ETV Bharat / bharat

Weekly Horoscope : राशि के अनुसार विस्तार में जानिए अपना साप्ताहिक राशिफल - Weekly rashifal 12 March

मार्च महीने का दूसरा-तीसरा सप्ताह कैसा बीतेगा, बताएंगे आपको राशि अनुसार.इस हफ्ते आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा, जानेंगे Etv Bharat के इस साप्ताहिक राशिफल में Weekly rashifal 12 March 2023 to 18 March 2023 . Saptahik Rashifal .

Weekly rashifal 12 March 2023 to 18 March 2023 . Saptahik Rashifal
साप्ताहिक राशिभविष्य
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 12:30 AM IST

मेष राशि: इस सप्ताह आप किसी बात को लेकर काफी चिंतित नजर आएंगे. प्रेम संबंधों के लिए समय कमजोर है, इसलिए ज्यादा इमोशनल न होकर प्रैक्टिकल अप्रोच रखें. अपने प्रिय को भी पूरा स्पेस दें, ताकि वे अपने मन की बातें आपसे शेयर कर सकें और टेंशन मुक्त हो सकें. आपके जीवनसाथी की सेहत बिगड़ सकती है और वे बीमार पड़ सकते हैं. इस कारण मैरिड लाइफ में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. विद्यार्थियों की बात करें अभी उनके ऊपर पढ़ाई का प्रेशर रहेगा. ऐसे में उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ेगी.

नौकरी में आपको अच्छा वेतन मिलने के योग बन रहे हैं. इससे आपकी सैलरी में वृद्धि होने की संभावना बनेगी. यदि आप बिजनेस करते हैं, तो आपको पूर्व में किए गए प्रयासों का लाभ मिलेगा. किसी फीमेल फ्रेंड की वजह से आपके बिजनेस में लाभ की स्थिति बनेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आप अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी पजेसिव हो जाएंगे. किसी नई एक्सरसाइज या एरोबिक्स का सहारा ले सकते हैं. यात्रा के लिए सप्ताह का तीसरा और चौथा दिन ज्यादा अनुकूल रहेगा.

वृषभ राशि:
इस सप्ताह आप काफी उधेड़बुन में नजर आएंगे. वैसे विवाहितों का गृहस्थ जीवन मजबूत बनेगा और एक-दूसरे से नजदीकी बढ़ेगी. लव लाइफ के लिए समय और अच्छा होगा. आपके संबंधों में निकटता आएगी और आप लव लाइफ को एंजॉय करेंगे. कुछ नई परेशानियां आपका इंतजार कर रही हैं, जिनसे सामना करने के लिए आपको तैयार रहने की जरूरत है. नौकरी में भी उतार-चढ़ाव आएंगे, जो आपके काम करने के तरीके को बदल देंगे.

बिजनेस में सफलता मिलेगी. आप कोई ऐसा कर्ज ले सकते हैं, जिसे चुकाने में आपको समस्या हो सकती है, इसलिए बेहद सावधानी से और जरूरत के मुताबिक ही कर्ज लें. नौकरी को लेकर थोड़े चिंतित भी होंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. आपको पढ़ाई में और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें अभी आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. हालांकि, किसी तरह की कोई बड़ी शारीरिक समस्या नजर नहीं आती. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम दो दिन अच्छे रहेंगे.

मिथुन राशि:
यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. आप अपनी लव लाइफ को लेकर काफी एक्टिव होंगे. आपकी लव लाइफ में जो नीरसता बनी हुई है, उसे दूर करने के लिए कुछ नया करेंगे. अभी आप अपने प्रिय को रोमांटिक फील कराएंगे, इससे आपके बीच की दूरी कम होगी और निकटता बढ़ेगी. विवाहितों का जीवन भी खुशियों से भरा रहेगा. आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. इससे आपका गृहस्थ जीवन और भी अच्छा बनेगा.

नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा है. कार्यक्षेत्र में अपने बॉस को इंप्रेस करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. बिजनेस कर रहे लोगों को भी अपने काम में अच्छी स्थिति नजर आएगी. आपकी मेहनत सफल होगी, जिससे आपके बिजनेस का विस्तार होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो उनका पढ़ाई में मन लगेगा. वे अपनी पढ़ाई में काफी इंट्रेस्ट दिखाएंगे, जिसके अच्छे नतीजे मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी हेल्थ थोड़ी कमजोर हो सकती है. बैक पेन के कारण आपको ज्यादा परेशानी हो सकती है. यात्रा के लिए सप्ताह ज्यादा अनुकूल नहीं है, इसलिए यात्रा न करने की कोशिश करें.

कर्क राशि:
यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. विवाहितों को अपने गृहस्थ जीवन से थोड़ी परेशानी होगी. ऐसी स्थिति में जीवनसाथी का सपोर्ट आपको खुश रख सकता है. लव लाइफ के लिए भी यह अच्छा रहेगा. आपके बीच इंटेंसिटी बढ़ेगी और आप दोनों रिलेशनशिप को लेकर पजेसिव होंगे. सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने परिवारिक जीवन में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है. घर में लोगों के बीच कहासुनी हो सकती है. इसका असर आपके काम पर भी पड़ेगा. इसलिए सावधान रहकर काम करें, ताकि काम में कोई गड़बड़ी न होने पाए. अपने साथ काम कर रहे लोगों के साथ अच्छा बर्ताव करें. किसी को भी आपसे शिकायत न हो, इसका ध्यान रखें.

बिजनेस कर रहे लोगों के लिए सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. फिलहाल कोई भी नया निवेश न करें और अपने बिजनेस को चारों तरफ से सिक्योर करने की कोशिश करें. अभी पुरानी योजनाओं को शुरू करने के बारे में विचार कर सकते हैं. इससे आपको फायदा हो सकता है. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह समय सामान्य रहेगा. आपको ज्यादा मेहनत पर ध्यान देना होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी होगी.

सिंह राशि:
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. विवाहितों को गृहस्थ जीवन में तनाव महसूस होगा. जीवनसाथी से आपकी अंडरस्टैंडिंग बिगड़ सकती है. जो लोग लव लाइफ में हैं, उन्हें अपने रिश्ते में खुशी मिलेगी. आप अपने प्रिय के साथ कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. दोस्तों के साथ मौज मस्ती के भी अवसर मिलेंगे. अपने दोस्तों के साथ बेहतर रिलेशन मेंटेन करके रखें. जहां आप नौकरी करते हैं, वहां भी अपने सहकर्मियों के साथ अच्छा बर्ताव करें. इसका फायदा आपको आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा.

बिजनेस कर रहे लोगों को थोड़ा समझदारी से काम लेना होगा. जोश में आकर कोई भी ऐसा काम न करें, जो आपके विरुद्ध उल्टा पड़ जाए. कोर्ट कचहरी के मामलों से सावधान रहें और बिजनेस में भी पारदर्शिता रखें. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उनका पढ़ाई में मन लगेगा. उन्हें अपनी मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह समय आपके लिए अच्छा रहने वाला है. हालांकि, आपको अपने खानपान का ध्यान रखना होगा. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.

कन्या राशि:
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश नजर आएंगे. आपको जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. हालांकि, लव लाइफ के लिए समय थोड़ा कमजोर है, इसलिए कोई बड़ा डिसीजन अभी न लें. अभी आपके खर्चों में तेजी रहेगी. इनकम में भी गति सामान्य रहेगी. आपको अपने धन का भी सदुपयोग करने पर ध्यान देना होगा. किसी को बुरा-भला न कहें, इससे पारिवारिक संबंध खराब हो सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा. प्रयास करने से ही आपको सफलता मिलेगी. किसी दूसरे डिपार्टमेंट में आपका ट्रांसफर किया जा सकता है.

आपके काम-बिजनेस में जो एक लाभ की स्थिति चली आ रही थी अब उसमें थोड़ी कमी आएगी. इसके बावजूद आप अपने काम को एंजॉय करेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में कुछ परेशानी आएगी. इसके लिए आपको किसी मेंटर की जरूरत पड़ेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह सप्ताह थोड़ा कमजोर रहने वाला है. इसलिए अपने खानपान पर ध्यान दें. जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि सेहत बिगड़ सकती है.

