नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें दो दिन पहले पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में हुई हिंसा के बारे में अवगत कराया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. बैठक में हुई चर्चा से जुड़े सवाल पर राज्यपाल ने संवाददाताओं से कहा कि सुबह से ठीक पहले के ‘घने अंधेरे’ का वक्त है, जल्द ही ‘उजाला’ होगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्थिति बेहतर होगी.
-
West Bengal Governor C.V. Ananda Bose called upon Union Home Minister Amit Shah in Delhi.
— ANI (@ANI) July 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Pic Source: HMO India) pic.twitter.com/VRAXbItqAF
">West Bengal Governor C.V. Ananda Bose called upon Union Home Minister Amit Shah in Delhi.
— ANI (@ANI) July 10, 2023
(Pic Source: HMO India) pic.twitter.com/VRAXbItqAFWest Bengal Governor C.V. Ananda Bose called upon Union Home Minister Amit Shah in Delhi.
— ANI (@ANI) July 10, 2023
(Pic Source: HMO India) pic.twitter.com/VRAXbItqAF
सूत्रों ने बताया कि बोस ने शाह को राज्य के मौजूदा हालात और हिंसा प्रभावित पंचायत चुनाव के बारे में अवगत कराया. पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 15 लोगों की मौत हो गई थी. बोस ने पश्चिम बंगाल में विभिन्न स्थानों, विशेषकर उत्तर 24 परगना जिले का दौरा किया था और शनिवार को मतदान के दौरान स्थिति का जायजा लिया था. उन्होंने एक घायल व्यक्ति के परिवार से मुलाकात की थी और अस्पताल जाकर घायल का हालचाल जाना था.
शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 61,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर हुए मतदान के दौरान व्यापक हिंसा हुई. हिंसा के दौरान कई स्थानों पर मतपेटियां लूट ली गईं, इनमें आग लगा दी गई या तालाबों में फेंक दी गईं. पश्चिम बंगाल में 19 जिलों के उन करीब 700 मतदान केंद्रों (बूथ) पर पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को पुनर्मतदान हुआ, जहां मतदान अमान्य घोषित कर दिया गया था. हालांकि, कहीं से भी किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
(PTI)
यह भी पढ़ें: