ETV Bharat / bharat

TMC ने BJP पर लगाया कोरोना फैलाने का आरोप, व्हाट्सएप चैट वायरल - कोरोना संक्रमण

पश्चिम बंगाल में मंडरा रहे चक्रवात 'यास' के खतरे के बीच तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर कोरोना वायरस फैलाने की साजिश का आरोप लगाया है. दरअसल, एक वायरल व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट को लेकर एक नया विवाद छिड़ गया है, जिसे लेकर टीएमसी भाजपा को घेरती नजर आ रही है.

व्हाट्सएप चैट वायरल
व्हाट्सएप चैट वायरल
author img

By

Published : May 29, 2021, 11:49 AM IST

कोलकात्ता : देश में एक तरफ कोरोना हर दिन हजारों जिंदगियों को लील रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात 'यास' कहर बरपा रहा है. पश्चिम बंगाल में यास के तांडव ने कई परिवारों को बेघर कर दिया. पीड़ित परिवारों को राहत शिविरों तक पहुंचाया गया, जहां उन्हें रहने से लेकर खाने-पीने की व्यवस्था कराई जा रही, लेकिन इन सबके बीच कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ती धज्जियों को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को कसूरवार ठहराया है.

टीएमसी का भाजपा पर कोरोना फैलाने का आरोप

दरअसल, एक वायरल व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट को लेकर एक नया विवाद छिड़ गया है. इन वायरल स्क्रीनशॉट के जरिये तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर कोरोना वायरस फैलाने की साजिश का आरोप लगाया है. टीएमसी ने दावा किया है कि ये व्हाट्सएप चैट पुरुलिया के भाजपा समूह का है, जिसमें पार्टी के स्थानीय सांसद से लेकर जिलाध्यक्ष तक सभी उस ग्रुप में है. टीएमसी का आरोप है कि वायरल व्हाट्सएप चैट से जुड़े सभी भाजपा नेता 'यास' राहत शिविरों में कोरोना संक्रमण फैलाने की साजिश रच रहे हैं.

पढ़ें-केंद्र ने प. बंगाल के मुख्य सचिव की सेवाएं मांगी, दिल्ली रिपोर्ट करने का निर्देश

टीएमसी के मुताबिक, व्हाट्सएप चैट में भाजपा नेता विद्यासागर चक्रवर्ती ने लिखा है कि अधिक से अधिक लोगों को स्कूलों (राहत शिवरों) में लाना अच्छा होगा. सबको बताओ की, सबको घर मिलेगा. जितने अधिक लोग एक साथ रहें उतना (संक्रमण फैलने की संभावना उतनी ही बेहतर होगी) अच्छा है. इसकी सूचना हर क्षेत्र को दें. इससे सरकार की मुश्किलें बढ़ेंगी.

जवाब में सांसद ज्योतिर्मोयदा ने कहा, आप मुझे बताएं. मैं केंद्र सरकार को मीडिया को देने के लिए कहूंगा. हमें अपने कार्यकर्ताओं को बताना होगा (ताकि) और तस्वीरें, वीडियो कैप्चर किए जाएं.

इस चैट टूल के जरिये अब तृणमूल कांग्रेस भाजपा को घेरने की तैयारी में है. टीएमसी का आरोप है कि बीजेपी इस तरीके का काम इसलिए कर रही क्योंकि वो यहां से चुनाव हार चुकी हैं. यही कारण है कि आए दिन भाजपा कोई न कोई षडयंत्र रचती ही रहती है. भाजपा किसी भी कीमत पर सिर्फ बंगाल पर राज करना चाहती है. भाजपा बंगाल में कोरोना को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है.

टीएमसी के अनुसार, राज्य सरकार सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने पहले पुरुलिया के विभिन्न स्कूलों में राहत शिविर स्थापित किए थे, ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो. कथित तौर पर भाजपा राहत शिविरों में भीड़ बढ़ा कर संक्रमण फैलाने की कोशिश में है.

पढ़ें-केंद्र ने प.बंगाल के मुख्य सचिव को वापस दिल्ली बुलाया

पुरुलिया के तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता नबेंदु महली ने दावा किया कि भाजपा सत्ता हथियाने के लिए ऐसी जघन्य राजनीति कर रही है.

ईटीवी भारत ने व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. हालांकि, जिनकी बातचीत स्क्रीनशॉट में नजर आ रही है, उनके बीच भी टकराव साफ नजर आ रहा है. जैसा कि कलतुडा (keltuda) नामक एक प्रोफ़ाइल ने कहा, मुझे नहीं लगता कि ऐसा करना सही है. इस बीच विवेक रंगा और PRRGS नामक प्रोफाइफ से लिखा गया कि, हमें करना चाहिए, जो हमारी पार्टी हमसे चाहती है. इस बीच अलीमदा अल्पसंख्यक (alimda minority) नाम की एक प्रोफाइल से लिखा गया, हमें पार्टी के निर्णय का पालन करना है. मैं पार्टी के साथ हूं.