तुला राशि:
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. विवाहितों को अपने गृहस्थ जीवन में प्यार और रोमांस का अहसास होगा. इससे आपके रिश्ते में पिछले कुछ समय से चली आ रही समस्याएं दूर होंगी. हो सकता है कि अभी आप किसी बाहरी व्यक्ति के प्रेम में भी पड़ जाएं, उससे बचने की कोशिश करें, अन्यथा दांपत्य जीवन में चुनौतियां बढ़ेंगी. जीवनसाथी से अच्छी ट्यूनिंग बनाकर रखें. लव लाइफ के लिए समय ठीक-ठाक रहेगा. अगर आप अपने प्रिय से शादी की बात करना चाहते हैं तो अभी थोड़ा इंतजार करें. अभी समय ज्यादा अनुकूल नहीं है.

नौकरी में स्थितियां उतार-चढ़ाव से भरी रहेंगी. ऐसे में अभी नौकरी पर फोकस करें. काम को अच्छा करने की कोशिश करें, अन्यथा नौकरी बदल सकती है अर्थात नौकरी जाने के योग भी बन सकते हैं और दूसरी नौकरी खोजने की स्थिति बनेगी. बिजनेस के लिए समय काफी बेहतर रहेगा. आपको किसी दोस्त की सपोर्ट मिलेगी, जिससे बिजनेस में सफलता मिलेगी. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी स्थिति आपके पक्ष में रहेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो किसी छोटी-मोटी समस्या से आपको परेशानी हो सकती है. हालांकि, समय रहते उपचार कराने से आपको इससे निजात मिल सकती है. यात्रा के लिए सप्ताह अनुकूल है.

वृश्चिक राशि:
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा. पारिवारिक समस्याएं मन को चिंतित करेंगी और आप थोड़े से व्याकुल रहेंगे. सप्ताह की शुरुआत में हल्के-फुल्के खर्चे होंगे, उसके बाद स्थिति नियंत्रण में रहेगी. अभी आपकी इनकम बढ़ सकती है. कहीं आपका पैसा फंसा हुआ था, तो वह भी वापस मिल सकता है. आपका बैंक लोन या कोई अन्य कर्ज है, तो उसे चुकाने में आप पूरी तरह से सफल हो सकते हैं.

अभी आपको नौकरी पर ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी. फोकस कम होने की वजह से नौकरी में दिक्कत आ सकती है. इससे काम में गड़बड़ी होने की संभावना बढ़ेगी. बिजनेस के लिए समय अच्छा है. अपने काम पर पूरा ध्यान देकर उसे और अच्छी तरह करने की कोशिश करें, ताकि यह समय आपके लिए अच्छा हो जाए. विद्यार्थियों की बात करें तो वे पढ़ाई में अच्छा परफॉर्म करेंगे. फाइनेंस और फाइन आर्ट के विद्यार्थियों को ज्यादा अनुकूल परिणाम हासिल होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह समय सामान्य रहने वाला है. किसी बड़ी शारीरिक समस्या की संभावना नजर नहीं आती. यात्रा करने के लिए सप्ताह के अंतिम दो दिन अच्छे रहने वाले हैं.

धनु राशि:
यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश नजर आएंगे, लेकिन जीवन साथी से अहं का टकराव हो सकता है. संभल कर रहें. प्रेम संबंधों के लिए यह समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण समय रहेगा. एक-दूसरे के बीच गलतफहमी पनप सकती है, जिसे दूर करना भी आपकी जिम्मेदारी होगी. नौकरीपेशा लोगों को अपने सहकर्मियों से परेशानी उठानी पड़ सकती है. वे आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर सकते हैं और आपके काम में भी गड़बड़ी कर सकते हैं, इसका ध्यान रखें. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी वे पढ़ाई में अच्छा परफॉर्म करेंगे. कंपटीशन में भी सक्सेस मिलने की अच्छी संभावना बनेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. कंधे और जोड़ों के दर्द परेशान कर सकते हैं. यात्रा के लिए सप्ताह के शुरुआती दो दिन अच्छे रहेंगे.

