ETV Bharat / bharat

TMC का रोड शो जारी, ममता ने कहा-भारत में क्रमिक आधार पर चार राजधानियां होनी चाहिए - नेताजी सुभाष चंद्र बोस

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी श्याम बाजार से रेड रोड तक मार्च का नेतृत्व कर रही हैं. ममता ने कहा कि भारत में क्रमिक आधार पर चार राजधानियां होनी चाहिए.

ममता बनर्जी
ममता बनर्जी
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 3:32 PM IST

कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी श्याम बाजार से रेड रोड तक मार्च का नेतृत्व कर रही है. इस दौरान ममता ने कहा कि भारत में क्रमिक आधार पर चार राजधानियां होनी चाहिए.

बता दें नेताजी की 125वीं जयंती है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पश्चिम बंगाल में कई कार्यक्रम हो रहे हैं. पीएम मोदी जहां केंद्र सरकार के पराक्रम दिवस में शामिल होने जा रहे हैं, वहीं ममता बनर्जी इस दिन को देशनायक दिवस के रूप में मना रही हैं. ममता बनर्जी ने श्याम बाजार से रेड रोड तक 9 किलोमीटर लंबा रोड शो आयोजित किया. इस रोड शो में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी है.

रोड शो में उमड़ी जनसभा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इस जनसभा में अपार भीड़ उमड़ी है. श्याम बाजार में टीएमसी कार्यकर्ताओं समेत अन्य लोगों ने शंखनाद की ध्वनि के साथ रोड शो की शुरुआत की. बता दें कि सुभाष चंद्र बोस का जन्म दिन में लगभग 12 बजे के करीब हुआ था. इसलिए टीएमसी का कार्यक्रम ठीक इसी समय पर हो रहा है.

देशनायक सुभाष चंद्र बोस को उनकी 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि नेताजी एक सच्चे नायक थे और सभी लोगों की एकता में विश्वास रखते थे.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा हम देश नायक दिवस दिबस के तौर पर इस दिन को मना रहे हैं. वह लोगों की अखंडता पर यकीन रखते थे. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य भर में एक कमेटी का गठन किया है ताकि 23 जनवरी, 2022 तक इस दिन का जश्न मनाया जा सके.
मुख्यमंत्री ने कहा राजारहाट में आजाद हिंद फौज के नाम से एक स्मारक का निर्माण किया जाएगा.

नेताजी के नाम से एक विश्वविद्यालय की भी स्थापना की जाएगी, जो पूरी तरह से राज्य द्वारा वित्तपोषित होगा और विदेशी विश्वविद्यालयों संग इसका करार भी होगा. ममता बनर्जी ने बताया कि आज के दिन एक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया है. कोलकाता में इस साल गणतंत्र दिवस की परेड भी नेताजी को समर्पित की जाएगी. संबोधन के दौरान ममता ने देश में चार राजधानियों की वकालत की. उन्होंने कहा कि भारत में क्रमिक आधार पर चार राजधानियां होनी चाहिए.

कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी श्याम बाजार से रेड रोड तक मार्च का नेतृत्व कर रही है. इस दौरान ममता ने कहा कि भारत में क्रमिक आधार पर चार राजधानियां होनी चाहिए.

बता दें नेताजी की 125वीं जयंती है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पश्चिम बंगाल में कई कार्यक्रम हो रहे हैं. पीएम मोदी जहां केंद्र सरकार के पराक्रम दिवस में शामिल होने जा रहे हैं, वहीं ममता बनर्जी इस दिन को देशनायक दिवस के रूप में मना रही हैं. ममता बनर्जी ने श्याम बाजार से रेड रोड तक 9 किलोमीटर लंबा रोड शो आयोजित किया. इस रोड शो में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी है.

रोड शो में उमड़ी जनसभा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इस जनसभा में अपार भीड़ उमड़ी है. श्याम बाजार में टीएमसी कार्यकर्ताओं समेत अन्य लोगों ने शंखनाद की ध्वनि के साथ रोड शो की शुरुआत की. बता दें कि सुभाष चंद्र बोस का जन्म दिन में लगभग 12 बजे के करीब हुआ था. इसलिए टीएमसी का कार्यक्रम ठीक इसी समय पर हो रहा है.

देशनायक सुभाष चंद्र बोस को उनकी 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि नेताजी एक सच्चे नायक थे और सभी लोगों की एकता में विश्वास रखते थे.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा हम देश नायक दिवस दिबस के तौर पर इस दिन को मना रहे हैं. वह लोगों की अखंडता पर यकीन रखते थे. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य भर में एक कमेटी का गठन किया है ताकि 23 जनवरी, 2022 तक इस दिन का जश्न मनाया जा सके.
मुख्यमंत्री ने कहा राजारहाट में आजाद हिंद फौज के नाम से एक स्मारक का निर्माण किया जाएगा.

नेताजी के नाम से एक विश्वविद्यालय की भी स्थापना की जाएगी, जो पूरी तरह से राज्य द्वारा वित्तपोषित होगा और विदेशी विश्वविद्यालयों संग इसका करार भी होगा. ममता बनर्जी ने बताया कि आज के दिन एक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया है. कोलकाता में इस साल गणतंत्र दिवस की परेड भी नेताजी को समर्पित की जाएगी. संबोधन के दौरान ममता ने देश में चार राजधानियों की वकालत की. उन्होंने कहा कि भारत में क्रमिक आधार पर चार राजधानियां होनी चाहिए.

Last Updated : Jan 23, 2021, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.