हैदराबाद: अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी इन दिनों सुर्खियों में है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह कपल 7 से 9 दिसंबर के बीच किसी तारीख में शादी करेंगे, लेकिन इसी बीच विक्की कौशल की मौसेरी बहन डॉ. उपासना वोहरा ने एक समाचार पत्र से बातचीत के दौरान फैंस को चौंकाने वाला बयान दिया है.
विक्की कौशल की मौसेरी बहन ने कहा है कि उनके भाई और कैटरीना कैफ की शादी नहीं हो रही है. यह बस महज मीडिया में चल रही अफवाह है. उन्होंने कहा कि अगर शादी जैसा कोई सीन होगा तो अनाउंस करेंगे. डॉ. उपासना ने बताया कि हाल ही में उनकी विक्की कौशल से बात हुई. उन्होंने ही बताया कि ऐसा कुछ नहीं है. मैं इस पर और कुछ कमेंट नहीं करना चाहती पर फिलहाल शादी तो नहीं हो रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉ. उपासना वोहरा की शादी इसी साल जुलाई में हुई थी, तब विक्की कौशल ने अपने भाई के साथ उपासना वोहरा की शादी अटैंड की थी और उनकी डोली को कंधा दिया था. हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि शादी की सीक्रेसी मेंटेन करने के लिए उपासना ने ऐसा कहा.
ये भी पढ़ें: 'भाई' के सामने विक्की कौशल ने किया था कैटरीना कैफ को प्रपोज, जानें कहां-कैसे शुरू हुई 'लव-स्टोरी'
बता दें कि शादी को लेकर चल रही अपडेट खबर अब यह है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने राजस्थान के अपने वेडिंग वेन्यू में आने वाले मेहमानों के लिए नो फोन पॉलिसी अपनाई है यानी शादी में शरीक होने वाला कोई भी मेहमान अपने पास मोबाइल नहीं रख पाएगा.
इसके अलावा कपल ने वेडिंग वेन्यू पर 150 सिक्योरिटी गार्ड तैनात करने का फैसला किया है, जिनमें फीमेल बॉडीगार्ड, मेल बॉडीगार्ड, सिक्योरिटी गार्ड के अलावा ट्रैफिक रेगुलेशन, सेलिब्रिटीज एक्सेस जैसी सर्विसेज शामिल होंगी.
ये भी पढ़ें: क्या सात फेरों से पहले कैटरीना-विक्की कौशल अगले हफ्ते करने वाले हैं कोर्ट मैरिज?