मकर राशि:
यह सप्ताह आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन को एंजॉय करने की कोशिश करेंगे. हालांकि, पारिवारिक जीवन की समस्याएं आपके आड़े आ सकती हैं. लव लाइफ बिता रहे लोगों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा. अभी आपको दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने का अवसर मिलेगा. इस सप्ताह आप कोई गैजेट खरीद सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को काम में ध्यान रखना होगा. लापरवाही के कारण आपको वॉर्निंग मिल सकती है, इसलिए सावधानी रखें.

बिजनेस कर रहे लोगों के लिए समय अच्छा है, लेकिन गवर्नमेंट के विरुद्ध जाकर कुछ काम करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. विद्यार्थियों की बात करें तो वे पढ़ाई करना चाहेंगे. अभी वे पढ़ाई पर अपना फोकस करने में कामयाब हो सकते हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है. अगर आपने अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखा, तो आप बड़ी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं, इसलिए सावधान रहें और अच्छा भोजन करें. इसके साथ ही साथ व्यायाम पर भी ध्यान दें. यात्रा करने के लिए सप्ताह की शुरुआत अनुकूल है.

कुंभ राशि:
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन को बचाने की पूरी कोशिश करेंगे. परेशानियों को दूर करने के लिए वे वास्तु उपाय अपना सकते हैं. लव लाइफ के लिए समय अच्छा रहेगा. आप अपने प्रिय के साथ खूब बातचीत करेंगे और एक-दूसरे से अपनी व्यक्तिगत परेशानियां भी शेयर करेंगे. एक-दूसरे की मदद करने से आपका रिश्ता मजबूत होगा. अभी आपको भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे काम में सफलता मिलेगी. आप अपने काम को काफी जल्दी-जल्दी निपटाने की कोशिश करेंगे. किसी लंबी यात्रा पर भी जा सकते हैं.

नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा है. हालांकि, आपको मेहनत करने की जरूरत होगी. बिजनेस कर रहे लोगों को अपनी मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. आप काफी बढ़ चढ़कर मेहनत करेंगे, जिससे आपकी गिनती अच्छे लोगों में होगी. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पूरी तरह पढ़ाई पर फोकस करना पड़ेगा. कुछ लोगों की संगति आपकी पढ़ाई को बाधित कर सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी समय थोड़ा कमजोर है. खाने-पीने में सावधानी बरतें और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से संपर्क करें. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी है.

मीन राशि:
सप्ताह शुरुआत आपको लिए कुछ कमजोर साबित हो सकती है. हालांकि, सप्ताह की शुरुआत के बाद का समय आपके लिए अच्छा रहेगा. आपको अच्छे लाभ भी मिलेंगे. विवाहितों का गृहस्थ जीवन भी अच्छा रहेगा. साथ में आप कहीं घूमने भी जा सकते हैं. प्रेम संबंधों के लिए भी समय अच्छा रहेगा. नौकरीपेशा लोगों की बात करें तो अभी समय उनके लिए अनुकूल रहेगा और उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. नौकरीपेशा लोग अपने काम से संतुष्ट नज़र आएंगे और उन्हें सफलता मिलेगी.

बिजनेस में आगे बढ़ने के लिए यह समय बेहतर है. अपने प्रयासों को गति दें, ताकि आपका बिजनेस भी गति पकड़ सके. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई पर फोकस करने में थोड़ी परेशानी महसूस होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो सप्ताह की शुरुआत में आपको मानसिक तनाव से बचना होगा, अन्यथा आपकी सेहत बिगड़ सकती है और आप मानसिक झंझावतों में घिर सकते हैं. इसके अलावा शारीरिक कष्ट भी परेशान कर सकते हैं. समय रहते उपचार अवश्य करा लें. यात्रा के लिए सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा. इससे उनकी पढ़ाई बाधित हो सकती है.

(This is an agency copy and has not been edited by ETV Bharat.)

