ETV Bharat / bharat

Weather Forecast Today: UP-बिहार समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए देशभर का IMD अपडेट

देशभर में झमाझम बारिश का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज भी दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और पंजाब समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. दक्षिण भारत की बात करें तो तटीय राज्यों में भा मौसम विभाग ने भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

Weather forecast update today
Weather forecast update today
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 8:37 AM IST

नई दिल्ली: देश के लगभग सभी राज्यों में मानसूनी बारिश का दौर जारी है. बारिश के बाद लोगों को जलभराव की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज बिहार, यूपी, ओडिशा, झारखंड और गोवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा देश के पूर्वी राज्यों में भी जोरदार बारिश होनी की संभावना है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही दक्षिण भारत के तटीय राज्यों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार है.

  • Uttarakhand | Badrinath Highway is blocked due to falling of stones from the hill ahead of Baba Ashram Karnprayag: Chamoli Police

    (Pic Source: Twitter handle of Chamoli Police) pic.twitter.com/K2VFWTDvLF

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट: स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभावना है. तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गुजरात क्षेत्र, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. असके अलावा लद्दाख, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, केरल, लक्षद्वीप, आंतरिक कर्नाटक और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश संभव है है.

  • #WATCH | Yesterday night at around 8:40 pm we issued a third warning level. Today, the Godavari water level reached 56 feet at 10:00 pm. We are prepared to overcome the situation even if the Godavari flow comes up to 60 feet. We have already arranged rehabilitation centres and… pic.twitter.com/Gnafa6SkdO

    — ANI (@ANI) July 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देशभर में बारिश: बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में बारिश का दौर जारी रही है. पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश हुई. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, विदर्भ, सौराष्ट्र और कच्छ, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई.

जयपुर सहित कई इलाकों में जलभराव: राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में बीते 24 घंटे से रुक-रुककर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण शनिवार को कई इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई. मौसम विभाग का कहना है कि जयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में जयपुर और दौसा जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश, जबकि राजसमंद, बारां, सीकर, अजमेर, सवाई माधोपुर, भरतपुर व बीकानेर जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में इस अवधि में जयपुर कलेक्ट्रेट में सबसे अधिक 158 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि बीकानेर के नोखा में 84 मिलीमीटर पानी बरसा. जयपुर में शनिवार तड़के से ही बारिश का दौर जारी है, जिससे सीकर रोड और जल महल के आसपास कई इलाके जलमग्न नजर आए. कई और निचले इलाकों तथा सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों को परेशानी हुई. मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में शनिवार को भी मानसून सक्रिय रहने और भारी बारिश होने, जबकि बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बीते रोज बारिश के लिए येलो अलर्ट किया गया था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. आईएमडी ने बताया कि शनिवार सुबह समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में शहर में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में यमुना नदी अभी भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है और शनिवार सुबह दस बजे उसका जलस्तर 205.36 मीटर दर्ज किया गया.

भारी बारिश से तेलंगाना में 18 लोगों की मौत: तेलंगाना में बीते सप्ताह से हुई भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कई हिस्सों में बारिश रुकने से शनिवार को राहत कार्य में तेजी आई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि शनिवार दोपहर तक प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक, बारिश से संबंधित घटनाओं में 18 लोगों की जान चली गई है.

ये भी पढ़ें-

उन्होंने बताया कि शुक्रवार से बारिश कम होने के बावजूद वारंगल के कुछ हिस्सों में जलभराव जारी है. राज्य सरकार ने राहत शिविर स्थापित किए हैं और बारिश प्रभावित क्षेत्रों में बचाव तथा पुनर्वास कार्य तेज कर दिया है. अधिकारी ने बताया कि वारंगल में भद्रकाली टैंक में दरार आ गई और इसे भरने के प्रयास जारी हैं. मंदिरों के शहर भद्राचलम में गोदावरी नदी का जलस्तर शनिवार शाम चार बजे 55.40 फुट था और यहां तीसरी और अंतिम चेतावनी लागू की गयी थी. बाढ़ के मद्देजनर इस जिले के संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को वहां से निकालकर राहत शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है.

