ETV Bharat / bharat

Parole Politics In Punjab : बंदी सिंह या सिख बंदियों का क्या है मामला, क्यों शुरू हुई पंजाब में पेरोल पॉलिटिक्स - parole politics

गुरदीप सिंह के खिलाफ आतंकवादी और विघटनकारी गतिविधियां (टाडा) रोकथाम अधिनियम के तहत केस दर्ज होने के बाद नई दिल्ली और कर्नाटक के बीदर में 1996 में दर्ज दो अलग-अलग मामलों में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. जिसे आज दो महीने के पेराल पर रिहा किया गया. जानें क्या है पूरा मामला...

Parole Politics In Punjab
कौमी इंसाफ मोर्चा मोहाली जेल में बंद सिख कैदियों को उनकी सजा पूरी होने पर जेल से रिहाई की मांग कर रहा है.
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 2:21 PM IST

नई दिल्ली : 2013 में मोहाली में सिख कैदियों या बंदी सिंह के मुद्दे को पहली बार प्रमुखता तब मिली जब कुरुक्षेत्र के एक किसान और सिख कार्यकर्ता गुरबख्श सिंह खालसा 44 दिनों के लिए गुरुद्वारा अंब साहिब में भूख हड़ताल पर बैठे. गुरबक्स की भूख हड़ताल सिख कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर शुरू हुई थी. इससे पहले मार्च 2012 में बलवंत सिंह राजोआना की फांसी के खिलाफ पंजाब भर में सिखों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था जिसके बाद फांसी टाल दी गई थी.

2013 में, भगवंत मान (वर्तमान में पंजाब के सीएम) ने इस मांग को अपना समर्थन दिया था. उनके साथ पंजाबी मनोरंजन जगत के प्रमुख गायक और अन्य कलाकार भी गुरबक्स के समर्थन में सामने आये थे. मान उस समय मनप्रीत बादल के नेतृत्व वाली पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब के नेता थे. इन सबसे पहले प्रसिद्ध पंजाबी गायक गुरदास मान भी उपवास में बैठे गुरबक्स से मिलने आये थे. जिसके बाद कई अन्य हस्तियों ने गुरदास मान का अनुसरण किया.

पढ़ें : Bandi Singh : सिख कैदी गुरदीप सिंह खेड़ा दो महीने के पेरोल पर रिहा

गुरबक्स ने अपने आमरण अनशन को बंदी सिंह रिहाई मोर्चा का नाम दिया था. तब पंजाब में शिरोमणी अकाली दल और भाजपा की सरकार थी. पंजाब की राजनीति के जानकारों की मानें तो शिरोमणी अकाली दल ने 1980 के दशक की शुरुआत में धरम युद्ध मोर्चा शुरू किया था. जो पहले 984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार के कारण और फिर 1995 में मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के बाद धीरे-धीरे कमजोर होता चला गया. कहा जा सकता है कि सिख बंदी इन्हीं आंदोलन ने निकले थे.

लेकिन साल 2014 में शिरोमणी अकाली दल ने बंदी सिंह रिहाई मोर्चा से बिलकुल किनारा कर लिया. जिसने क्षेत्र में अकाली दल के खिलाफ माहौल को मजबूत किया. हालांकि, अकाली दल के कमजोर होने के पीछे सिर्फ यही एक कारण नहीं था. अक्टूबर 2015 में, बरगाड़ी बेअदबी और बेहबल कलां पुलिस फायरिंग के विरोध में स्वत:स्फूर्त प्रदर्शन हुए. 2018 की दूसरी छमाही में, बरगारी मोर्चा एक बार फिर करीब छह महीने के लिए सिखों की प्रमुख एकजुटता का केंद्र बन गया. बरगाड़ी मोर्चा एक बार फिर बंदी सिखों के लिए एकजुटता का केंद्र बना. और इसे पंजाब में आंशिक रूप से सफल भी माना गया. इस आंदोलन के बाद बेअदबी के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और फायरिंग मामले में आरोपी पुलिस अधिकारियों को भी कार्रवाई का सामना करना पड़ा. इस आंदोलन में भी सिख कैदियों की रिहाई की मांग की गई थी.

