ETV Bharat / bharat

WFI विवाद में जांच कमेटी मेंबर बबीता फोगाट का बड़ा बयान, मेरे हाथ से रिपोर्ट छीनी गई, आपत्ति दरकिनार करके हुआ फैसला

भारतीय कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh WFI) के खिलाफ दिल्ली में पहलवानों का दंगल जारी है. इसी बीच जांच कमेटी की मेंबर बबीता फोगाट ने एक बड़ा बयान देकर नया विवाद पैदा कर दिया है. बबीता ने आरोप लगाया है कि बतौर जांच कमेटी सदस्य उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया है. यहां तक कि उनके हाथ से रिपोर्ट छीन ली गई. बबीता ने रिपोर्ट छीनने वाले सदस्य का बाकायदा नाम भी लिया है.

Indian Wrestlers Protest in delhi
Indian Wrestlers Protest in delhi
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 12:09 PM IST

WFI विवाद में जांच कमेटी मेंबर बबीता फोगाट का बड़ा आरोप, देखें वीडियो

सोनीपत: पहलवानों और भारतीय कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बीच चल रहा विवाद और गहराता जा रहा है. करीब 3 महीने बाद भी कोई नतीजा नहीं निकलने पर पहलवान एक बार फिर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गये हैं. पहलवान इस बार बृजभूषण सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इसी बीच पूरे मामले की जांच के लिए बनाई गई कमेटी की सदस्य और अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट ने एक बड़ा बयान देकर नया विवाद पैदा कर दिया है.

ओवरसाइट कमेटी की मेंबर बबीता फोगाट ने कहा कि कमेटी का सदस्य होने के बाद भी मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया. यहां तक कि मेरे हाथ से रिपोर्ट छीन ली गई. बबीता फोगाट ने बकायदा नाम लेते हुए कहा कि कमेटी सदस्य राधिका श्रीमन ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए उनके हाथ से रिपोर्ट छीन ली. मुझे कहा गया कि आप उनके परिवार से हो. बबीता फोगाट ने यहां तक कहा कि जांच कमेटी के सामने मैंने कई आपत्ति दर्ज कराई थी लेकिन मेरी आपत्तियों को दरकिनार कर दिया गया. मैने रिपोर्ट का विरोध करते हुए उस पर साइन किया.

दिल्ली के जंतर मंतर पर एक बार फिर भारतीय कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पहलवान धरने पर बैठ गये हैं. पहलवान इस बार सीधे बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पहलवानों का कहना है कि जब तक उनकी शिकायत पर एफआईआर नहीं होती और उनकी गिरफ्तारी नहीं की जाती तब तक वो अपना धरना खत्म नहीं करेंगे. इसी बीच बबीता फोगाट के बयान से इस मामले ने नया तूल पकड़ लिया है.

सरकार की एक जांच कमेटी इस पूरे मामले की जांच कर चुकी है. जिसकी एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय और खेल मंत्रालय को भी सौंपी दी गई है. बबीता फोगाट भी इस जांच कमेटी की सदस्य रही हैं. बबीता ने कमेटी की दूसरी मेंबर राधिका श्रीमन पर ये गंभीर आरोप लगाये हैं. पहलवानों के विरोध और आरोपों के बाद खेल मंत्रालय ने पूरे मामले के लिए एक जांच और निगरानी कमेटी का गठन किया था.

जांच कमेटी की अध्यक्षत खेल रत्न पुरस्कार विजेता एमसी मैरी कॉम को बनाया गया था. उनके अलावा खेल रत्न पुरस्कार विजेता योगेश्वर दत्त, ध्यानचंद पुरस्कार विजेता तृप्ति मुर्गुंडे, स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सदस्य राधिका श्रीमन और राजेश राजगोपालन बतौर सदस्य इस कमेटी में शामिल रहे हैं. हलांकि बाद में बजरंग पुनिया समेत सभी पहलवानों ने इस कमेटी के गठन पर भी सवाल उठाये थे और कहा था कि उनसे सलाह नहीं ली गई.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में हरियाणा से दिल्ली रवाना हुआ किसानों का जत्था, बोले- फसलों के बाद अब नस्लों की लड़ाई

आपको बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाने वाली और धरने में शामिल पहलवान विनेश फोगाट बबीता फोगाट की चचेरी बहन हैं. वहीं इस धरने की अगुवाई कर रहे पहलवान बजरंग पुनिया भी बबीता फोगाट के रिश्तेदार हैं. बबीता फोगाट की सगी बहन संगीता फोगाट बजरंग पुनिया की पत्नी हैं. परिवार के सवाल पर बबीता ने कहा कि मेरे लिए सभी पहलवान एक परिवार हैं. अगर पहलवानों को कोई एक परिवार का बता रहा है तो गलत नहीं है.