भारतीय नौसेना ने 36 मछुआरों को बचाया: नौसेना ने शनिवार को कहा कि उसने बंगाल की खाड़ी में फंसे 36 भारतीय मछुआरों को बचा लिया है. इन मछुआरों को भारतीय नौसैनिक पोत (आईएनएस) खंजर के जरिये सुरक्षित निकाला गया है. नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा, 'बंगाल की खाड़ी में तैनात भारतीय नौसैनिक पोत आईएनएस खंजर ने तमिलनाडु के तट से 130 समुद्री मील दूर फंसे 36 भारतीय मछुआरों को सुरक्षित निकाल लिया है.'
(अतिरिक्त इनपुट एजेंसी)

नई दिल्ली: देश के लगभग सभी राज्यों में मानसूनी बारिश का दौर जारी है. बारिश के बाद लोगों को जलभराव की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज बिहार, यूपी, ओडिशा, झारखंड और गोवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा देश के पूर्वी राज्यों में भी जोरदार बारिश होनी की संभावना है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही दक्षिण भारत के तटीय राज्यों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार है.

  • Uttarakhand | Badrinath Highway is blocked due to falling of stones from the hill ahead of Baba Ashram Karnprayag: Chamoli Police

    (Pic Source: Twitter handle of Chamoli Police) pic.twitter.com/K2VFWTDvLF

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट: स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभावना है. तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गुजरात क्षेत्र, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. असके अलावा लद्दाख, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, केरल, लक्षद्वीप, आंतरिक कर्नाटक और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश संभव है है.

  • #WATCH | Yesterday night at around 8:40 pm we issued a third warning level. Today, the Godavari water level reached 56 feet at 10:00 pm. We are prepared to overcome the situation even if the Godavari flow comes up to 60 feet. We have already arranged rehabilitation centres and… pic.twitter.com/Gnafa6SkdO

    — ANI (@ANI) July 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देशभर में बारिश: बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में बारिश का दौर जारी रही है. पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश हुई. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, विदर्भ, सौराष्ट्र और कच्छ, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई.

जयपुर सहित कई इलाकों में जलभराव: राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में बीते 24 घंटे से रुक-रुककर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण शनिवार को कई इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई. मौसम विभाग का कहना है कि जयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में जयपुर और दौसा जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश, जबकि राजसमंद, बारां, सीकर, अजमेर, सवाई माधोपुर, भरतपुर व बीकानेर जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में इस अवधि में जयपुर कलेक्ट्रेट में सबसे अधिक 158 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि बीकानेर के नोखा में 84 मिलीमीटर पानी बरसा. जयपुर में शनिवार तड़के से ही बारिश का दौर जारी है, जिससे सीकर रोड और जल महल के आसपास कई इलाके जलमग्न नजर आए. कई और निचले इलाकों तथा सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों को परेशानी हुई. मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में शनिवार को भी मानसून सक्रिय रहने और भारी बारिश होने, जबकि बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बीते रोज बारिश के लिए येलो अलर्ट किया गया था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. आईएमडी ने बताया कि शनिवार सुबह समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में शहर में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में यमुना नदी अभी भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है और शनिवार सुबह दस बजे उसका जलस्तर 205.36 मीटर दर्ज किया गया.

भारी बारिश से तेलंगाना में 18 लोगों की मौत: तेलंगाना में बीते सप्ताह से हुई भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कई हिस्सों में बारिश रुकने से शनिवार को राहत कार्य में तेजी आई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि शनिवार दोपहर तक प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक, बारिश से संबंधित घटनाओं में 18 लोगों की जान चली गई है.

ये भी पढ़ें-

उन्होंने बताया कि शुक्रवार से बारिश कम होने के बावजूद वारंगल के कुछ हिस्सों में जलभराव जारी है. राज्य सरकार ने राहत शिविर स्थापित किए हैं और बारिश प्रभावित क्षेत्रों में बचाव तथा पुनर्वास कार्य तेज कर दिया है. अधिकारी ने बताया कि वारंगल में भद्रकाली टैंक में दरार आ गई और इसे भरने के प्रयास जारी हैं. मंदिरों के शहर भद्राचलम में गोदावरी नदी का जलस्तर शनिवार शाम चार बजे 55.40 फुट था और यहां तीसरी और अंतिम चेतावनी लागू की गयी थी. बाढ़ के मद्देजनर इस जिले के संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को वहां से निकालकर राहत शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है.

भारतीय नौसेना ने 36 मछुआरों को बचाया: नौसेना ने शनिवार को कहा कि उसने बंगाल की खाड़ी में फंसे 36 भारतीय मछुआरों को बचा लिया है. इन मछुआरों को भारतीय नौसैनिक पोत (आईएनएस) खंजर के जरिये सुरक्षित निकाला गया है. नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा, 'बंगाल की खाड़ी में तैनात भारतीय नौसैनिक पोत आईएनएस खंजर ने तमिलनाडु के तट से 130 समुद्री मील दूर फंसे 36 भारतीय मछुआरों को सुरक्षित निकाल लिया है.'
(अतिरिक्त इनपुट एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.