नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के बयानों के बाद कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि धरने पर बैठे पहलवानों की डिमांड रोजाना बदल रही है. इन्हीं के कहने पर जांच कमेटी बनी थी और कमेटी में जिसे शामिल नहीं करना चाहिए था, उसे भी शामिल किया गया.
उन्होंने कहा कि जांच कमेटी की रिपोर्ट रोजाना इन्हें पहुंच रही थी. कमेटी की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक होने का इंतजार नहीं किया गया, बल्कि सुप्रीम कोर्ट जाकर नया मामला खड़ा किया गया. इन्होंने जिन बच्चों को पहले पेश किया, उसे जांच कमेटी के सामने क्यों नहीं लाया गया. उन्होंने कहा कि एक ऑडियो भी वायरल है. जिसमें धरने पर बैठा एक खिलाड़ी कह रहा है कि किसी भी लड़की का इंतजाम कर दो. सारा काम जांच एजेंसी का है.
कुश्ती महासंघ अध्यक्ष ने कहा कि पहलवानों की पहले एफआईआर करने की डिमांड थी और अब एफआईआर हो गई, तो जेल में डालने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा से आता हूं और मुझे वहां की जनता ने चुना है. मैं पिछले 6 बार से सांसद हूं और यह पद मुझे विनेश फोगाट की कृपा से नहीं मिला है, बल्कि क्षेत्र की जनता ने दिया है. हरियाणा के 90 प्रतिशत खिलाड़ी हमारे साथ हैं. ये जो आज धरने पर बैठे हैं, इन्होंने शादी में मुझे क्यों बुलाया, मेरे साथ फोटो क्यों लेते थे. अब पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली पुलिस के हाथ में है.
ये भी पढ़ें: Yuvraj Singh In Bihar: पूर्णिया में बिहार की पहली क्रिकेट एकेडमी खोलेंगे युवराज सिंह, कहा- मैं खुद दूंगा ट्रेनिंग
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं शुरू से कह रहा हूं कि इसमें उद्योगपति और कांग्रेस का हाथ है, क्योंकि उन्हें मुझसे कष्ट है. अब एफआईआर दर्ज हो गई, तो पहलवान धरने पर क्यों बैठे हैं. आज पहलवानों के समर्थन में प्रियंका गांधी पहुंची तो हैं, लेकिन उनको तथ्य मालूम नहीं हैं. ये खिलाड़ियों का धरना नहीं है. ये षड़यंत्रकारियों का धरना है. उन्होंने कहा कि एशिया चैंपियन और वर्ल्ड चैंपियन नहीं हो रहा है और टीम भी नहीं बन पा रही है. चार महीने में खेल का बड़ा नुकसान हुआ है. एक समय था कि टीम कहीं की भी हो खिलाड़ी हरियाणा के होते थे. उस पर प्रतिबंध लगाया कि खिलाड़ी अपने ही राज्य से खेले.
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: प्रियंका गांधी ने की पहलवानों से मुलाकात, कहा- पूरी सरकार एक व्यक्ति को बचाने में जुटी