लखनऊ : UP Assembly Election 2022 : यूपी की सियासत में एंट्री कर चुके असदुद्दीन ओवैसी पर बुधवार को वसीम रिजवी ने जोरदार हमला बोला. रिजवी ने कहा कि ओवैसी के कभी बयान किसी क्रिकेटर को लेकर मुसलमानों के पक्ष में आते हैं, तो कभी यूपी की राजनीति में कट्टरपंथी मुसलमानों में नफरत भरने के लिए आते हैं. वसीम रिजवी ने सवाल करते हुए कहा कि ओवैसी सिर्फ इतना बताएं कि राजनीति के दलालों के साथ मिलकर, अगर यूपी चुनाव 2022 में उन्होंने सरकार बनवा ली, तो हिंदुओं के कत्ल के लिए कब 15 मिनट के लिए पुलिस फोर्स हटवाएंगे.
आपको बता दें, अभी कुछ ही महीने पहले वसीम रिजवी ने कुरान की 26 आयतों को हटाने की मांग की थी. जिसके बाद देशभर में वसीम रिजवी के खिलाफ आंदोलन हुए. इन बयानों को लेकर रिजवी को कड़ा विरोध झेलना पड़ा. यही नहीं, वसीम रिजवी को कई बार फोन पर जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी हैं. वहीं अगर बात करें असदुद्दीन ओवैसी पर वसीम रिजवी के बयानबाजी की, तो इससे पहले भी कई वो कई बार असदुद्दीन ओवैसी को निशाना बना चुके हैं.