बेंगलुरु : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राजभवन स्कूल के बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया. उन्होंने लोगों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी. कहा कि रक्षाबंधन भाइयों और बहनों के बीच प्यार, सम्मान और विशेष लगाव का उत्सव है.
नायडू ने लोगों से अपने भाइयों और बहनों की तरह सभी के साथ व्यवहार करने का आह्वान किया. उपराष्ट्रपति ने कहा कि रक्षाबंधन नागरिकों के बीच भाईचारे और सद्भाव को बढ़ावा देता है. राष्ट्र को मजबूत बनाता है राखी का त्यौहार हमें भारत की पुरानी परिवार व्यवस्था की प्रशंसा करके बड़ों को श्रद्धांजलि देना सिखाता है.
कहा कि युवा लोगों में एक देखभाल करने वाला रवैया विकसित करता है. बहनें घर में खुशी लाती हैं. कई भारतीय त्योहार पारिवारिक संबंधों और तालमेल को मजबूत करते हैं. वेंकैया नायडू ने कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, मराठी, कोंकणी, ओडिया, बंगाली, असमिया, गुजराती और पंजाबी सहित 13 भाषाओं में अभिवादन ट्वीट किया.
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा कि उन्हें रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी बहन सुषमा स्वराज की खास तौर पर याद आती है. नायडू दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी के एक ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री द्वारा नायडू को राखी बांधने और उनके माथे पर पारंपरिक टीका लगाने की तस्वीरें साझा की थीं.
बांसुरी ने लिखा कि कुछ बंधन इतने प्यारे और मजबूत होते हैं कि उन्हें समय के साथ विराम नहीं दिया जा सकता! सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं. अभिवादन का जवाब देते हुए नायडू ने ट्वीट किया कि कुछ बंधन समय से आगे निकल जाते हैं... मेरी बहन सुषमा जी की बहुत याद आती है, खासकर आज.