कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी का बृहस्पतिवार को कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में निधन हो गया. मुखर्जी (75) लंबे समय से बीमार थे.मुखर्जी राज्य के पंचायत मंत्री थे. मुख्यमंत्री एसएसकेएम अस्पताल गई थी और उन्होंने मुखर्जी का आज देर शाम निधन हो जाने की घोषणा की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं यकीन नहीं कर सकती हूं कि वह अब हमारे साथ नहीं हैं. वह पार्टी के एक समर्पित नेता थे. यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है.
बनर्जी ने बताया कि मुखर्जी के पार्थिव शरीर को सरकारी सभागार रबींद्र सदन ले जाया जाएगा, जहां शुक्रवार को लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे. उन्होंने बताया कि इसके बाद पार्थिव शरीर को बालीगंज ले जाया जाएगा और फिर उनके पैतृक आवास ले जाया जाएगा.
वहीं उनके निधन पर शुभेंदु अधिकारी ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि सुब्रत मुखर्जी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. मेरी संवेदनाएं उनके शोक संतप्त परिवार के सदस्यों, प्रशंसकों और समर्थकों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले.
पढ़ें - छत्तीसगढ़ के मंत्री ने की ईटीवी भारत की सराहना
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मुखर्जी ने सांस लेने में गंभीर परेशानी होने की शिकायत की थी, जिसके बाद पिछले हफ्ते उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था.