पढ़ें : Suspected Terrorist Arrested In Bangalore : एनआईए ने बेंगलुरु में एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया

सिख संगठन पिछले काफी अरसे से जेलों में सजा पूरी कर चुके सिख कैदियों की रिहाई की मांग कर रहे हैं. अब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति और एक बार फिर से शिरोमणि अकाली दल पिछले दो सालों से इन कैदियों की रिहाई की मांग कर रहा है. सिख संगठन 22 कैदियों की रिहाई की मांग कर रहे हैं. इनमें से ज्यादातर आतंकवाद से जुड़े मामलों में सजा काट रहे हैं. सिख संगठनों का दावा है कि ज्यादातर कैदी अपनी सजा पूरी कर चुके हैं. 22 में से 8 तो 20 साल से ज्यादा समय से जेलों में बंद हैं. 8 में से 6 लोग पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में सजा काट रहे हैं.

जिन कैदियों की रिहाई की मांग की जा रही है उनमें दविंदरपाल सिंह भुल्लर, हरनेक सिंह भाप, दया सिंह लाहोरिया, जगतार सिंह तारा, परमजीत सिंह भेवरा, शमशेर सिंह, गुरमीत सिंह, लखविंदर सिंह लक्खा, जगतार सिंह हवारा और बलवंत सिंह राजोआना जैसे लोग शामिल हैं. दविंदर पाल भुल्लर 1995 से जेल में हैं. 1993 में दिल्ली में यूथ कांग्रेस के हेडक्वार्टर के बाहर बम ब्लास्ट करने के दोषी हैं. इस ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हो गई थी. 2001 में ट्रायल कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी. 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा को उम्रकैद में बदल दिया था.

पढ़ें : 60th National Conference of the Indian Association of Physiotherapists : पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, बोले- फिजियोथेरेपिस्ट्स सिम्बल ऑफ हॉप

बलवंत सिंह राजोआना को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में दोषी करार दिया जा चुका है. उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और अदालत ने उसे फांसी की सजा सुनाई है. वो पटियाला जेल में बंद है. राजोआना ने फांसी की सजा को चुनौती नहीं दी है. इस मामले में दूसरे दोषी को उम्रकैद की सजा मिली थी. डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को हाल ही में फिर से पैरोल पर रिहा किया गया है. सिख संगठन इससे नाराज हैं.

पढ़ें : Nirmala Sitharaman on Congress: सीतारमण का कांग्रेस पर तंज, 'डेटॉल से मुंह साफ करा दो भैया'

नई दिल्ली : 2013 में मोहाली में सिख कैदियों या बंदी सिंह के मुद्दे को पहली बार प्रमुखता तब मिली जब कुरुक्षेत्र के एक किसान और सिख कार्यकर्ता गुरबख्श सिंह खालसा 44 दिनों के लिए गुरुद्वारा अंब साहिब में भूख हड़ताल पर बैठे. गुरबक्स की भूख हड़ताल सिख कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर शुरू हुई थी. इससे पहले मार्च 2012 में बलवंत सिंह राजोआना की फांसी के खिलाफ पंजाब भर में सिखों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था जिसके बाद फांसी टाल दी गई थी.

2013 में, भगवंत मान (वर्तमान में पंजाब के सीएम) ने इस मांग को अपना समर्थन दिया था. उनके साथ पंजाबी मनोरंजन जगत के प्रमुख गायक और अन्य कलाकार भी गुरबक्स के समर्थन में सामने आये थे. मान उस समय मनप्रीत बादल के नेतृत्व वाली पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब के नेता थे. इन सबसे पहले प्रसिद्ध पंजाबी गायक गुरदास मान भी उपवास में बैठे गुरबक्स से मिलने आये थे. जिसके बाद कई अन्य हस्तियों ने गुरदास मान का अनुसरण किया.