ये भी पढ़ें : वार्षिक राशिफल 2023 : इस साल कर्क-सिंह को मान-सम्मान और कन्या राशि को मिलेगा प्रॉपर्टी का लाभ


ये भी पढ़ें : Varshik Rashifal 2023 : तुला-वृश्चिक को मिलेगा मान-सम्मान प्रॉपर्टी का सुख , तो धनु को कई क्षेत्रों में सफलता

ये भी पढ़ें : वार्षिक राशिफल 2023 : मेष-वृष के लिए मिलाजुला रहेगा आनेवाला साल, तो मिथुन को मिलेगा शनिदेव का साथ

मेष राशि: इस सप्ताह आप किसी बात को लेकर काफी चिंतित नजर आएंगे. प्रेम संबंधों के लिए समय कमजोर है, इसलिए ज्यादा इमोशनल न होकर प्रैक्टिकल अप्रोच रखें. अपने प्रिय को भी पूरा स्पेस दें, ताकि वे अपने मन की बातें आपसे शेयर कर सकें और टेंशन मुक्त हो सकें. आपके जीवनसाथी की सेहत बिगड़ सकती है और वे बीमार पड़ सकते हैं. इस कारण मैरिड लाइफ में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. विद्यार्थियों की बात करें अभी उनके ऊपर पढ़ाई का प्रेशर रहेगा. ऐसे में उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ेगी.

नौकरी में आपको अच्छा वेतन मिलने के योग बन रहे हैं. इससे आपकी सैलरी में वृद्धि होने की संभावना बनेगी. यदि आप बिजनेस करते हैं, तो आपको पूर्व में किए गए प्रयासों का लाभ मिलेगा. किसी फीमेल फ्रेंड की वजह से आपके बिजनेस में लाभ की स्थिति बनेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आप अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी पजेसिव हो जाएंगे. किसी नई एक्सरसाइज या एरोबिक्स का सहारा ले सकते हैं. यात्रा के लिए सप्ताह का तीसरा और चौथा दिन ज्यादा अनुकूल रहेगा.

वृषभ राशि:
इस सप्ताह आप काफी उधेड़बुन में नजर आएंगे. वैसे विवाहितों का गृहस्थ जीवन मजबूत बनेगा और एक-दूसरे से नजदीकी बढ़ेगी. लव लाइफ के लिए समय और अच्छा होगा. आपके संबंधों में निकटता आएगी और आप लव लाइफ को एंजॉय करेंगे. कुछ नई परेशानियां आपका इंतजार कर रही हैं, जिनसे सामना करने के लिए आपको तैयार रहने की जरूरत है. नौकरी में भी उतार-चढ़ाव आएंगे, जो आपके काम करने के तरीके को बदल देंगे.

बिजनेस में सफलता मिलेगी. आप कोई ऐसा कर्ज ले सकते हैं, जिसे चुकाने में आपको समस्या हो सकती है, इसलिए बेहद सावधानी से और जरूरत के मुताबिक ही कर्ज लें. नौकरी को लेकर थोड़े चिंतित भी होंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. आपको पढ़ाई में और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें अभी आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. हालांकि, किसी तरह की कोई बड़ी शारीरिक समस्या नजर नहीं आती. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम दो दिन अच्छे रहेंगे.

मिथुन राशि:
यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. आप अपनी लव लाइफ को लेकर काफी एक्टिव होंगे. आपकी लव लाइफ में जो नीरसता बनी हुई है, उसे दूर करने के लिए कुछ नया करेंगे. अभी आप अपने प्रिय को रोमांटिक फील कराएंगे, इससे आपके बीच की दूरी कम होगी और निकटता बढ़ेगी. विवाहितों का जीवन भी खुशियों से भरा रहेगा. आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. इससे आपका गृहस्थ जीवन और भी अच्छा बनेगा.

नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा है. कार्यक्षेत्र में अपने बॉस को इंप्रेस करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. बिजनेस कर रहे लोगों को भी अपने काम में अच्छी स्थिति नजर आएगी. आपकी मेहनत सफल होगी, जिससे आपके बिजनेस का विस्तार होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो उनका पढ़ाई में मन लगेगा. वे अपनी पढ़ाई में काफी इंट्रेस्ट दिखाएंगे, जिसके अच्छे नतीजे मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी हेल्थ थोड़ी कमजोर हो सकती है. बैक पेन के कारण आपको ज्यादा परेशानी हो सकती है. यात्रा के लिए सप्ताह ज्यादा अनुकूल नहीं है, इसलिए यात्रा न करने की कोशिश करें.

