ETV Bharat / bharat

बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा: राज्यपाल बोस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की - पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय में अमित शाह से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कई अहम टिप्पणियां कीं.

bengal panchayat election violence
बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 10:35 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें दो दिन पहले पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में हुई हिंसा के बारे में अवगत कराया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. बैठक में हुई चर्चा से जुड़े सवाल पर राज्यपाल ने संवाददाताओं से कहा कि सुबह से ठीक पहले के ‘घने अंधेरे’ का वक्त है, जल्द ही ‘उजाला’ होगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्थिति बेहतर होगी.

सूत्रों ने बताया कि बोस ने शाह को राज्य के मौजूदा हालात और हिंसा प्रभावित पंचायत चुनाव के बारे में अवगत कराया. पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 15 लोगों की मौत हो गई थी. बोस ने पश्चिम बंगाल में विभिन्न स्थानों, विशेषकर उत्तर 24 परगना जिले का दौरा किया था और शनिवार को मतदान के दौरान स्थिति का जायजा लिया था. उन्होंने एक घायल व्यक्ति के परिवार से मुलाकात की थी और अस्पताल जाकर घायल का हालचाल जाना था.

शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 61,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर हुए मतदान के दौरान व्यापक हिंसा हुई. हिंसा के दौरान कई स्थानों पर मतपेटियां लूट ली गईं, इनमें आग लगा दी गई या तालाबों में फेंक दी गईं. पश्चिम बंगाल में 19 जिलों के उन करीब 700 मतदान केंद्रों (बूथ) पर पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को पुनर्मतदान हुआ, जहां मतदान अमान्य घोषित कर दिया गया था. हालांकि, कहीं से भी किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

(PTI)

यह भी पढ़ें:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें दो दिन पहले पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में हुई हिंसा के बारे में अवगत कराया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. बैठक में हुई चर्चा से जुड़े सवाल पर राज्यपाल ने संवाददाताओं से कहा कि सुबह से ठीक पहले के ‘घने अंधेरे’ का वक्त है, जल्द ही ‘उजाला’ होगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्थिति बेहतर होगी.

सूत्रों ने बताया कि बोस ने शाह को राज्य के मौजूदा हालात और हिंसा प्रभावित पंचायत चुनाव के बारे में अवगत कराया. पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 15 लोगों की मौत हो गई थी. बोस ने पश्चिम बंगाल में विभिन्न स्थानों, विशेषकर उत्तर 24 परगना जिले का दौरा किया था और शनिवार को मतदान के दौरान स्थिति का जायजा लिया था. उन्होंने एक घायल व्यक्ति के परिवार से मुलाकात की थी और अस्पताल जाकर घायल का हालचाल जाना था.

शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 61,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर हुए मतदान के दौरान व्यापक हिंसा हुई. हिंसा के दौरान कई स्थानों पर मतपेटियां लूट ली गईं, इनमें आग लगा दी गई या तालाबों में फेंक दी गईं. पश्चिम बंगाल में 19 जिलों के उन करीब 700 मतदान केंद्रों (बूथ) पर पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को पुनर्मतदान हुआ, जहां मतदान अमान्य घोषित कर दिया गया था. हालांकि, कहीं से भी किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

(PTI)

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.