ETV Bharat / bharat

श्रीनगर में इस सीजन की अब तक की सबसे सर्द रात बुधवार को रही - Kashmir

अधिकारियों के मुताबिक, वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर में से एक पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया और यह घाटी का सबसे ठंडा स्थान रहा. पर्यटन स्थल पहलगाम में यह सीजन की अब तक की सबसे सर्द रात भी रही.

coldest night of this season in Srinagar
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 12:55 PM IST

श्रीनगर: कश्मीर में 40 दिन की कड़कड़ाती ठंड की अवधि 'चिल्लई-कलां' शुरू होने के बाद श्रीनगर में इस सीजन की सबसे ठंडी रात बुधवार को दर्ज की गई. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि श्रीनगर में बुधवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान है. इससे पिछली रात शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया था.

पढ़ें: दुनियाभर में कोरोना के नये वेरियंट की दहशत, पीएम मोदी आज करेंगे समीक्षा बैठक

अधिकारियों के मुताबिक, वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर में से एक पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया और यह घाटी का सबसे ठंडा स्थान रहा. पर्यटन स्थल पहलगाम में यह सीजन की अब तक की सबसे सर्द रात भी रही. वहीं, उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में प्रसिद्ध 'स्की-रिसॉर्ट' गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. क्रिसमस के आसपास कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश या हल्की बर्फबारी होने का अनुमान है.

पढ़ें: जेलेंस्की पहुंचे अमेरिका, बाइडेन से की मुलाकात, यूक्रेन को और सैन्य सहायता देगा यूएस

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में 24 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है. वहीं, क्रिसमस के आसपास कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश या हल्की बर्फबारी हो सकती है. चिल्लई-कलां 40 दिनों का एक दौर होता है, जब कश्मीर घाटी शीतलहर की चपेट में आ जाती है और तापमान काफी घट जाता है. इस अवधि में हिमपात की प्रबल संभावना रहती है, खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होती है. चिल्लई-कलां 30 जनवरी को समाप्त होगा. उसके बाद भी कश्मीर घाटी में शीतलहर बनी रहती है और 20 दिनों का 'चिल्लई-खुर्द' और 10 दिनों का 'चिल्लई बच्चा' दौर रहता है.

(पीटीआई-भाषा)

श्रीनगर: कश्मीर में 40 दिन की कड़कड़ाती ठंड की अवधि 'चिल्लई-कलां' शुरू होने के बाद श्रीनगर में इस सीजन की सबसे ठंडी रात बुधवार को दर्ज की गई. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि श्रीनगर में बुधवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान है. इससे पिछली रात शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया था.

पढ़ें: दुनियाभर में कोरोना के नये वेरियंट की दहशत, पीएम मोदी आज करेंगे समीक्षा बैठक

अधिकारियों के मुताबिक, वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर में से एक पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया और यह घाटी का सबसे ठंडा स्थान रहा. पर्यटन स्थल पहलगाम में यह सीजन की अब तक की सबसे सर्द रात भी रही. वहीं, उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में प्रसिद्ध 'स्की-रिसॉर्ट' गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. क्रिसमस के आसपास कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश या हल्की बर्फबारी होने का अनुमान है.

पढ़ें: जेलेंस्की पहुंचे अमेरिका, बाइडेन से की मुलाकात, यूक्रेन को और सैन्य सहायता देगा यूएस

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में 24 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है. वहीं, क्रिसमस के आसपास कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश या हल्की बर्फबारी हो सकती है. चिल्लई-कलां 40 दिनों का एक दौर होता है, जब कश्मीर घाटी शीतलहर की चपेट में आ जाती है और तापमान काफी घट जाता है. इस अवधि में हिमपात की प्रबल संभावना रहती है, खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होती है. चिल्लई-कलां 30 जनवरी को समाप्त होगा. उसके बाद भी कश्मीर घाटी में शीतलहर बनी रहती है और 20 दिनों का 'चिल्लई-खुर्द' और 10 दिनों का 'चिल्लई बच्चा' दौर रहता है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.