ETV Bharat / bharat

West Bengal News: टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी ने बीजेपी पर किया हमला, कहा- मेरी पार्टी और परिवार को कर रहे परेशान

तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि पार्टी जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करके उनकी पार्टी के लोगों और परिवार के सदस्यों को परेशान कर रही है. लेकिन हम उनसे डरते नहीं हैं.

TMC Chief Mamta Banerjee
टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी
author img

By

Published : May 19, 2023, 10:16 PM IST

कोलकाता/बांकुड़ा: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की तीखी आलोचना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करके उनकी पार्टी के लोगों और परिवार के सदस्यों को परेशान कर रही है. ममता बनर्जी ने बांकुड़ा में पार्टी की एक रैली को कोलकाता से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संबोधित कर रही थीं.

जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी के इस बयान से पहले, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने उनके भतीजे तथा तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में निजाम पैलेस स्थित अपने कार्यालय में शनिवार को तलब किया है. तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा हमारी पार्टी के प्रत्येक व्यक्ति तथा मेरे परिवार के पीछे पड़ी है, लेकिन हम उनसे डरते नहीं है.

उन्होंने कहा कि अभिषेक को सीबीआई द्वारा समन भेजे जाने के पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ है. बनर्जी ने कहा कि बीजेपी हमारे अभियान की सफलता से बुरी तरह डर गई है. उन्होंने कहा कि जब तक बीजेपी केन्द्र से बेदखल नहीं हो जाती उसकी निरंकुशता के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. गौरतलब है कि बनर्जी को अंत समय में कोलकाता से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये रैली को संबोधित करना पड़ा, क्योंकि अभिषेक बनर्जी को शनिवार को सीबीआई के समक्ष पेश होने के लिए कोलकाता के लिए निकलना पड़ा.

पढ़ें: Abhishek Banerjee: कलकत्ता हाईकोर्ट ने अभिषेक बनर्जी की याचिका की त्वरित सुनवाई से किया इनकार

तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ने यह भी घोषणा की कि लोग अब अपनी शिकायतों को एक फोन कॉल में सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दो साल पहले विधानसभा चुनाव से पहले उनका 'दिदिके बोलो' कार्यक्रम बुरी तरह से फ्लॉप हो गया था.

कोलकाता/बांकुड़ा: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की तीखी आलोचना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करके उनकी पार्टी के लोगों और परिवार के सदस्यों को परेशान कर रही है. ममता बनर्जी ने बांकुड़ा में पार्टी की एक रैली को कोलकाता से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संबोधित कर रही थीं.

जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी के इस बयान से पहले, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने उनके भतीजे तथा तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में निजाम पैलेस स्थित अपने कार्यालय में शनिवार को तलब किया है. तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा हमारी पार्टी के प्रत्येक व्यक्ति तथा मेरे परिवार के पीछे पड़ी है, लेकिन हम उनसे डरते नहीं है.

उन्होंने कहा कि अभिषेक को सीबीआई द्वारा समन भेजे जाने के पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ है. बनर्जी ने कहा कि बीजेपी हमारे अभियान की सफलता से बुरी तरह डर गई है. उन्होंने कहा कि जब तक बीजेपी केन्द्र से बेदखल नहीं हो जाती उसकी निरंकुशता के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. गौरतलब है कि बनर्जी को अंत समय में कोलकाता से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये रैली को संबोधित करना पड़ा, क्योंकि अभिषेक बनर्जी को शनिवार को सीबीआई के समक्ष पेश होने के लिए कोलकाता के लिए निकलना पड़ा.

पढ़ें: Abhishek Banerjee: कलकत्ता हाईकोर्ट ने अभिषेक बनर्जी की याचिका की त्वरित सुनवाई से किया इनकार

तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ने यह भी घोषणा की कि लोग अब अपनी शिकायतों को एक फोन कॉल में सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दो साल पहले विधानसभा चुनाव से पहले उनका 'दिदिके बोलो' कार्यक्रम बुरी तरह से फ्लॉप हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.