ETV Bharat / bharat

आसनसोल टीकाकरण शिविर में तृणमूल कांग्रेस की नेता के कोविड टीका देने पर विवाद - टीकाकरण शिविर में तृणमूल कांग्रेस की नेता

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्द्धमान जिले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की एक नेता द्वारा टीका लगाए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. वहीं मामले में आसनसोल नगर निगम ने कहा है कि जांच के बाद यदि किसी ने वैक्सीन दी है तो उसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा.

आसनसोल टीकाकरण शिविर
आसनसोल टीकाकरण शिविर
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 10:50 PM IST

आसनसोल (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्द्धमान जिले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की एक नेता ने टीकाकरण शिविर में शनिवार को एक महिला को कोविड-19 का टीका लगाया, जिससे विवाद खड़ा हो गया. मामले में आसनसोल नगर निगम ने कहा है कि मामले की जांच करने के बाद यदि किसी ने कोविड वैक्सीन दी है तो उसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा.

घटना कुल्टी के सीतारामपुर गांव की है. आसनसोल नगर निगम (AMC) की पूर्व उप महापौर तबस्सुम आरा ने एक स्वास्थ्यकर्मी से टीके वाली सिरिंज लेकर रुबिया महतो को सुई लगा दी. बाद में संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर आरा ने कहा कि उन्होंने टीकाकरण शिविर में ऐसा कुछ नहीं किया. टीके देने का वीडियो वायरल होने के बाद आरा ने कहा कि वह टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैलाने में सहयोग दे रही थीं.

आरा ने कहा, 'लोगों में जागरूकता फैलाने के अलावा मेरा कोई और इरादा नहीं था. मुझे इंसुलिन देने के बारे में अच्छी जानकारी है और कोविड-19 का टीका भी काफी हद तक इसी तरह दिया जाता है.' राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने घटना को लेकर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'हमने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है. उनसे पूछा गया है कि एक गैर-चिकित्सकीय व्यक्ति को टीका देने की अनुमति कैसे दी गयी. यह एक दंडनीय अपराध है.'

ये भी पढ़ें - राहतभरी खबर: जाइडस कैडिला की कोविड वैक्सीन का ट्रायल पूरा, इमरजेंसी यूज के लिए किया आवेदन
सत्तारूढ़ टीएमसी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि राज्य सरकार का अपने प्रशासकों पर कोई नियंत्रण नहीं है. आसनसोल के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद सुप्रियो ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'एएमसी के प्रशासनिक निकाय की सदस्य और टीएमसी की नेता तबस्सुम आरा ने खुद लोगों को टीका लगाया है और सैकड़ों लोगों की जान जोखिम में डाली है. क्या उनका राजनीतिक जुड़ाव उन्हें कड़ी सजा से बचाएगा?' प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी इस घटना को लेकर टीएमसी पर निशाना साधा.

वहीं, राज्यसभा में टीएमसी के उपनेता सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि जिला प्रशासन मामले की जांच कर रहा है. उन्होंने कहा, 'हालांकि, हमारे देश में बिना औपचारिक चिकित्सा शिक्षा के झोलाछाप डॉक्टरों को चिकित्सकीय जिम्मेदारी निभाने की अनुमति है और उस संदर्भ में जागरूकता पैदा करने के लिए किसी व्यक्ति द्वारा टीका लगाने को इतना अधिक तूल नहीं देना चाहिए.'

वहीं आसनसोल नगर निगम के नागरिक प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने कहा है, हम मामले की जांच करेंगे. अगर उसने किसी को कोविड वैक्सीन दी है तो उसे (तबस्सुम आरा) जिम्मेदार ठहराया जाएगा.

आसनसोल (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्द्धमान जिले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की एक नेता ने टीकाकरण शिविर में शनिवार को एक महिला को कोविड-19 का टीका लगाया, जिससे विवाद खड़ा हो गया. मामले में आसनसोल नगर निगम ने कहा है कि मामले की जांच करने के बाद यदि किसी ने कोविड वैक्सीन दी है तो उसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा.

घटना कुल्टी के सीतारामपुर गांव की है. आसनसोल नगर निगम (AMC) की पूर्व उप महापौर तबस्सुम आरा ने एक स्वास्थ्यकर्मी से टीके वाली सिरिंज लेकर रुबिया महतो को सुई लगा दी. बाद में संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर आरा ने कहा कि उन्होंने टीकाकरण शिविर में ऐसा कुछ नहीं किया. टीके देने का वीडियो वायरल होने के बाद आरा ने कहा कि वह टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैलाने में सहयोग दे रही थीं.

आरा ने कहा, 'लोगों में जागरूकता फैलाने के अलावा मेरा कोई और इरादा नहीं था. मुझे इंसुलिन देने के बारे में अच्छी जानकारी है और कोविड-19 का टीका भी काफी हद तक इसी तरह दिया जाता है.' राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने घटना को लेकर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'हमने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है. उनसे पूछा गया है कि एक गैर-चिकित्सकीय व्यक्ति को टीका देने की अनुमति कैसे दी गयी. यह एक दंडनीय अपराध है.'

ये भी पढ़ें - राहतभरी खबर: जाइडस कैडिला की कोविड वैक्सीन का ट्रायल पूरा, इमरजेंसी यूज के लिए किया आवेदन
सत्तारूढ़ टीएमसी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि राज्य सरकार का अपने प्रशासकों पर कोई नियंत्रण नहीं है. आसनसोल के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद सुप्रियो ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'एएमसी के प्रशासनिक निकाय की सदस्य और टीएमसी की नेता तबस्सुम आरा ने खुद लोगों को टीका लगाया है और सैकड़ों लोगों की जान जोखिम में डाली है. क्या उनका राजनीतिक जुड़ाव उन्हें कड़ी सजा से बचाएगा?' प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी इस घटना को लेकर टीएमसी पर निशाना साधा.

वहीं, राज्यसभा में टीएमसी के उपनेता सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि जिला प्रशासन मामले की जांच कर रहा है. उन्होंने कहा, 'हालांकि, हमारे देश में बिना औपचारिक चिकित्सा शिक्षा के झोलाछाप डॉक्टरों को चिकित्सकीय जिम्मेदारी निभाने की अनुमति है और उस संदर्भ में जागरूकता पैदा करने के लिए किसी व्यक्ति द्वारा टीका लगाने को इतना अधिक तूल नहीं देना चाहिए.'

वहीं आसनसोल नगर निगम के नागरिक प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने कहा है, हम मामले की जांच करेंगे. अगर उसने किसी को कोविड वैक्सीन दी है तो उसे (तबस्सुम आरा) जिम्मेदार ठहराया जाएगा.

Last Updated : Jul 4, 2021, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.