कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस केंद्र द्वारा राज्य को मनरेगा राशि जारी नहीं करने से संबंधित मुद्दे पर चर्चा के लिए सोमवार शाम चार बजे राजभवन में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं से मुलाकात करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया, 'बोस तृणमूल नेताओं के साथ सोमवार को शाम चार बजे राजभवन में बैठक करने के लिए सहमत हो गए हैं.'
दार्जिलिंग से रविवार रात को लौटने के तुरंत बाद बोस ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, 'राजभवन जन राजभवन है. यहां सुबह चार बजे से रात 11 बजे तक किसी का भी स्वागत है. किसी भी पार्टी के नेता का राजभवन में स्वागत है. जो लोग मुझसे मिलना चाहते हैं मैं रात 11 बजे तक उनसे जरूर मिलूंगा.' इससे पहले दिन में राज्यपाल ने कहा था कि वह राज्य में मनरेगा कार्यों से वंचित लोगों से मिलेंगे और उनकी शिकायतें केंद्र के सामने उठाएंगे.
हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि वह तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से मिलेंगे या नहीं. सूत्र ने बताया, 'राज्यपाल ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर यह जानना चाहा कि क्या राजभवन के बाहर धरना देने के लिए तृणमूल को उचित अनुमति दी गई थी. उन्होंने मुख्य सचिव से यह भी पूछा कि क्या राज्य में तृणमूल को राजभवन के बाहर धरना देने के फैसले में कानून का कोई उल्लंघन हुआ है.' बता दें कि टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी मनरेगा को लेकर दिल्ली में धरने पर बैठे थे. उनके साथ टीएमसी के कई नेता और समर्थक साथ थे.