ETV Bharat / bharat

West Bengal SSC scam : डब्ल्यूबीबीएसई के पूर्व अध्यक्ष गिरफ्तार - कल्याणमय गांगुली से सीबीआई पूछताछ

पश्चिम बंगाल एसएससी घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) के पूर्व अध्यक्ष को गिरफ्तार किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 8:16 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 10:55 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल एसएससी घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली को मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया. सीबीआई ने गांगुली को अपने कार्यालय बुलाया और कई घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में कल्याणमय गांगुली का नाम सामने आने के कुछ दिनों बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था.

  • West Bengal | Former president of West Bengal Board of Secondary Education (WBBSE) arrested by the CBI, in connection with SSC scam

    — ANI (@ANI) September 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में एसएससी घोटाले में माध्यमिक शिक्षा पर्षद के पूर्व अध्यक्ष व एसएससी कमेटी के सदस्य कल्याणमय गांगुली को गुरुवार को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. कल्याणमय गांगुली लंबे समय तक माध्यिमक शिक्षा पर्षद के चैयरमैन और शिक्षामंत्री के बहुत ही करीबी थे. सीबीआई ने गांगुली को इस दिन सीबीआई ने पूछताछ के लिए तलब किया था. वे दोपहर करीब 12 बजे अपने अधिवक्ता के साथ सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे. उनसे छह घंटे पूछताछ की गई.

इस दौरान वे केंद्रीय जांच एजेंसी के कई सवालों का जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले ईडी ने भी गांगुली के घर में करीब 10 घंटे छापामारी के साथ उनसे लंबी पूछताछ की थी. गांगुली लंबे समय तक एसएससी के चेयरमैन पद पर रहे हैं. वे पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा पर्षद के अध्यक्ष का पदभार भी संभाल चुके हैं.

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, उनके एसएससी अध्यक्ष रहते बड़े पैमाने पर गैरकानूनी तरीके के शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति के सुबूत मिले हैं. सीबीआई शिक्षक नियुक्ति घोटाले में गिरफ्तार बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को भी अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है. सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने इस बाबत अलीपुर कोर्ट में आवेदन किया है, जिसपर गौर करते हुए अदालत ने प्रेसिडेंसी जेल प्रशासन को शुक्रवार को पार्थ को मामले पर सुनवाई के लिए सशरीर अदालत में पेश करने का निर्देश दिया है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल एसएससी घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली को मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया. सीबीआई ने गांगुली को अपने कार्यालय बुलाया और कई घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में कल्याणमय गांगुली का नाम सामने आने के कुछ दिनों बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था.

  • West Bengal | Former president of West Bengal Board of Secondary Education (WBBSE) arrested by the CBI, in connection with SSC scam

    — ANI (@ANI) September 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में एसएससी घोटाले में माध्यमिक शिक्षा पर्षद के पूर्व अध्यक्ष व एसएससी कमेटी के सदस्य कल्याणमय गांगुली को गुरुवार को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. कल्याणमय गांगुली लंबे समय तक माध्यिमक शिक्षा पर्षद के चैयरमैन और शिक्षामंत्री के बहुत ही करीबी थे. सीबीआई ने गांगुली को इस दिन सीबीआई ने पूछताछ के लिए तलब किया था. वे दोपहर करीब 12 बजे अपने अधिवक्ता के साथ सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे. उनसे छह घंटे पूछताछ की गई.

इस दौरान वे केंद्रीय जांच एजेंसी के कई सवालों का जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले ईडी ने भी गांगुली के घर में करीब 10 घंटे छापामारी के साथ उनसे लंबी पूछताछ की थी. गांगुली लंबे समय तक एसएससी के चेयरमैन पद पर रहे हैं. वे पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा पर्षद के अध्यक्ष का पदभार भी संभाल चुके हैं.

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, उनके एसएससी अध्यक्ष रहते बड़े पैमाने पर गैरकानूनी तरीके के शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति के सुबूत मिले हैं. सीबीआई शिक्षक नियुक्ति घोटाले में गिरफ्तार बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को भी अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है. सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने इस बाबत अलीपुर कोर्ट में आवेदन किया है, जिसपर गौर करते हुए अदालत ने प्रेसिडेंसी जेल प्रशासन को शुक्रवार को पार्थ को मामले पर सुनवाई के लिए सशरीर अदालत में पेश करने का निर्देश दिया है.

Last Updated : Sep 15, 2022, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.