बीजापुर: बीजापुर में नक्सलियों का उत्पात जारी है. मंगलवार को सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. जबकि दो आईईडी बरामद किए हैं. इस बीच पामेड़ के धर्मारम में नक्सलियों ने एक आईईडी ब्लास्ट कर दिया. इस घटना में एक ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया है. जैसे ही पुलिस और सुरक्षा बलों को पता चला पूरी टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीण को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घायल ग्रामीण को इलाज के लिए भेजा गया भद्राचलम: इस घटना में ग्रामीण चंद्रिया सपका को इलाज के लिए तेलंगाना के भद्राचलम भेजा गया है. पूरी घटना मंगलवार सुबह 10 बजे की है, चंद्रिया मछली पकड़ने गया था, तब यह आईईडी धमाका हुआ. लोगों ने बताया कि चंद्रिया के दाहिने पैर में गंभीर चोट लगी है. धमाके की चपेट में आने के बाद वह बेहोश हो गया था. उसके बाद ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौरे और उसे लादकर नदी किनारे लाए. फिर एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने चंद्रिया की हालत नाजुक बताई और उसके बाद उसे तेलंगाना के भद्राचलम रेफर कर दिया गया.
सीआरपीएफ के जवानों ने की मदद: ग्रामीण को अस्पताल पहुंचाने में सीआरपीएफ के जवानों ने मदद की है. अगर समय रहते सीआरपीएप जवान ग्रामीण को अस्पताल नहीं पहुंचा पाते तो उसकी हालत और खराब हो सकती थी. सीआरपीएफ 151वाहिनी और 204 कोबरा वाहिनी के जवानों ने घायल ग्रामीण को तुरंत मदद पहुंचाई और अपना फर्ज निभाया. फिर जवानों की मदद से ही घायल ग्रामीण को बेहतर इलाज के लिए भद्रचालम रेफर किया गया है.
बीजापुर में नक्सलियों का उत्पात लगातार जारी है. छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में भी यहां पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. उसके बाद से रह रहकर यहां नक्सली घटनाएं हो रही है.