नई दिल्ली : गाजियाबाद जिले में शादी समारोह के दौरान हवाई फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक हफ्ते में दूसरा ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हा हवा में फायरिंग करते दिख रहा है. इस वीडियो में दुल्हन भी दूल्हे का साथ दे रही है. जबकि, करीब पांच दिन पहले एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था. जिसमें दूल्हा दुल्हन को इम्प्रेस करने के चक्कर में फायरिंग कर रहा था. इस मामले अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं, वहीं, गाजियाबाद के इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
वायरल वीडियो गाजियाबाद शहर के कोतवाली इलाके का बताया जा रहा है, जहां एक मैरिज होम में शादी की रस्में चल रही थीं. सभी रस्में पूरी करने के बाद दूल्हे ने पिस्तौल उठाई और फिर दुल्हन के साथ हाथ उठाकर एक नहीं कई बार फायरिंग कर दिया. इस बीच शादी में शामिल लोग इस हरकत से खुशी मनाने लगते हैं. लेकिन उन लोगों को नहीं पता कि यह कितना खतरनाक हो सकता था. किसी की जान भी जा सकती थी. ऐसे मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट भी इन मामलों में सख्त है.
पांच दिन पहले ही गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था, जिसमें एक दूल्हा फारिंग कर रहा था और दुल्हन उसके पास में खड़ी थी. इस मामले में भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.