ETV Bharat / bharat

Omar Abdullah dares BJP : हम कोई गुप्त बातचीत नहीं कर रहे, चुनाव कराने से डर रही है बीजेपी : उमर अब्दुल्ला - Omar Abdullah dares BJP

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. पूर्व सीएम ने ईटीवी भारत के एक सवाल पर कहा कि वह भाजपा के साथ किसी सीक्रेट बातचीत में शामिल नहीं हैं. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता सौरभ शर्मा की रिपोर्ट. Former CM Jammu Kashmir Omar Abdullah, Omar Abdullah, omar slams bjp, Omar Abdullah dares BJP, omar on Election.

Omar Abdullah dares BJP
उमर अब्दुल्ला
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 5:01 PM IST

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि 'हम भाजपा के साथ कोई गुप्त बातचीत नहीं कर रहे हैं'. साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कराने के मुद्दे पर भगवा पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि लोगों को परेशानी हो रही है, क्योंकि वैध सरकार के उनके अधिकार से लगातार वंचित किया जा रहा है.

कार्यक्रम को संबोधित करते उमर अब्दुल्ला
कार्यक्रम को संबोधित करते उमर अब्दुल्ला

नई दिल्ली में दक्षिण एशिया के विदेशी संवाददाता क्लब (एफसीसी) में 'कश्मीर टुडे' पर एक वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने ईटीवी भारत के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि क्या वह दिल्ली के संपर्क में हैं, उन्होंने जवाब दिया कि हम नहीं हैं भाजपा के साथ किसी भी गुप्त बातचीत में.'

हुर्रियत के भविष्य और मीरवाइज उमर फारूक की भूमिका पर एक अन्य सवाल पर, जिन्हें हाल ही में जामा मस्जिद में उपदेश देने की अनुमति दी गई थी, लेकिन बाद में घर में नजरबंद कर दिया गया था, उमर अब्दुल्ला ने जवाब दिया कि 'श्रीनगर में लोग मीरवाइज साहब की भूमिका जानना चाहते हैं. वह एक बड़े नेता हैं और बहुत प्रभावशाली व्यक्ति हैं. लेकिन हमें नहीं पता कि उनका अगला कदम क्या होगा और लोग इसका इंतजार कर रहे हैं.'

चुनाव पर उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि बीजेपी डर गई है. उन्होंने कहा, 'मैं केवल अनुमान लगा सकता हूं लेकिन एकमात्र निष्कर्ष जो मैं निकाल सकता हूं वह यह है कि भाजपा डरी हुई है कि नतीजे क्या होंगे. वे संसद चुनावों में अपनी संभावनाओं को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं.'

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष अब्दुल्ला ने कहा कि, 'क्योंकि उन्होंने जाकर देश के बाकी हिस्सों को नहीं बल्कि पूरी दुनिया को बता दिया है कि 5 अगस्त 2019 को जो हुआ उससे जम्मू-कश्मीर के लोग खुश हैं. ऐसे में जम्मू-कश्मीर में चुनाव न होने के और क्या कारण हो सकते हैं?'

ये भी पढ़ें

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि 'हम भाजपा के साथ कोई गुप्त बातचीत नहीं कर रहे हैं'. साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कराने के मुद्दे पर भगवा पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि लोगों को परेशानी हो रही है, क्योंकि वैध सरकार के उनके अधिकार से लगातार वंचित किया जा रहा है.

कार्यक्रम को संबोधित करते उमर अब्दुल्ला
कार्यक्रम को संबोधित करते उमर अब्दुल्ला

नई दिल्ली में दक्षिण एशिया के विदेशी संवाददाता क्लब (एफसीसी) में 'कश्मीर टुडे' पर एक वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने ईटीवी भारत के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि क्या वह दिल्ली के संपर्क में हैं, उन्होंने जवाब दिया कि हम नहीं हैं भाजपा के साथ किसी भी गुप्त बातचीत में.'

हुर्रियत के भविष्य और मीरवाइज उमर फारूक की भूमिका पर एक अन्य सवाल पर, जिन्हें हाल ही में जामा मस्जिद में उपदेश देने की अनुमति दी गई थी, लेकिन बाद में घर में नजरबंद कर दिया गया था, उमर अब्दुल्ला ने जवाब दिया कि 'श्रीनगर में लोग मीरवाइज साहब की भूमिका जानना चाहते हैं. वह एक बड़े नेता हैं और बहुत प्रभावशाली व्यक्ति हैं. लेकिन हमें नहीं पता कि उनका अगला कदम क्या होगा और लोग इसका इंतजार कर रहे हैं.'

चुनाव पर उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि बीजेपी डर गई है. उन्होंने कहा, 'मैं केवल अनुमान लगा सकता हूं लेकिन एकमात्र निष्कर्ष जो मैं निकाल सकता हूं वह यह है कि भाजपा डरी हुई है कि नतीजे क्या होंगे. वे संसद चुनावों में अपनी संभावनाओं को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं.'

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष अब्दुल्ला ने कहा कि, 'क्योंकि उन्होंने जाकर देश के बाकी हिस्सों को नहीं बल्कि पूरी दुनिया को बता दिया है कि 5 अगस्त 2019 को जो हुआ उससे जम्मू-कश्मीर के लोग खुश हैं. ऐसे में जम्मू-कश्मीर में चुनाव न होने के और क्या कारण हो सकते हैं?'

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.