ETV Bharat / bharat

सोशल मीडिया पर बच्चों की अश्लील तस्वीरें अपलोड कीं, तीन महिलाओं समेत 12 पर केस - Cyber crime Police

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में नाबालिगों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो अपलोड करने के मामले में साइबर क्राइम पुलिस (Cyber crime Police) ने एक मामले में तीन महिलाओं सहित 12 लोगों पर केस दर्ज किया है.

Uploaded obscene pictures of children on social media
सोशल मीडिया पर बच्चों की अश्लील तस्वीरें अपलोड कीं
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 3:46 PM IST

विजयवाड़ा : आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में नाबालिगों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो अपलोड करने के मामले में साइबर क्राइम पुलिस (Cyber crime Police) ने दो दिनों में चार मामले दर्ज किए हैं. ये मामले सीआईडी विभाग द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर दर्ज किए गए हैं.बताया जाता है कि विजयवाड़ा से फेसबुक के अलावा यूट्यूब और जीमेल के जरिए बच्चों की अश्लील तस्वीरें अपलोड की जा रही थीं. पुलिस ने एक मामले में 12 आरोपी बनाए हैं जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं.

सोशल मीडिया पर बच्चों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो अपलोड करना एक गंभीर अपराध है. इसको लेकर लगातार पुलिस के द्वारा निगरानी भी की जाती है. यदि कोई इस तरह की तस्वीर या वीडियो अपलोड करता है तो आधुनिक तकनीक के जरिए उसकी तुरंत पहचान कर ली जाएगी. साथ ही सीआईडी विभाग ऐसे व्यक्तियों के विवरण का पता चला लगाने के साथ ही स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी देगा.

इस संबंध में सीआईडी ​​पुलिस ने बताया कि विजयवाड़ा शहर के कुछ लोगों ने अश्लील तस्वीरें अपलोड की थीं. इसी कड़ी में विजयवाड़ा साइबर क्राइम पुलिस ने एक मामले में तीन महिलाओं समेत 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसमें शेख शहनाज, तेंटू ब्रह्मानंद राव, गुडिवाडा वेंकट मणिकांठा श्री पांडु रंगा, चक्का किरणकुमार रामकृष्ण, एसके नगुल मिरावली, रवि याराभानेनी, रवि अंजैया, कट्टा साईकृष्णा, पलवंचा तिरुमाला लक्ष्मीनारसिंहाचार्य, एसके अंजलि, पुलिपति भावना, दासी सरला शामिल हैं. बाकी दो मामलों में आरोपियों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें - Nishank Rathore Case : BTech स्टूडेंट को चाइनीज इंस्टेंट लोन एप वाले कर रहे थे प्रताड़ित, एडिट करके अश्लील फोटो भेजे, लेकिन इन सवालों से नहीं उठा पर्दा

विजयवाड़ा : आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में नाबालिगों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो अपलोड करने के मामले में साइबर क्राइम पुलिस (Cyber crime Police) ने दो दिनों में चार मामले दर्ज किए हैं. ये मामले सीआईडी विभाग द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर दर्ज किए गए हैं.बताया जाता है कि विजयवाड़ा से फेसबुक के अलावा यूट्यूब और जीमेल के जरिए बच्चों की अश्लील तस्वीरें अपलोड की जा रही थीं. पुलिस ने एक मामले में 12 आरोपी बनाए हैं जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं.

सोशल मीडिया पर बच्चों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो अपलोड करना एक गंभीर अपराध है. इसको लेकर लगातार पुलिस के द्वारा निगरानी भी की जाती है. यदि कोई इस तरह की तस्वीर या वीडियो अपलोड करता है तो आधुनिक तकनीक के जरिए उसकी तुरंत पहचान कर ली जाएगी. साथ ही सीआईडी विभाग ऐसे व्यक्तियों के विवरण का पता चला लगाने के साथ ही स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी देगा.

इस संबंध में सीआईडी ​​पुलिस ने बताया कि विजयवाड़ा शहर के कुछ लोगों ने अश्लील तस्वीरें अपलोड की थीं. इसी कड़ी में विजयवाड़ा साइबर क्राइम पुलिस ने एक मामले में तीन महिलाओं समेत 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसमें शेख शहनाज, तेंटू ब्रह्मानंद राव, गुडिवाडा वेंकट मणिकांठा श्री पांडु रंगा, चक्का किरणकुमार रामकृष्ण, एसके नगुल मिरावली, रवि याराभानेनी, रवि अंजैया, कट्टा साईकृष्णा, पलवंचा तिरुमाला लक्ष्मीनारसिंहाचार्य, एसके अंजलि, पुलिपति भावना, दासी सरला शामिल हैं. बाकी दो मामलों में आरोपियों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें - Nishank Rathore Case : BTech स्टूडेंट को चाइनीज इंस्टेंट लोन एप वाले कर रहे थे प्रताड़ित, एडिट करके अश्लील फोटो भेजे, लेकिन इन सवालों से नहीं उठा पर्दा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.