कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज गृह मंत्री अमित शाह एक रैली को संबोधित कर रहे हैं.
मेदिनीपुर में शाह ने कहा कि हमने तय किया है कि हम यहां ऐसी सरकार लाएंगे, जिसके रहते बंगाल के युवा को बंगाल के बाहर रोजगार के लिए नहीं जाना पड़ेगा. ये जो तुष्टिकरण और घुसपैठ हो रही है, उसको भी रोकने का काम भाजपा की सरकार करेगी.
अमित शाह ने कहा कि यहां हर काम के लिए कटमनी देना पड़ता है, टोलाबाजी हो रही है. ममता दीदी कहती हैं कि 500 रुपये ही तो लिए उसमें क्या हुआ!
मेदिनीपुर में शाह ने कहा कि मैं आज बंगाल के इस कोने में एग्रा की इस धरती पर आपको बताने आया हूं, 37 साल तक आपने कम्युनिस्टों की सरकार चुनी और फिर आपने दीदी की सरकार चुनी, लेकिन इसने बंगाल का भला नहीं किया.