ETV Bharat / bharat

WB Governor : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने हिंसा प्रभावित कूचबिहार में हालात का जायजा लिया - violence hit Coochbehar

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव प्रक्रिया में है. इस दौरान राज्य के अलग-अलग इलकों से हिंसा की खबरें आ रही है. ताजा मामला कूचबिहार जिले का है. जहां स्थिति का जायजा लेने खुद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर...

WB Governor
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 11:40 AM IST

कूचबिहार : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने हिंसा प्रभावित कूचबिहार जिले में स्थिति का जायजा लिया जहां रात को फिर से झड़पें हुईं. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात को दिनहाटा इलाके में हुई झड़पों में पांच लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घायल हुए व्यक्तियों में तृणमूल कांग्रेस के एक उम्मीदवार का परिजन भी शामिल है. अधिकारियों ने बताया कि बोस ने कूचबिहार सर्किट हाउस से रातभर स्थिति पर नजर रखी जहां वह ठहरे हुए हैं और राज्य के निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा, पुलिस अधीक्षक और जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए.

राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने फोन पर कहा कि राज्यपाल ने रविवार सुबह अस्पताल का दौरा किया जहां पांच घायल लोगों का उपचार हो रहा है. राज्यपाल उस घटनास्थल का भी दौरा कर सकते हैं, जहां झड़पें हुईं. बोस ने अस्पताल प्राधिकारियों से भी बात की. उनसे घायलों को गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने कूच बिहार के जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक को फोन किया. उनसे कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने. दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें

राज्य के उत्तरी जिलों का दौरा कर रहे बोस ने दिनहाटा में हिंसा की घटनाओं में जान गंवाने वाले तथा घायल व्यक्तियों के परिवारों से भी मुलाकात की. राजभवन ने हिंसा और धमकी की शिकायतों से निपटने के लिए एक 'शांति गृह' और चौबीस घंटे काम करने वाली एक हेल्पलाइन शुरू की है. राज्य में आठ जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में करीब 5.67 लाख लोग मतदान करने के लिए पात्र हैं. ये चुनाव जिला परिषदों, पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों में करीब 74,000 सीटों के लिए होंगे.

(पीटीआई-भाषा)

कूचबिहार : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने हिंसा प्रभावित कूचबिहार जिले में स्थिति का जायजा लिया जहां रात को फिर से झड़पें हुईं. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात को दिनहाटा इलाके में हुई झड़पों में पांच लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घायल हुए व्यक्तियों में तृणमूल कांग्रेस के एक उम्मीदवार का परिजन भी शामिल है. अधिकारियों ने बताया कि बोस ने कूचबिहार सर्किट हाउस से रातभर स्थिति पर नजर रखी जहां वह ठहरे हुए हैं और राज्य के निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा, पुलिस अधीक्षक और जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए.

राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने फोन पर कहा कि राज्यपाल ने रविवार सुबह अस्पताल का दौरा किया जहां पांच घायल लोगों का उपचार हो रहा है. राज्यपाल उस घटनास्थल का भी दौरा कर सकते हैं, जहां झड़पें हुईं. बोस ने अस्पताल प्राधिकारियों से भी बात की. उनसे घायलों को गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने कूच बिहार के जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक को फोन किया. उनसे कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने. दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें

राज्य के उत्तरी जिलों का दौरा कर रहे बोस ने दिनहाटा में हिंसा की घटनाओं में जान गंवाने वाले तथा घायल व्यक्तियों के परिवारों से भी मुलाकात की. राजभवन ने हिंसा और धमकी की शिकायतों से निपटने के लिए एक 'शांति गृह' और चौबीस घंटे काम करने वाली एक हेल्पलाइन शुरू की है. राज्य में आठ जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में करीब 5.67 लाख लोग मतदान करने के लिए पात्र हैं. ये चुनाव जिला परिषदों, पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों में करीब 74,000 सीटों के लिए होंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.