ETV Bharat / bharat

बिहार में दारू की बोतल सिर पर रखकर खूब नाचे लोग, देखें VIDEO - Daronda police station

Siwan News: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) है. जिसे लागू कराने के लिए प्रशासन सख्त है तो दूसरी तरफ शराबी भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. अक्सर शादी समारोह में तो कभी किसी पार्टी के दौरान शराब के साथ लोगों का वीडियो वायरल (Viral Video Of New Year Party In Siwan) होता रहता है. एक बार फिर सिवान में नए साल के आगमन को लेकर हुई पार्टी में शराब का दौर चला, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

viral Video Etv Bharat
viral Video Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 4:47 PM IST

देखें वायरल वीडियो.

सिवानः बिहार के सिवान में नए साल पर पिकनिक (New Year Party With Liquor Bottle In Siwan) मनाने के दौरान कुछ युवाओं का शराब की बोतल के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि यह वीडियो 31 दिसम्बर की रात दरौंदा थाना क्षेत्र (Daronda police station) के उस्ती गांव का है. जहां कुछ युवा लड़के शराब की बोतल सिर रख कर नए साल के आगमन पर डीजे की घुन पर डांस कर रहे हैं. मामला सामने आने के बाद दरौंदा पुलिस अब इन शराबियों की पहचान करने में जुट गई है.



ये भी पढ़ेंः शराबबंदी में 'झूमता बिहार'.. सीएम नीतीश की समीक्षा के बाद भी जमीन पर बिगड़े हालात.. एक साथ कई जगहों पर छापेमारी

प्रशासन के लिए कड़ी चुनौतीः आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही सिवान और छपरा मिलाकर जहरीली शराब पीने से लगभग 75 लोगों की जान जा चुकी है. जिला प्रशासन शराब बेचने और सेवन करने वाले पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है. उसके बावजूद भी इस तरह का वीडियो सामने आना प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती है. इस पूरे मामले पर दरौंदा थाना प्रभारी परवीन प्रभाकर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, एक युवक शराब की बोतल सिर पर रखकर डांस कर रहा है. उसकी पहचान की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

"मामला संज्ञान में आया है. एक युवक शराब की बोतल सिर पर रखकर डांस कर रहा है. उसकी पहचान कि जा रही है. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. शराब बेचने और पीने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा"- प्रवीण प्रभाकर, थाना प्रभारी

धड़ल्ले से हो शराब की तस्करी और बिक्रीः बता दें कि एक अप्रैल 2016 से ही बिहार में शराबबंदी है, लेकिन इसके बावजूद शराब की तस्करी और बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. तभी तो शराब आम लोगों तक पहुंच रही है. अगर शराब आम लोगों के हाथ में है तो सरकार को इस बात पर ध्यान देना होगा कि इसे मुहैया कौन करा रहा है. सिर्फ छोटी-मोटी कार्रवाई करके शराब बिहार में बंद नहीं हो सकती. उस सिंडिकेट तक पहुंचना होगा, जो इस पूरे धंधे में उपर तक पहुंच रखता है. तभी जाकर बिहार में शराब पूरी तरह से बंद हो सकती है.

देखें वायरल वीडियो.

सिवानः बिहार के सिवान में नए साल पर पिकनिक (New Year Party With Liquor Bottle In Siwan) मनाने के दौरान कुछ युवाओं का शराब की बोतल के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि यह वीडियो 31 दिसम्बर की रात दरौंदा थाना क्षेत्र (Daronda police station) के उस्ती गांव का है. जहां कुछ युवा लड़के शराब की बोतल सिर रख कर नए साल के आगमन पर डीजे की घुन पर डांस कर रहे हैं. मामला सामने आने के बाद दरौंदा पुलिस अब इन शराबियों की पहचान करने में जुट गई है.



ये भी पढ़ेंः शराबबंदी में 'झूमता बिहार'.. सीएम नीतीश की समीक्षा के बाद भी जमीन पर बिगड़े हालात.. एक साथ कई जगहों पर छापेमारी

प्रशासन के लिए कड़ी चुनौतीः आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही सिवान और छपरा मिलाकर जहरीली शराब पीने से लगभग 75 लोगों की जान जा चुकी है. जिला प्रशासन शराब बेचने और सेवन करने वाले पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है. उसके बावजूद भी इस तरह का वीडियो सामने आना प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती है. इस पूरे मामले पर दरौंदा थाना प्रभारी परवीन प्रभाकर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, एक युवक शराब की बोतल सिर पर रखकर डांस कर रहा है. उसकी पहचान की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

"मामला संज्ञान में आया है. एक युवक शराब की बोतल सिर पर रखकर डांस कर रहा है. उसकी पहचान कि जा रही है. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. शराब बेचने और पीने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा"- प्रवीण प्रभाकर, थाना प्रभारी

धड़ल्ले से हो शराब की तस्करी और बिक्रीः बता दें कि एक अप्रैल 2016 से ही बिहार में शराबबंदी है, लेकिन इसके बावजूद शराब की तस्करी और बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. तभी तो शराब आम लोगों तक पहुंच रही है. अगर शराब आम लोगों के हाथ में है तो सरकार को इस बात पर ध्यान देना होगा कि इसे मुहैया कौन करा रहा है. सिर्फ छोटी-मोटी कार्रवाई करके शराब बिहार में बंद नहीं हो सकती. उस सिंडिकेट तक पहुंचना होगा, जो इस पूरे धंधे में उपर तक पहुंच रखता है. तभी जाकर बिहार में शराब पूरी तरह से बंद हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.