कर्क राशि:
यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. विवाहितों को अपने गृहस्थ जीवन से थोड़ी परेशानी होगी. ऐसी स्थिति में जीवनसाथी का सपोर्ट आपको खुश रख सकता है. लव लाइफ के लिए भी यह अच्छा रहेगा. आपके बीच इंटेंसिटी बढ़ेगी और आप दोनों रिलेशनशिप को लेकर पजेसिव होंगे. सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने परिवारिक जीवन में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है. घर में लोगों के बीच कहासुनी हो सकती है. इसका असर आपके काम पर भी पड़ेगा. इसलिए सावधान रहकर काम करें, ताकि काम में कोई गड़बड़ी न होने पाए. अपने साथ काम कर रहे लोगों के साथ अच्छा बर्ताव करें. किसी को भी आपसे शिकायत न हो, इसका ध्यान रखें.

बिजनेस कर रहे लोगों के लिए सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. फिलहाल कोई भी नया निवेश न करें और अपने बिजनेस को चारों तरफ से सिक्योर करने की कोशिश करें. अभी पुरानी योजनाओं को शुरू करने के बारे में विचार कर सकते हैं. इससे आपको फायदा हो सकता है. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह समय सामान्य रहेगा. आपको ज्यादा मेहनत पर ध्यान देना होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी होगी.

सिंह राशि:
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. विवाहितों को गृहस्थ जीवन में तनाव महसूस होगा. जीवनसाथी से आपकी अंडरस्टैंडिंग बिगड़ सकती है. जो लोग लव लाइफ में हैं, उन्हें अपने रिश्ते में खुशी मिलेगी. आप अपने प्रिय के साथ कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. दोस्तों के साथ मौज मस्ती के भी अवसर मिलेंगे. अपने दोस्तों के साथ बेहतर रिलेशन मेंटेन करके रखें. जहां आप नौकरी करते हैं, वहां भी अपने सहकर्मियों के साथ अच्छा बर्ताव करें. इसका फायदा आपको आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा.

बिजनेस कर रहे लोगों को थोड़ा समझदारी से काम लेना होगा. जोश में आकर कोई भी ऐसा काम न करें, जो आपके विरुद्ध उल्टा पड़ जाए. कोर्ट कचहरी के मामलों से सावधान रहें और बिजनेस में भी पारदर्शिता रखें. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उनका पढ़ाई में मन लगेगा. उन्हें अपनी मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह समय आपके लिए अच्छा रहने वाला है. हालांकि, आपको अपने खानपान का ध्यान रखना होगा. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.

कन्या राशि:
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश नजर आएंगे. आपको जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. हालांकि, लव लाइफ के लिए समय थोड़ा कमजोर है, इसलिए कोई बड़ा डिसीजन अभी न लें. अभी आपके खर्चों में तेजी रहेगी. इनकम में भी गति सामान्य रहेगी. आपको अपने धन का भी सदुपयोग करने पर ध्यान देना होगा. किसी को बुरा-भला न कहें, इससे पारिवारिक संबंध खराब हो सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा. प्रयास करने से ही आपको सफलता मिलेगी. किसी दूसरे डिपार्टमेंट में आपका ट्रांसफर किया जा सकता है.

आपके काम-बिजनेस में जो एक लाभ की स्थिति चली आ रही थी अब उसमें थोड़ी कमी आएगी. इसके बावजूद आप अपने काम को एंजॉय करेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में कुछ परेशानी आएगी. इसके लिए आपको किसी मेंटर की जरूरत पड़ेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह सप्ताह थोड़ा कमजोर रहने वाला है. इसलिए अपने खानपान पर ध्यान दें. जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि सेहत बिगड़ सकती है.

