आगराः देश में ज्ञानवापी, ताजमहल और मथुरा विवाद को लेकर हलचल मची हुई है. अभी ये तीनों विवाद थमे ही नहीं है. इसी बीच एक बार फिर आगरा की शाही जामा मस्जिद चर्चा में आ गई है. क्योंकि, मथुरा की अदालत में दायर श्रीकृष्ण जन्मस्थान वाद के प्रार्थना पत्र में दावा किया गया है कि औरंगजेब ने मथुरा के केशव देव मंदिर को ध्वस्त करके वहां की रत्न जड़ित प्रतिमाएं, भगवान श्रीकृष्ण और अन्य विग्रह आगरा की एक मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबाया था. ETV BHARAT से एक्सक्लुसिव बातचीत करते हुए इतिहासकार राजकिशोर राजे ने बताया कि आगरा की जामा मस्जिद (शाही जामा मस्जिद) की सीढ़ियों के नीचे मथुरा के केशवदेव मंदिर की मूर्तियां दबी हैं. यह काम औरंगजेब ने किया था. जिससे मस्जिद आने-जाने वालों के पैरों के नीचे यह मूर्तियां रहें.
मथुरा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में याचिका दाखिलः बता दें कि मथुरा डिस्ट्रिक्ट सिविल कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. जिसमें भगवान श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में बनी मस्जिद को हटाने की मांग की गई है. याचिका में दावा किया गया है कि भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली कटरा केशवदेव मंदिर का बड़ा हिस्सा ध्वस्त करके ईदगाह बनवाया गया. केशवदेव मंदिर की मूर्तियां और विग्रह मथुरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबी हैं.
पांच साल में हुआ था निर्माणः जहांआरा ने वजीफा (जेब खर्च) से ही जहांआरा ने सन् 1643 से 1648 के बीच जामा मस्जिद का निर्माण कराया था. जामा मस्जिद 271 फुट लंबी और 270 फीट चौड़ी है. जिसमें करीब पांच लाख रुपये खर्च हुए थे. लाल बलुआ पत्थर से जामा मस्जिद बनी है. इसकी दीवार में लगी टाइल्स की आकृति ज्यामितीय है. जामा मस्जिद में एक साथ 10 हजार लोग नमाज पढ़ सकते हैं. भारत पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की संरक्षित स्मारक में जामा मस्जिद शामिल है.
औरंगजेब ने जोधपुर में भी ध्वस्त किए थे मंदिरः राजकिशोर राजे बताते हैं कि औरंगजेब का जहां-जहां भी शासनकाल रहा, वहां पर उसने प्रमुख मंदिरों को ध्वस्त कराया था. मंदिरों पर मस्जिदें बनवाईं और मूर्तियों और विग्रहों को मस्जिदों के नीचे दब आया था. जोधपुर के राजा जसवंत सिंह की जब अफगानिस्तान में मृत्यु हो गई थी. तब उनका बेटा अजीत सिंह नाबालिग था. औरंगजेब ने उसे अपने पास रखा था और उसे इस्लाम में दीक्षित करने की बात कही थी. लेकिन, दुर्गादास राठौड़ आगरा के किले से साहस पूर्वक अजीत सिंह को ले गए. गुपचुप अजीत सिंह का लानन-पालन हुआ और औरंगजेब ने जोधपुर पर कब्जा कर लिया. वहां पर मौजूद सभी मंदिरों को ध्वस्त कराया और उनके ऊपर मस्जिदें बनवाईं. औरंगजेब ही नहीं, अन्य मुगल शासक ने मंदिर ध्वस्त कराए थे. शाहजहां के काल में जयपुर में ही 76 मंदिर ध्वस्त किए गए थे.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत