सांसद

  • #WATCH | "Nitish Kumar 2024 ke liye baaraat saja rahe hai Patna mai, baaraat me to dulha bhi hota hai, pr is baaraat ka dulha kon hai? (Nitish Kumar is decorating the wedding procession for the 2024 elections in Patna, but who is the groom (PM contender). Everyone is calling… pic.twitter.com/4RfIVLsVkF

    — ANI (@ANI) June 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुशील मोदी का तज- 'इस बारात में सब दूल्हा' : वहीं बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने भी विपक्षी एकता की बैठक को लेकर तंज कसा. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि, नीतीश जी ने ऐसी बारात लगाई है जिस बारात में सब दूल्हा है और सभी अपने शर्त मनवाने में लगे हुए हैं. इनका दिल मिले न मिले लेकिन हाथ जरूर मिलाएंगे. ममता बनर्जी क्या कांग्रेस के साथ समझौता करेगी? क्या वो बंगाल में कांग्रेस के लिए के लिए सीट छोड़ेंगी? बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा में आधे दर्जन से अधिक कांग्रेस की हत्या कर दी गई.

''अरविंद केजरीवाल आज नीतीश कुमार से मिले हैं लेकिन क्या वो दिल्ली और पंजाब में कांग्रेस के लिए सीट छोड़ेंगे? कोई भी क्षेत्रीय नेता कांग्रेस को अपने राज्य में सीट देने के लिए तैयार नहीं है. बैठक भले ही हो जाए लेकिन एक-एक सीट पर समझौता होना असंभव है.'' -सुशील कुमार मोदी, बीजेपी सांसद

  • #WATCH | BJP MP Sushil Modi speaks on Opposition parties' meeting scheduled to be held tomorrow in Patna; says, "Jo baaraat lagi hai usmein sab dulha hai, baaraati koi nahi hai. Everyone is busy making others accept their conditions...After their victory in the Karnataka… pic.twitter.com/odZoDK89d4

    — ANI (@ANI) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2024 को लेकर रणनीति बनेगीः बता दें कि पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है. इसको लेकर देश के तमाम विपक्षी दल इसमें शामिल होंगे. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. विपक्ष इस बार भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के मुद में है. बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस से राहुत गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, बंगाल सीएम, ममता बनर्जी, झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, पंजाब सीएम भगवंत मान सिंह, अरविंद केजरीवाल, उमर अब्दुल्ला, शरद पवार सहित कई नेता बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं.

Last Updated : Jun 23, 2023, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.