कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया कि वे संबंधित मंत्रालय को पीएम-किसान योजना के तहत पात्र किसानों के लिए किसान निधि जारी करने की अपील की है.
साथ ही 21.79 लाख किसानों का डेटाबेस साझा करने की मांग की है.
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है.
विधानसभा चुनाव से पहले पीएम किसान निधि को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में काफी आरोप-प्रत्यारोप हुआ था.
भाजपा की ओर से कहा गया था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम किसान निधि के लिए बंगाल के किसानों का आंकड़ा नहीं भेजा जिस कारण ये लाभ पाने से वंचित हैं. भाजपा का आरोप था कि अब तक बंगाल के हर किसान का 12 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.
विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी और भाजपा दोनों ने किसानों के हित में कदम उठाने के वादे भी किए थे.
पढ़ें-बंगाल में नई पाबंदियां : स्थानीय ट्रेन सेवाओं पर रोक, सीमित घंटों तक काम करेंगे बैंक
भाजपा ने बंगाल के किसानों को हर साल 10 हजार रुपये देने का वादा किया था. तृणमूल कांग्रेस ने भी एक एकड़ जमीन पर 10 हजार रुपये देने की बात कही थी.