ETV Bharat / bharat

Railway Board new CEO : विनय कुमार त्रिपाठी की नियुक्ति, सुनीत शर्मा का लेंगे स्थान

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 7:32 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 8:12 PM IST

रेलवे बोर्ड के अगले चेयरमैन विनय कुमार त्रिपाठी (Vinay Kumar Tripathi Railway Board Chairman) होंगे. त्रिपाठी को रेलवे बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (railway board Chief Executive Officer) भी नियुक्त किया गया है.

vk-tripathi
विनय कुमार त्रिपाठी की नियुक्ति

नई दिल्ली : विनय कुमार त्रिपाठी (Vinay Kumar Tripathi) को केंद्र सरकार की कैबिनेट नियुक्ति समिति द्वारा रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त किया गया (railway board CEO appointment) है.

1983 बैच के वरिष्ठ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों की भारतीय रेलवे सेवा (IRSEE) अधिकारी (1983 batch IRSEE Officer VK Tripathi) विनय कुमार त्रिपाठी पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के महाप्रबंधक (North Eastern Railway Gorakhpur General Manager) रह चुके हैं.

विनय कुमार त्रिपाठी की नियुक्ति 1 जनवरी, 2022 से 30 जून, 2022 तक के लिए की गई है. नियुक्ति के साथ ही छह महीने का सेवा विस्तार भी मिला है, यानी त्रिपाठी 31 दिसंबर, 2022 तक रेलवे बोर्ड अध्यक्ष और सीईओ बने रहेंगे. बता दें कि वीके त्रिपाठी को निवर्तमान अध्यक्ष और सीईओ सुनीत शर्मा के स्थान पर नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें- रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने बजट को बताया, परिवर्तनकारी और शानदार

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक रहे वीके त्रिपाठी को शुक्रवार को रेलवे बोर्ड का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है. रेलवे बोर्ड के अनुसार 1 जनवरी 2022 से वह नए पद पर काम शुरू करेंगे, हालांकि उन्होंने पदभार संभाल लिया है. गौरतलब है कि वीके त्रिपाठी उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यभार भी देख चुके हैं. इसके पहले वह इलाहाबाद मंडल में मंडल रेल प्रबंधक के तौर पर भी काम कर चुके हैं. उनके कार्यकाल को प्रयागराज (इलाहाबाद) मंडल में अच्छे कार्य प्रणाली के रूप में जाना जाता है.
त्रिपाठी ने रुड़की से बी.टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) किया और 1983 के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स (आईआरएसईई) बैच के भारतीय रेलवे सेवा के माध्यम से रेलवे में शामिल हुए. उनकी पहली पोस्टिंग उत्तर रेलवे में सहायक विद्युत अभियंता के रूप में थी. अपने विशिष्ट करियर में त्रिपाठी ने उत्तर, मध्य और पश्चिम रेलवे में विद्युत विभाग के महत्वपूर्ण पदों के साथ-साथ मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, इलाहाबाद, मुख्य विद्युत लोकोमोटिव इंजीनियर, अपर महाप्रबंधक के महत्वपूर्ण पदों के कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है. पश्चिम रेलवे और रेलवे बोर्ड में अतिरिक्त सदस्य रहे.

उन्होंने स्विट्जरलैंड और यूएसए में उच्च प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया है. त्रिपाठी ने अत्याधुनिक थ्री-फेज लोकोमोटिव और उनके स्वदेशीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो अब भारतीय रेलवे के लिए बेहद अहम रहा है. उनके कुशल मार्गदर्शन में उत्तर पूर्व रेलवे ने दो रेलवे बोर्ड शील्ड जीते, एक बिक्री प्रबंधन में और दूसरा रनिंग रूम श्रेणी में.
त्रिपाठी को रेलवे प्रबंधन और प्रशासन का व्यापक अनुभव है. वह रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच समान रूप से लोकप्रिय हैं, वहीं दूसरी ओर सेवानिवृत्त हुए रेलवे बोर्ड चेयरमैन सुनीत शर्मा को शुक्रवार को फेयरवेल देकर विदाई दी गई.

नई दिल्ली : विनय कुमार त्रिपाठी (Vinay Kumar Tripathi) को केंद्र सरकार की कैबिनेट नियुक्ति समिति द्वारा रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त किया गया (railway board CEO appointment) है.

1983 बैच के वरिष्ठ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों की भारतीय रेलवे सेवा (IRSEE) अधिकारी (1983 batch IRSEE Officer VK Tripathi) विनय कुमार त्रिपाठी पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के महाप्रबंधक (North Eastern Railway Gorakhpur General Manager) रह चुके हैं.

विनय कुमार त्रिपाठी की नियुक्ति 1 जनवरी, 2022 से 30 जून, 2022 तक के लिए की गई है. नियुक्ति के साथ ही छह महीने का सेवा विस्तार भी मिला है, यानी त्रिपाठी 31 दिसंबर, 2022 तक रेलवे बोर्ड अध्यक्ष और सीईओ बने रहेंगे. बता दें कि वीके त्रिपाठी को निवर्तमान अध्यक्ष और सीईओ सुनीत शर्मा के स्थान पर नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें- रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने बजट को बताया, परिवर्तनकारी और शानदार

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक रहे वीके त्रिपाठी को शुक्रवार को रेलवे बोर्ड का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है. रेलवे बोर्ड के अनुसार 1 जनवरी 2022 से वह नए पद पर काम शुरू करेंगे, हालांकि उन्होंने पदभार संभाल लिया है. गौरतलब है कि वीके त्रिपाठी उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यभार भी देख चुके हैं. इसके पहले वह इलाहाबाद मंडल में मंडल रेल प्रबंधक के तौर पर भी काम कर चुके हैं. उनके कार्यकाल को प्रयागराज (इलाहाबाद) मंडल में अच्छे कार्य प्रणाली के रूप में जाना जाता है.
त्रिपाठी ने रुड़की से बी.टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) किया और 1983 के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स (आईआरएसईई) बैच के भारतीय रेलवे सेवा के माध्यम से रेलवे में शामिल हुए. उनकी पहली पोस्टिंग उत्तर रेलवे में सहायक विद्युत अभियंता के रूप में थी. अपने विशिष्ट करियर में त्रिपाठी ने उत्तर, मध्य और पश्चिम रेलवे में विद्युत विभाग के महत्वपूर्ण पदों के साथ-साथ मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, इलाहाबाद, मुख्य विद्युत लोकोमोटिव इंजीनियर, अपर महाप्रबंधक के महत्वपूर्ण पदों के कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है. पश्चिम रेलवे और रेलवे बोर्ड में अतिरिक्त सदस्य रहे.

उन्होंने स्विट्जरलैंड और यूएसए में उच्च प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया है. त्रिपाठी ने अत्याधुनिक थ्री-फेज लोकोमोटिव और उनके स्वदेशीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो अब भारतीय रेलवे के लिए बेहद अहम रहा है. उनके कुशल मार्गदर्शन में उत्तर पूर्व रेलवे ने दो रेलवे बोर्ड शील्ड जीते, एक बिक्री प्रबंधन में और दूसरा रनिंग रूम श्रेणी में.
त्रिपाठी को रेलवे प्रबंधन और प्रशासन का व्यापक अनुभव है. वह रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच समान रूप से लोकप्रिय हैं, वहीं दूसरी ओर सेवानिवृत्त हुए रेलवे बोर्ड चेयरमैन सुनीत शर्मा को शुक्रवार को फेयरवेल देकर विदाई दी गई.

Last Updated : Dec 31, 2021, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.