नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र (parliament winter session) का आज पांचवां दिन है. लोक सभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा सांसद डॉ. सुकांत मजूमदार (Dr Sukanta Majumdar) ने बताया कि आज पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसद पीएम मोदी से मुलाकात (PM Narendra Modi West Bengal BJP MPs meeting) करेंगे.
बता दें कि डॉ. सुकांत मजूमदार पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई के अध्यक्ष (West Bengal BJP President Sukanta Majumdar) भी हैं. उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात के संबंध में बताया कि पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसद नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) नियमों को लागू करने के मामले को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें- बीजेपी की मुखबिर हैं ममता, उन्हें देश से ज्यादा भतीजे की चिंता : अधीर
मजूमदार ने संसद परिसर में मीडिया से कहा कि पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसद पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान प्रदेश के हालात और राज्य के विकास जैसे मुद्दों पर भी बात करेंगे.