WFI विवाद में जांच कमेटी मेंबर बबीता फोगाट का बड़ा आरोप, देखें वीडियो

सोनीपत: पहलवानों और भारतीय कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बीच चल रहा विवाद और गहराता जा रहा है. करीब 3 महीने बाद भी कोई नतीजा नहीं निकलने पर पहलवान एक बार फिर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गये हैं. पहलवान इस बार बृजभूषण सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इसी बीच पूरे मामले की जांच के लिए बनाई गई कमेटी की सदस्य और अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट ने एक बड़ा बयान देकर नया विवाद पैदा कर दिया है.

ओवरसाइट कमेटी की मेंबर बबीता फोगाट ने कहा कि कमेटी का सदस्य होने के बाद भी मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया. यहां तक कि मेरे हाथ से रिपोर्ट छीन ली गई. बबीता फोगाट ने बकायदा नाम लेते हुए कहा कि कमेटी सदस्य राधिका श्रीमन ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए उनके हाथ से रिपोर्ट छीन ली. मुझे कहा गया कि आप उनके परिवार से हो. बबीता फोगाट ने यहां तक कहा कि जांच कमेटी के सामने मैंने कई आपत्ति दर्ज कराई थी लेकिन मेरी आपत्तियों को दरकिनार कर दिया गया. मैने रिपोर्ट का विरोध करते हुए उस पर साइन किया.

दिल्ली के जंतर मंतर पर एक बार फिर भारतीय कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पहलवान धरने पर बैठ गये हैं. पहलवान इस बार सीधे बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पहलवानों का कहना है कि जब तक उनकी शिकायत पर एफआईआर नहीं होती और उनकी गिरफ्तारी नहीं की जाती तब तक वो अपना धरना खत्म नहीं करेंगे. इसी बीच बबीता फोगाट के बयान से इस मामले ने नया तूल पकड़ लिया है.

सरकार की एक जांच कमेटी इस पूरे मामले की जांच कर चुकी है. जिसकी एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय और खेल मंत्रालय को भी सौंपी दी गई है. बबीता फोगाट भी इस जांच कमेटी की सदस्य रही हैं. बबीता ने कमेटी की दूसरी मेंबर राधिका श्रीमन पर ये गंभीर आरोप लगाये हैं. पहलवानों के विरोध और आरोपों के बाद खेल मंत्रालय ने पूरे मामले के लिए एक जांच और निगरानी कमेटी का गठन किया था.

जांच कमेटी की अध्यक्षत खेल रत्न पुरस्कार विजेता एमसी मैरी कॉम को बनाया गया था. उनके अलावा खेल रत्न पुरस्कार विजेता योगेश्वर दत्त, ध्यानचंद पुरस्कार विजेता तृप्ति मुर्गुंडे, स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सदस्य राधिका श्रीमन और राजेश राजगोपालन बतौर सदस्य इस कमेटी में शामिल रहे हैं. हलांकि बाद में बजरंग पुनिया समेत सभी पहलवानों ने इस कमेटी के गठन पर भी सवाल उठाये थे और कहा था कि उनसे सलाह नहीं ली गई.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में हरियाणा से दिल्ली रवाना हुआ किसानों का जत्था, बोले- फसलों के बाद अब नस्लों की लड़ाई

आपको बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाने वाली और धरने में शामिल पहलवान विनेश फोगाट बबीता फोगाट की चचेरी बहन हैं. वहीं इस धरने की अगुवाई कर रहे पहलवान बजरंग पुनिया भी बबीता फोगाट के रिश्तेदार हैं. बबीता फोगाट की सगी बहन संगीता फोगाट बजरंग पुनिया की पत्नी हैं. परिवार के सवाल पर बबीता ने कहा कि मेरे लिए सभी पहलवान एक परिवार हैं. अगर पहलवानों को कोई एक परिवार का बता रहा है तो गलत नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.