कोलकाता : साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने जिलास्तर पर संगठन में बड़ा फेरबदल (Bengal BJP organizational change) किया है. पार्टी का जिला संगठन एक लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है और इस तरह पश्चिम बंगाल में भाजपा के 42 संगठनात्मक जिले हैं.
हाल ही में हुए कोलकाता नगर निगम चुनाव (KMC Polls) में भाजपा को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद पार्टी ने दक्षिण कोलकाता और उत्तरी कोलकाता में संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों को हटा दिया है.
42 संगठनात्मक जिलों में से, केवल छह के मौजूदा अध्यक्षों को बरकरार रखा गया है, जबकि 36 जिलों के अध्यक्षों को हटा दिया गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बताया कि नई जिला समितियों में पुराने और नए चेहरों का बेहतरीन मेल है.
पश्चिम बंगाल में पहले भाजपा के 39 संगठनात्मक जिले थे. अब यह संख्या बढ़कर 42 हो गई है.
भाजपा सूत्रों ने कहा कि हाल ही में संपन्न कोलकाता नगर निगम चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद दक्षिण कोलकाता और उत्तरी कोलकाता में संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों को हटा दिया गया है, जहां भाजपा पार्षदों की कुल संख्या सात से घटकर तीन हो गई है. कल्याण चौबे को उत्तरी कोलकाता और संघमित्रा चौधरी को दक्षिण कोलकाता का नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है.
यह भी पढ़ें- KMC चुनाव : ममता बोलीं- यह है राष्ट्रीय राजनीति की जीत