ETV Bharat / bharat

रुड़की के एक घर में घुसी महिला की तांत्रिक होने के शक में पिटाई, VIDEO वायरल - रुड़की क्राइम न्यूज़

उत्तराखंड के रुड़की स्थित लिब्बरहेड़ी गांव में एक महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. पिटाई का यह वीडियो 5 दिन पुराना बताया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि यह महिला एक ग्रामीण के घर में गलत इरादे से घुसी. इस दौरान घर की मालकिन की अचानक तबीयत खराब होने के पर ग्रामीणों ने महिला की जमकर धुनाई की.

Video of woman beating on suspicion of tantra mantra in Roorkee goes viral
रुड़की के एक घर में घुसी महिला की तांत्रिक होने के शक में पिटाई, VIDEO वायरल
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 12:46 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 2:47 PM IST

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव में ग्रामीणों ने एक महिला की जमकर पिटाई कर दी है. ग्रामीणों का आरोप है कि महिला उनके घर में गलत नीयत से घुसी थी. जब महिला की तलाशी की गई तो उसके थैले से तंत्र-मंत्र का सामान बरामद हुआ. हालांकि, ग्रामीणों ने महिला को चेतावनी देकर छोड़ दिया है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना करीब पांच दिन पुरानी बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव में एक महिला एक ग्रामीण के घर में घुस गयी और परिवार की एक महिला सदस्य के साथ बातचीत शुरू कर दी. इसी बीच घर की मालकिन की तबीयत बिगड़ गई. तभी परिवार के अन्य परिजन भी वहां आ गए. वहीं, घर की मालकिन की तबीयत बिगड़ते देख परिजन हक्का-बक्का रह गए.

फिर परिजनों को महिला पर शक हुआ और वे लोग उससे पूछताछ करने लगे. महिला ने बताया कि उसके परिवार के लोग पुरकाजी, जिला मुजफ्फरनगर में डेरा डालकर रहते हैं. महिला ने बताया कि वह भीख मांगती है. शक होने पर ग्रामीणों ने महिला के थैले की तलाशी ली तो उसमें से तंत्र-मंत्र का सामान निकला.

ये भी पढ़ें- 'दादा' ने किया नाबालिग का यौन शोषण, गर्भवती होने पर बुलाई पंचायत, दो लाख लगी आबरू की कीमत

वहीं, तलाशी के दौरान थैले में एक जानवर की हड्डी भी मिली. यह देख कर ग्रामीण डर गए. महिला ने बताया कि वह झाड़ फूंक का काम करती है. जिसके बाद महिला को गांव में नहीं आने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. वहीं, किसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि यह मामला करीब पांच दिन पुराना है. इस मामले में मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बातचीत में बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया था. ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी दी थी, लेकिन किसी ने कोई शिकायत नहीं की है.

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव में ग्रामीणों ने एक महिला की जमकर पिटाई कर दी है. ग्रामीणों का आरोप है कि महिला उनके घर में गलत नीयत से घुसी थी. जब महिला की तलाशी की गई तो उसके थैले से तंत्र-मंत्र का सामान बरामद हुआ. हालांकि, ग्रामीणों ने महिला को चेतावनी देकर छोड़ दिया है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना करीब पांच दिन पुरानी बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव में एक महिला एक ग्रामीण के घर में घुस गयी और परिवार की एक महिला सदस्य के साथ बातचीत शुरू कर दी. इसी बीच घर की मालकिन की तबीयत बिगड़ गई. तभी परिवार के अन्य परिजन भी वहां आ गए. वहीं, घर की मालकिन की तबीयत बिगड़ते देख परिजन हक्का-बक्का रह गए.

फिर परिजनों को महिला पर शक हुआ और वे लोग उससे पूछताछ करने लगे. महिला ने बताया कि उसके परिवार के लोग पुरकाजी, जिला मुजफ्फरनगर में डेरा डालकर रहते हैं. महिला ने बताया कि वह भीख मांगती है. शक होने पर ग्रामीणों ने महिला के थैले की तलाशी ली तो उसमें से तंत्र-मंत्र का सामान निकला.

ये भी पढ़ें- 'दादा' ने किया नाबालिग का यौन शोषण, गर्भवती होने पर बुलाई पंचायत, दो लाख लगी आबरू की कीमत

वहीं, तलाशी के दौरान थैले में एक जानवर की हड्डी भी मिली. यह देख कर ग्रामीण डर गए. महिला ने बताया कि वह झाड़ फूंक का काम करती है. जिसके बाद महिला को गांव में नहीं आने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. वहीं, किसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि यह मामला करीब पांच दिन पुराना है. इस मामले में मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बातचीत में बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया था. ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी दी थी, लेकिन किसी ने कोई शिकायत नहीं की है.

Last Updated : Apr 11, 2022, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.