ETV Bharat / bharat

Weather update: उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर जारी, कुछ इलाकों में बारिश के आसार - देश में मौसम का हाल

उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभों के चलते कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

weather update today (File photo)
आज के मौसम का अपडेट (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 7:00 AM IST

Updated : Jan 17, 2023, 7:17 AM IST

नई दिल्ली: पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप है. दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों में शीत लहर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार दो पश्चिमी विक्षोभ के चलते 18 से बीच 20 जनवरी के बीच उत्तर पश्चिम भारत में मौसम प्रभावित होने की संभावना है.

इस दौरान उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है. वहीं, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में बारिश के आसार हैं. एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 20 की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों को प्रभावित करने की संभावना है.

वहीं,आज सुबह (17 जनवरी) उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आने की संभावना है. इस तरह 18 जनवरी तक कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने वाला है. 18 जनवरी तक पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा.

अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तरी भारत के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. 18 जनवरी तक राजस्थान, पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई हिस्सों में और उसके बाद 19 जनवरी को पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर से गंभीर शीत लहर की स्थिति की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Daily Rashifal 17 January : कैसा बीतेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का राशिफल

वहीं, 17 से 19 जनवरी के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार में, और 17 से 18 जनवरी 2023 के बीच मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, छिटपुट स्थानों पर पाला पड़ने की संभावना है. साथ ही 17 और 18 जनवरी को मध्य प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी पाला पड़ने की उम्मीद है. रात और सुबह के समय अलग-अलग इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 17 से18 जनवरी के दौरान अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

(एएनआई)

नई दिल्ली: पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप है. दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों में शीत लहर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार दो पश्चिमी विक्षोभ के चलते 18 से बीच 20 जनवरी के बीच उत्तर पश्चिम भारत में मौसम प्रभावित होने की संभावना है.

इस दौरान उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है. वहीं, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में बारिश के आसार हैं. एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 20 की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों को प्रभावित करने की संभावना है.

वहीं,आज सुबह (17 जनवरी) उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आने की संभावना है. इस तरह 18 जनवरी तक कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने वाला है. 18 जनवरी तक पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा.

अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तरी भारत के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. 18 जनवरी तक राजस्थान, पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई हिस्सों में और उसके बाद 19 जनवरी को पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर से गंभीर शीत लहर की स्थिति की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Daily Rashifal 17 January : कैसा बीतेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का राशिफल

वहीं, 17 से 19 जनवरी के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार में, और 17 से 18 जनवरी 2023 के बीच मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, छिटपुट स्थानों पर पाला पड़ने की संभावना है. साथ ही 17 और 18 जनवरी को मध्य प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी पाला पड़ने की उम्मीद है. रात और सुबह के समय अलग-अलग इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 17 से18 जनवरी के दौरान अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

(एएनआई)

Last Updated : Jan 17, 2023, 7:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.