तुला राशि:
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. विवाहितों को अपने गृहस्थ जीवन में प्यार और रोमांस का अहसास होगा. इससे आपके रिश्ते में पिछले कुछ समय से चली आ रही समस्याएं दूर होंगी. हो सकता है कि अभी आप किसी बाहरी व्यक्ति के प्रेम में भी पड़ जाएं, उससे बचने की कोशिश करें, अन्यथा दांपत्य जीवन में चुनौतियां बढ़ेंगी. जीवनसाथी से अच्छी ट्यूनिंग बनाकर रखें. लव लाइफ के लिए समय ठीक-ठाक रहेगा. अगर आप अपने प्रिय से शादी की बात करना चाहते हैं तो अभी थोड़ा इंतजार करें. अभी समय ज्यादा अनुकूल नहीं है.

नौकरी में स्थितियां उतार-चढ़ाव से भरी रहेंगी. ऐसे में अभी नौकरी पर फोकस करें. काम को अच्छा करने की कोशिश करें, अन्यथा नौकरी बदल सकती है अर्थात नौकरी जाने के योग भी बन सकते हैं और दूसरी नौकरी खोजने की स्थिति बनेगी. बिजनेस के लिए समय काफी बेहतर रहेगा. आपको किसी दोस्त की सपोर्ट मिलेगी, जिससे बिजनेस में सफलता मिलेगी. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी स्थिति आपके पक्ष में रहेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो किसी छोटी-मोटी समस्या से आपको परेशानी हो सकती है. हालांकि, समय रहते उपचार कराने से आपको इससे निजात मिल सकती है. यात्रा के लिए सप्ताह अनुकूल है.

वृश्चिक राशि:
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा. पारिवारिक समस्याएं मन को चिंतित करेंगी और आप थोड़े से व्याकुल रहेंगे. सप्ताह की शुरुआत में हल्के-फुल्के खर्चे होंगे, उसके बाद स्थिति नियंत्रण में रहेगी. अभी आपकी इनकम बढ़ सकती है. कहीं आपका पैसा फंसा हुआ था, तो वह भी वापस मिल सकता है. आपका बैंक लोन या कोई अन्य कर्ज है, तो उसे चुकाने में आप पूरी तरह से सफल हो सकते हैं.

अभी आपको नौकरी पर ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी. फोकस कम होने की वजह से नौकरी में दिक्कत आ सकती है. इससे काम में गड़बड़ी होने की संभावना बढ़ेगी. बिजनेस के लिए समय अच्छा है. अपने काम पर पूरा ध्यान देकर उसे और अच्छी तरह करने की कोशिश करें, ताकि यह समय आपके लिए अच्छा हो जाए. विद्यार्थियों की बात करें तो वे पढ़ाई में अच्छा परफॉर्म करेंगे. फाइनेंस और फाइन आर्ट के विद्यार्थियों को ज्यादा अनुकूल परिणाम हासिल होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह समय सामान्य रहने वाला है. किसी बड़ी शारीरिक समस्या की संभावना नजर नहीं आती. यात्रा करने के लिए सप्ताह के अंतिम दो दिन अच्छे रहने वाले हैं.

धनु राशि:
यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश नजर आएंगे, लेकिन जीवन साथी से अहं का टकराव हो सकता है. संभल कर रहें. प्रेम संबंधों के लिए यह समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण समय रहेगा. एक-दूसरे के बीच गलतफहमी पनप सकती है, जिसे दूर करना भी आपकी जिम्मेदारी होगी. नौकरीपेशा लोगों को अपने सहकर्मियों से परेशानी उठानी पड़ सकती है. वे आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर सकते हैं और आपके काम में भी गड़बड़ी कर सकते हैं, इसका ध्यान रखें. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी वे पढ़ाई में अच्छा परफॉर्म करेंगे. कंपटीशन में भी सक्सेस मिलने की अच्छी संभावना बनेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. कंधे और जोड़ों के दर्द परेशान कर सकते हैं. यात्रा के लिए सप्ताह के शुरुआती दो दिन अच्छे रहेंगे.

मकर राशि:
यह सप्ताह आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन को एंजॉय करने की कोशिश करेंगे. हालांकि, पारिवारिक जीवन की समस्याएं आपके आड़े आ सकती हैं. लव लाइफ बिता रहे लोगों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा. अभी आपको दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने का अवसर मिलेगा. इस सप्ताह आप कोई गैजेट खरीद सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को काम में ध्यान रखना होगा. लापरवाही के कारण आपको वॉर्निंग मिल सकती है, इसलिए सावधानी रखें.

