पटना/मुजफ्फरपुर: भले ही बोचहां उपचुनाव परिणाम (Bochaha By Election Results) विकासशील इंसान पार्टी के पक्ष में नहीं आया हो लेकिन वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) हार से भी गदगद हैं. उनके खेमे में मिठाइयां बांटी जा रही है और नेता एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं. दरअसल बोचहां में बीजेपी की हार से मुकेश सहनी खुश (Mukesh Sahani happy with BJP defeat in Bochaha) नजर आ रहे हैं. वे इस बात से भी खुश हैं कि न केवल उन्होंने बीजेपी को हरवाकर उनसे बदला ले लिया, बल्कि उन्होंने बोचहां में अपनी दमदार उपस्थिति भी दर्ज कराने में कामयाबी हासिल की है.
बीजेपी की हार से सहनी खुश: मुकेश सहनी और विकासशील इंसान पार्टी के जश्न का वीडियो देखकर आप समझ सकते हैं कि मुकेश सहनी के चेहरे पर बोचहां में हार का जरा भी गम नहीं है. वो तो इस बात से ही खुश हैं कि कम से कम उन्होंने बीजेपी का खेल बिगाड़ दिया. उस बीजेपी से उन्होंने अपने कथित अपमान का बदला ले लिया, जिसने ऐन चुनाव से पहले न केवल उनकी पार्टी तोड़ दी और सभी तीनों विधायकों को बीजेपी में शामिल करवा लिया, बल्कि नीतीश कैबिनेट से भी बर्खास्त करवा दिया. सहनी मिठाई की मिठास में उन कड़वाहट को भी भुलाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसने उनके राजनीतिक अस्तित्व पर सवाल खड़ा कर दिया था. उनको बोचहां में को 29279 वोट मिले हैं.
बोचहां में आरजेडी ने लहराया परचम: उपचुनाव में सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी पार्टी आरजेडी के बीच सीधा मुकाबला था. वीआईपी पार्टी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटी थी. लेकिन बोचहां की जनता ने मुसाफिर पासवान के पुत्र और राजद उम्मीदवार अमर पासवान को विधायक चुना. उपचुनाव में दो छोटे दलों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के शीर्ष नेताओं को मुश्किल में डाल दिया. जदयू के चलते जहां चिराग पासवान को एनडीए छोड़ना पड़ा वहीं भाजपा के चलते मुकेश सहनी को एनडीए छोड़ना पड़ा. उपचुनाव में दोनों दलों ने पैंतरा बदला और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को सीट गंवानी पड़ी. अमर पासवान को मिले 82562 वोट, बीजेपी की बेबी कुमारी को 45909 वोट और वीआईपी की गीता कुमारी को 29279 वोट मिले हैं.
एनडीए को झटका: बोचहां विधानसभा सीट को लेकर एनडीए में बवंडर खड़ा हुआ और अब नतीजे भी सामने आ गए. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में कलह की वजह से सीट राजद के खेमे में चली गई. बड़े मतों के अंतर से एनडीए को हार का सामना करना पड़ा है. दरअसल भाजपा और वीआईपी बोचहां सीट को लेकर उलझ गई. जिद में मुकेश सहनी को जहां मंत्री पद गंवाना पड़ा, वहीं एनडीए को सीटिंग सीट से हाथ धोना पड़ा. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बोचहां उपचुनाव के नतीजे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं के लिए खतरे की घंटी है. बड़े मतों के अंतर से मिली शिकस्त ने भाजपा नेताओं के चेहरे पर शिकन ला दी है.
पढ़ें- By Poll Results: बंगाल में टीएमसी की एकतरफा जीत, बिहार में आरजेडी छाया, बीजेपी के हाथ लगी मायूसी