पढ़ें : Bandi Singh : सिख कैदी गुरदीप सिंह खेड़ा दो महीने के पेरोल पर रिहा

गुरबक्स ने अपने आमरण अनशन को बंदी सिंह रिहाई मोर्चा का नाम दिया था. तब पंजाब में शिरोमणी अकाली दल और भाजपा की सरकार थी. पंजाब की राजनीति के जानकारों की मानें तो शिरोमणी अकाली दल ने 1980 के दशक की शुरुआत में धरम युद्ध मोर्चा शुरू किया था. जो पहले 984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार के कारण और फिर 1995 में मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के बाद धीरे-धीरे कमजोर होता चला गया. कहा जा सकता है कि सिख बंदी इन्हीं आंदोलन ने निकले थे.

लेकिन साल 2014 में शिरोमणी अकाली दल ने बंदी सिंह रिहाई मोर्चा से बिलकुल किनारा कर लिया. जिसने क्षेत्र में अकाली दल के खिलाफ माहौल को मजबूत किया. हालांकि, अकाली दल के कमजोर होने के पीछे सिर्फ यही एक कारण नहीं था. अक्टूबर 2015 में, बरगाड़ी बेअदबी और बेहबल कलां पुलिस फायरिंग के विरोध में स्वत:स्फूर्त प्रदर्शन हुए. 2018 की दूसरी छमाही में, बरगारी मोर्चा एक बार फिर करीब छह महीने के लिए सिखों की प्रमुख एकजुटता का केंद्र बन गया. बरगाड़ी मोर्चा एक बार फिर बंदी सिखों के लिए एकजुटता का केंद्र बना. और इसे पंजाब में आंशिक रूप से सफल भी माना गया. इस आंदोलन के बाद बेअदबी के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और फायरिंग मामले में आरोपी पुलिस अधिकारियों को भी कार्रवाई का सामना करना पड़ा. इस आंदोलन में भी सिख कैदियों की रिहाई की मांग की गई थी.

पढ़ें : Suspected Terrorist Arrested In Bangalore : एनआईए ने बेंगलुरु में एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया

सिख संगठन पिछले काफी अरसे से जेलों में सजा पूरी कर चुके सिख कैदियों की रिहाई की मांग कर रहे हैं. अब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति और एक बार फिर से शिरोमणि अकाली दल पिछले दो सालों से इन कैदियों की रिहाई की मांग कर रहा है. सिख संगठन 22 कैदियों की रिहाई की मांग कर रहे हैं. इनमें से ज्यादातर आतंकवाद से जुड़े मामलों में सजा काट रहे हैं. सिख संगठनों का दावा है कि ज्यादातर कैदी अपनी सजा पूरी कर चुके हैं. 22 में से 8 तो 20 साल से ज्यादा समय से जेलों में बंद हैं. 8 में से 6 लोग पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में सजा काट रहे हैं.

जिन कैदियों की रिहाई की मांग की जा रही है उनमें दविंदरपाल सिंह भुल्लर, हरनेक सिंह भाप, दया सिंह लाहोरिया, जगतार सिंह तारा, परमजीत सिंह भेवरा, शमशेर सिंह, गुरमीत सिंह, लखविंदर सिंह लक्खा, जगतार सिंह हवारा और बलवंत सिंह राजोआना जैसे लोग शामिल हैं. दविंदर पाल भुल्लर 1995 से जेल में हैं. 1993 में दिल्ली में यूथ कांग्रेस के हेडक्वार्टर के बाहर बम ब्लास्ट करने के दोषी हैं. इस ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हो गई थी. 2001 में ट्रायल कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी. 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा को उम्रकैद में बदल दिया था.

पढ़ें : 60th National Conference of the Indian Association of Physiotherapists : पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, बोले- फिजियोथेरेपिस्ट्स सिम्बल ऑफ हॉप

बलवंत सिंह राजोआना को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में दोषी करार दिया जा चुका है. उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और अदालत ने उसे फांसी की सजा सुनाई है. वो पटियाला जेल में बंद है. राजोआना ने फांसी की सजा को चुनौती नहीं दी है. इस मामले में दूसरे दोषी को उम्रकैद की सजा मिली थी. डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को हाल ही में फिर से पैरोल पर रिहा किया गया है. सिख संगठन इससे नाराज हैं.

पढ़ें : Nirmala Sitharaman on Congress: सीतारमण का कांग्रेस पर तंज, 'डेटॉल से मुंह साफ करा दो भैया'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.