ETV Bharat / bharat

सिसोदिया बोले- CBI अफसर पर मेरे खिलाफ कार्रवाई का इतना दबाव बनाया कि उसने आत्महत्या कर ली - manish sisodia on suicide of cbi officer

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सीबीआई के एंटी करप्शन ब्यूरो के एक स्टाफ की आत्महत्या को लेकर सोमवार को अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि अधिकारी के ऊपर मेरे खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बनाया गया था. इसके बाद उसने मजबूर होकर आत्महत्या कर ली.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया.
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 3:43 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीते दिनों सीबीआई के एंटी करप्शन ब्यूरो के एक स्टाफ की आत्महत्या किये जाने को लेकर आज अपनी बात रखी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अधिकारी के ऊपर गलत तरीके से दबाव बनाया जाता कि वह मेरे ऊपर गैरकानूनी और फर्जी तरीके से केस दर्ज करने की इजाजत दें. सीबीआई में लीगल एडवाइजर जितेंद्र कुमार (Legal Advisor Jitendra Kumar) के ऊपर भी मानसिक रूप से दबाव बनाया जा रहा था. अधिकारी पर दबाव बनाकर उसे सुसाइड करने के लिए मजबूर किया गया.

मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप मुझे फंसाना चाहते हैं, फंसा लीजिए. मेरे ऊपर रेड करना चाहते हैं, मेरे ऊपर रेड करा लीजिए. मेरे पर फर्जी एफआईआर भी दर्ज करवाना चाहते हैं, करवा लीजिए. जो करना है, कर लीजिए. लेकिन इस तरह से अधिकारियों पर दबाव बनाकर उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर मत कीजिए. इस तरह की घटनाओं से परिवार उजाड़ रहे हैं. मैं बहुत आहत हूं.

ये भी पढ़ेंः डिफेंस कॉलोनी में सीबीआई अधिकारी ने बेल्ट से लटककर की खुदकुशी

उन्होंने पीएम मोदी से तीन सवाल भी पूछे. स्टिंग ऑपरेशन पर अपनी बात रखते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछले कई दिनों से चिल्ला रही है कि घपला हो गया, घपला हो गया. करोड़ों रूपये का का घपला हो गया. सीबीआई से जांच कराई, रेड कराई, लेकिन उसके बावजूद भी कुछ नहीं मिला. सब कुछ झूठ और प्लांटेड है.

नई दिल्लीः दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीते दिनों सीबीआई के एंटी करप्शन ब्यूरो के एक स्टाफ की आत्महत्या किये जाने को लेकर आज अपनी बात रखी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अधिकारी के ऊपर गलत तरीके से दबाव बनाया जाता कि वह मेरे ऊपर गैरकानूनी और फर्जी तरीके से केस दर्ज करने की इजाजत दें. सीबीआई में लीगल एडवाइजर जितेंद्र कुमार (Legal Advisor Jitendra Kumar) के ऊपर भी मानसिक रूप से दबाव बनाया जा रहा था. अधिकारी पर दबाव बनाकर उसे सुसाइड करने के लिए मजबूर किया गया.

मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप मुझे फंसाना चाहते हैं, फंसा लीजिए. मेरे ऊपर रेड करना चाहते हैं, मेरे ऊपर रेड करा लीजिए. मेरे पर फर्जी एफआईआर भी दर्ज करवाना चाहते हैं, करवा लीजिए. जो करना है, कर लीजिए. लेकिन इस तरह से अधिकारियों पर दबाव बनाकर उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर मत कीजिए. इस तरह की घटनाओं से परिवार उजाड़ रहे हैं. मैं बहुत आहत हूं.

ये भी पढ़ेंः डिफेंस कॉलोनी में सीबीआई अधिकारी ने बेल्ट से लटककर की खुदकुशी

उन्होंने पीएम मोदी से तीन सवाल भी पूछे. स्टिंग ऑपरेशन पर अपनी बात रखते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछले कई दिनों से चिल्ला रही है कि घपला हो गया, घपला हो गया. करोड़ों रूपये का का घपला हो गया. सीबीआई से जांच कराई, रेड कराई, लेकिन उसके बावजूद भी कुछ नहीं मिला. सब कुछ झूठ और प्लांटेड है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.