बिजनेस कर रहे लोगों के लिए समय अच्छा है, लेकिन गवर्नमेंट के विरुद्ध जाकर कुछ काम करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. विद्यार्थियों की बात करें तो वे पढ़ाई करना चाहेंगे. अभी वे पढ़ाई पर अपना फोकस करने में कामयाब हो सकते हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है. अगर आपने अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखा, तो आप बड़ी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं, इसलिए सावधान रहें और अच्छा भोजन करें. इसके साथ ही साथ व्यायाम पर भी ध्यान दें. यात्रा करने के लिए सप्ताह की शुरुआत अनुकूल है.

कुंभ राशि:
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन को बचाने की पूरी कोशिश करेंगे. परेशानियों को दूर करने के लिए वे वास्तु उपाय अपना सकते हैं. लव लाइफ के लिए समय अच्छा रहेगा. आप अपने प्रिय के साथ खूब बातचीत करेंगे और एक-दूसरे से अपनी व्यक्तिगत परेशानियां भी शेयर करेंगे. एक-दूसरे की मदद करने से आपका रिश्ता मजबूत होगा. अभी आपको भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे काम में सफलता मिलेगी. आप अपने काम को काफी जल्दी-जल्दी निपटाने की कोशिश करेंगे. किसी लंबी यात्रा पर भी जा सकते हैं.

नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा है. हालांकि, आपको मेहनत करने की जरूरत होगी. बिजनेस कर रहे लोगों को अपनी मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. आप काफी बढ़ चढ़कर मेहनत करेंगे, जिससे आपकी गिनती अच्छे लोगों में होगी. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पूरी तरह पढ़ाई पर फोकस करना पड़ेगा. कुछ लोगों की संगति आपकी पढ़ाई को बाधित कर सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी समय थोड़ा कमजोर है. खाने-पीने में सावधानी बरतें और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से संपर्क करें. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी है.

मीन राशि:
सप्ताह शुरुआत आपको लिए कुछ कमजोर साबित हो सकती है. हालांकि, सप्ताह की शुरुआत के बाद का समय आपके लिए अच्छा रहेगा. आपको अच्छे लाभ भी मिलेंगे. विवाहितों का गृहस्थ जीवन भी अच्छा रहेगा. साथ में आप कहीं घूमने भी जा सकते हैं. प्रेम संबंधों के लिए भी समय अच्छा रहेगा. नौकरीपेशा लोगों की बात करें तो अभी समय उनके लिए अनुकूल रहेगा और उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. नौकरीपेशा लोग अपने काम से संतुष्ट नज़र आएंगे और उन्हें सफलता मिलेगी.

बिजनेस में आगे बढ़ने के लिए यह समय बेहतर है. अपने प्रयासों को गति दें, ताकि आपका बिजनेस भी गति पकड़ सके. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई पर फोकस करने में थोड़ी परेशानी महसूस होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो सप्ताह की शुरुआत में आपको मानसिक तनाव से बचना होगा, अन्यथा आपकी सेहत बिगड़ सकती है और आप मानसिक झंझावतों में घिर सकते हैं. इसके अलावा शारीरिक कष्ट भी परेशान कर सकते हैं. समय रहते उपचार अवश्य करा लें. यात्रा के लिए सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा. इससे उनकी पढ़ाई बाधित हो सकती है.

(This is an agency copy and has not been edited by ETV Bharat.)

ये भी पढ़ें : वार्षिक राशिफल 2023 : इस साल कर्क-सिंह को मान-सम्मान और कन्या राशि को मिलेगा प्रॉपर्टी का लाभ


ये भी पढ़ें : Varshik Rashifal 2023 : तुला-वृश्चिक को मिलेगा मान-सम्मान प्रॉपर्टी का सुख , तो धनु को कई क्षेत्रों में सफलता

ये भी पढ़ें : वार्षिक राशिफल 2023 : मेष-वृष के लिए मिलाजुला रहेगा आनेवाला साल, तो मिथुन को मिलेगा शनिदेव का साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.