लखनऊ : राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सुल्तानगंज चौकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक पुलिस की टोपी लगाकर कुर्सी पर बैठा हुआ नजर आ रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस ने घटना के संदर्भ में केस दर्ज कराया है, वहीं दूसरी ओर इस मामले सुल्तानगंज चौकी में तैनात एक सिपाही को चौकी से हटाकर थाने पर अटैच किया गया है. डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक ने बताया कि 'वीडियो सामने आने के बाद चौकी पर पुलिस की टोपी लगाकर वीडियो बनाने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच एसीपी हजरतगंज को सौंपी गई है. आरोपी सिपाही के बारे में भी शिकायतें मिली हैं, जिस पर जांच की जा रही है.'
मिली जानकारी के अनुसार, जिस युवक ने सुल्तानगंज चौकी में पुलिस की टोपी लगाकर वीडियो बनाया है, उसका नाम शिवा चौरसिया बताया जा रहा है, जो हजरतगंज के बालू अड्डा इलाके में रहता है. जानकारी मिली है कि युवक का चौकी पर आना-जाना लगा रहता था. युवक व सिपाही अंकुर दुबे के बीच में दोस्ती थी, जिसके चलते वह चौकी पर अंकुर से मिलने आया था. इस दौरान पुलिस की टोपी का दुरुपयोग करते हुए युवक ने वीडियो बनाया और इसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो शेयर होने के बाद तेजी से वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही की है.
आए दिन वायरल होते हैं वीडियो : युवाओं में सोशल मीडिया का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है. लगातार ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं. हालांकि नियमों को ताक पर रखकर बनाए गए वीडियो को लेकर लखनऊ पुलिस काफी सक्रिय नजर आ रही है. राजधानी लखनऊ में नियमों का उल्लंघन कर बनाए गए वीडियो के संदर्भ में अब तक दर्जनों मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. पुलिस की कार्यवाही के बावजूद भी आए दिन वीडियो देखने को मिलते हैं. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.