लखनऊ : उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन का विस्तार किया गया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी ने इसकी अवधि बढ़ा दी है. अब शुक्रवार की रात से मंगलवार सुबह सात बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. इसके पहले योगी सरकार ने शुक्रवार रात से सोमवार सुबह सात बजे तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया था.
प्रदेश सरकार ने सप्ताह में तीन दिन लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. अब सभी जनपदों में शनिवार, रविवार और सोमवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे. संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. इस दौरान अस्पताल समेत अन्य जरूरी सेवाएं निर्बाध रूप से चलती रहेंगी.
घर से बाहर निकलने वालों की चेकिंग की जाएगी. जिन लोगों को जरूरी काम होगा, सिर्फ उन्हें ही घर के बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी. लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, इसके लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा. इस दौरान वैक्सीनेशन का कार्य चलता रहेगा.
हालांकि सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन से इनकार किया है, लेकिन तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब इसे धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके और आम जनता को भी परेशानी न हो.
पढ़ें- भारत ने बनाए विश्व में नए रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3.79 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित
दरअसल, बीते मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर सुनवाई करते हुए दो दिनों के लॉकडाउन को नाकाफी बताते हुए कहा था कि सरकार ने अपने विवेक के अनुसार संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए दो दिन का लॉकडाउन लगाया है, साथ ही अन्य पाबंदियां भी लागू की हैं पर संक्रमण के नए मामलों को देखते हुए यह निर्थक ही लग रहा है. ये उपाय नाकाफी प्रतीत होते हैं. लॉकडाउन को मंगलवार सुबह तक बढ़ाने के पीछे हाई कोर्ट की इस टिप्पणी को भी एक वजह माना जा रहा है.
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अब वर्तमान शैक्षिक सत्र के अंत (20 मई 2021) तक बेसिक शिक्षा परिषद के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं को घर से कार्य करने की अनुमति दी गई है.
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि बेसिक शिक्षा मंत्री अब 20 मई तक शिक्षकों को वर्क फ्राम होम की अनुमति दी गई है. प्रदेश में प्रदेश में कक्षा आठ तक के सभी परिषदीय, मान्यता व सहायता प्राप्त विद्यालयों में 20 मई तक शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षा मित्र वर्क फ्राम होम रहकर पढ़ाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि पहले यह अनुमति 30 अप्रैल तक थी, उसे बढ़ाया गया है.