ETV Bharat / bharat

मौलाना कल्बे जवाद मुतवल्लियों की करवाना चाहते हैं मॉब लिंचिंग : वसीम रिजवी - वसीम रिजवी ने मौलाना कल्बे जवाद पर की टिप्पणी

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद पर तंज कसा है. वसीम रिजवी ने मौलाना कल्बे जवाद पर मुतवल्लियों की मॉब लिंचिंग कराने के लिए लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है.

वसीम रिजवी
वसीम रिजवी
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 6:56 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चुनाव में सदस्य पदों के लिए चुनाव लड़ने वाले मुतवल्लियों का आज एलान होगा, लेकिन चुनाव लड़ने वालों की सूची जारी होने से पहले शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद और शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के बीच टकरार तेज हो गई है.

वसीम रिजवी का बयान

मौलाना कल्बे जवाद के एक वीडियो को लेकर वसीम रिजवी ने उन पर हमला बोला है. वसीम रिजवी ने कल्बे जवाद पर मुतवल्लियों की मॉब लिंचिंग कराने के लिए लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है. रिजवी ने कहा कि वह मौलाना के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराएंगे.

आज जारी होगी चुनाव लड़ने वालों की सूची
शासन की ओर से जारी शिया वक्फ बोर्ड चुनाव की अधिसूचना के मुताबिक, सोमवार को चुनाव लड़ने वालों की सूची जारी होगी. इस सूची में मुतवल्ली कोटे से बोर्ड के दो सदस्यों का चयन होगा. सूची जारी होने के बाद मंगलवार यानी 20 अप्रैल को सदस्य पद के लिए मुतावल्लियों के बीच चुनाव होगा. जानकारी के मुताबिक दो पदों के लिए सात मुतवल्ली चुनाव में उतरेंगे.

नवनिर्वाचित और नामित सदस्य करेंगे चैयरमैन का चयन
20 अप्रैल को शिया वक्फ बोर्ड के सदस्य पद के चुनाव के बाद सरकार द्वारा नामित और नवनिर्वाचित सदस्य अपने बीच से चेयरमैन का चुनाव करेंगे. यह चुनाव राजधानी लखनऊ स्थित सचिवालय में कराया जाएगा, जिसके बाद अगले पांच साल के लिए शिया वक्फ बोर्ड गठित होगा.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चुनाव में सदस्य पदों के लिए चुनाव लड़ने वाले मुतवल्लियों का आज एलान होगा, लेकिन चुनाव लड़ने वालों की सूची जारी होने से पहले शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद और शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के बीच टकरार तेज हो गई है.

वसीम रिजवी का बयान

मौलाना कल्बे जवाद के एक वीडियो को लेकर वसीम रिजवी ने उन पर हमला बोला है. वसीम रिजवी ने कल्बे जवाद पर मुतवल्लियों की मॉब लिंचिंग कराने के लिए लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है. रिजवी ने कहा कि वह मौलाना के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराएंगे.

आज जारी होगी चुनाव लड़ने वालों की सूची
शासन की ओर से जारी शिया वक्फ बोर्ड चुनाव की अधिसूचना के मुताबिक, सोमवार को चुनाव लड़ने वालों की सूची जारी होगी. इस सूची में मुतवल्ली कोटे से बोर्ड के दो सदस्यों का चयन होगा. सूची जारी होने के बाद मंगलवार यानी 20 अप्रैल को सदस्य पद के लिए मुतावल्लियों के बीच चुनाव होगा. जानकारी के मुताबिक दो पदों के लिए सात मुतवल्ली चुनाव में उतरेंगे.

नवनिर्वाचित और नामित सदस्य करेंगे चैयरमैन का चयन
20 अप्रैल को शिया वक्फ बोर्ड के सदस्य पद के चुनाव के बाद सरकार द्वारा नामित और नवनिर्वाचित सदस्य अपने बीच से चेयरमैन का चुनाव करेंगे. यह चुनाव राजधानी लखनऊ स्थित सचिवालय में कराया जाएगा, जिसके बाद अगले पांच साल के लिए शिया वक्फ बोर्ड गठित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.