इस मामले में जयपुर बीजेपी विधायक नरहरि महतो का कहना है कि, ये फर्जी है.

कोलकात्ता : देश में एक तरफ कोरोना हर दिन हजारों जिंदगियों को लील रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात 'यास' कहर बरपा रहा है. पश्चिम बंगाल में यास के तांडव ने कई परिवारों को बेघर कर दिया. पीड़ित परिवारों को राहत शिविरों तक पहुंचाया गया, जहां उन्हें रहने से लेकर खाने-पीने की व्यवस्था कराई जा रही, लेकिन इन सबके बीच कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ती धज्जियों को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को कसूरवार ठहराया है.

टीएमसी का भाजपा पर कोरोना फैलाने का आरोप

दरअसल, एक वायरल व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट को लेकर एक नया विवाद छिड़ गया है. इन वायरल स्क्रीनशॉट के जरिये तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर कोरोना वायरस फैलाने की साजिश का आरोप लगाया है. टीएमसी ने दावा किया है कि ये व्हाट्सएप चैट पुरुलिया के भाजपा समूह का है, जिसमें पार्टी के स्थानीय सांसद से लेकर जिलाध्यक्ष तक सभी उस ग्रुप में है. टीएमसी का आरोप है कि वायरल व्हाट्सएप चैट से जुड़े सभी भाजपा नेता 'यास' राहत शिविरों में कोरोना संक्रमण फैलाने की साजिश रच रहे हैं.

पढ़ें-केंद्र ने प. बंगाल के मुख्य सचिव की सेवाएं मांगी, दिल्ली रिपोर्ट करने का निर्देश

टीएमसी के मुताबिक, व्हाट्सएप चैट में भाजपा नेता विद्यासागर चक्रवर्ती ने लिखा है कि अधिक से अधिक लोगों को स्कूलों (राहत शिवरों) में लाना अच्छा होगा. सबको बताओ की, सबको घर मिलेगा. जितने अधिक लोग एक साथ रहें उतना (संक्रमण फैलने की संभावना उतनी ही बेहतर होगी) अच्छा है. इसकी सूचना हर क्षेत्र को दें. इससे सरकार की मुश्किलें बढ़ेंगी.

जवाब में सांसद ज्योतिर्मोयदा ने कहा, आप मुझे बताएं. मैं केंद्र सरकार को मीडिया को देने के लिए कहूंगा. हमें अपने कार्यकर्ताओं को बताना होगा (ताकि) और तस्वीरें, वीडियो कैप्चर किए जाएं.

इस चैट टूल के जरिये अब तृणमूल कांग्रेस भाजपा को घेरने की तैयारी में है. टीएमसी का आरोप है कि बीजेपी इस तरीके का काम इसलिए कर रही क्योंकि वो यहां से चुनाव हार चुकी हैं. यही कारण है कि आए दिन भाजपा कोई न कोई षडयंत्र रचती ही रहती है. भाजपा किसी भी कीमत पर सिर्फ बंगाल पर राज करना चाहती है. भाजपा बंगाल में कोरोना को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है.

टीएमसी के अनुसार, राज्य सरकार सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने पहले पुरुलिया के विभिन्न स्कूलों में राहत शिविर स्थापित किए थे, ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो. कथित तौर पर भाजपा राहत शिविरों में भीड़ बढ़ा कर संक्रमण फैलाने की कोशिश में है.

पढ़ें-केंद्र ने प.बंगाल के मुख्य सचिव को वापस दिल्ली बुलाया

पुरुलिया के तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता नबेंदु महली ने दावा किया कि भाजपा सत्ता हथियाने के लिए ऐसी जघन्य राजनीति कर रही है.

ईटीवी भारत ने व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. हालांकि, जिनकी बातचीत स्क्रीनशॉट में नजर आ रही है, उनके बीच भी टकराव साफ नजर आ रहा है. जैसा कि कलतुडा (keltuda) नामक एक प्रोफ़ाइल ने कहा, मुझे नहीं लगता कि ऐसा करना सही है. इस बीच विवेक रंगा और PRRGS नामक प्रोफाइफ से लिखा गया कि, हमें करना चाहिए, जो हमारी पार्टी हमसे चाहती है. इस बीच अलीमदा अल्पसंख्यक (alimda minority) नाम की एक प्रोफाइल से लिखा गया, हमें पार्टी के निर्णय का पालन करना है. मैं पार्टी के साथ हूं.

इस मामले में जयपुर बीजेपी विधायक नरहरि महतो का कहना है कि, ये फर्जी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.