रामगढ़: अब तक आपने चोरों बदमाशों को खंभे में बंधे पिटते देखा होगा या फिर उनके बारे में पढ़ा होगा. लेकिन रामगढ़ में जो हुआ है वह हैरान कर देने वाला है. रामगढ़ थाना क्षेत्र बाजारटांड़ का मेन रोड इलाके से हमेशा आम और खास लोग गुजरते हैं. वहां के सिदो कान्हू मैदान के सामने एक खंभे में पशुपालक को बांधकर रखा गया था. पशुपालक पर आरोप लगाया गया था कि उसके जानवर ने खेत में लगे फसल को खा लिया है. जिसके बाद खेत मालिक ने पशुपालक को घर के बाहर मेन रोड के किनारे लोहे के खंभे में बांध दिया.
ये भी पढ़ें: Watch Video: बाजार में छेड़खानी करने पर महिला ने युवक की चप्पलों से की पिटाई
ईटीवी भारत की टीम की नजर जब इस हैवानियत पर पड़ी तो हमारे रिपोर्टर ने इस पर सवाल उठाया और फौरन उसे छोड़ने के लिए कहा. कैमरा को देखते ही मकान मालकिन ने उससे छीनने की कोशिश की. इस दौरान उसने अपशब्दों का भी प्रयोग किया और वीडियो बनाने से मना करने लगी. तेज आवाज सुनकर उसका बेटा घर से बाहर आया और मामले को बिगड़ता देख उसने बंधे हुए पशुपालक को खोलकर बिठा दिया. हालांकि वह जुर्माना वसूलने की बात करने लगा.
पशुपालक को बांधने वाले से जब हमने जानना चाहा तो उसने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. हालांकि खूंटे में बंधे पशुपालक ने बताया कि इन लोगों ने आरोप लगाया है कि उसके जानवर ने उनकी फसल को नुकसान पहुंचा है. इसके बाद उन लोग उसे जानवर की तरह बांध दिया और पिटाई भी की.
घटना के संबंध में बताया गया कि बेजुबान पशु ने खेत में घुसकर फसल खा लिया था, जिससे खेत के मालिक अरुण कुमार और संदीप साव आक्रोशित हो गए और जानवर की तरह पशुपालक को ही लोहे के खंभे में बांध दिया. करीब 2 घंटे तक राजू ट्रेडर्स नाम की दुकान के सामने लोहे के खंभे में पशुपालक बंधा रहा था.
एसडीपीओ ने क्या कहा: अभी इस पूरे मामले में पुलिस को किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है. मामले में एसडीपीओ किशोर रजक ने कहा कि फिलहाल किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. अगर उन्हें शिकायत मिलती है तो वे इस पर तुरंत कार्रवाई करेंगे.