ETV Bharat / bharat

बनारस के गंगा घाट पर भक्ति में लीन दिखे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू - उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (vice president venkaiah naidu) शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन से अपने परिवार के साथ यूपी के वाराणसी पहुंचे. वो दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए. शनिवार को वेंकैया नायडू काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे.

vice president venkaiah naidu
भक्ति में लीन दिखे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 10:26 PM IST

वाराणसी: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू अपने परिवार के साथ शुक्रवार को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद थे. दशाश्वमेध घाट में गंगा घाट पर 1992 से गंगा सेवा निधि की तरफ से कराई जा रही गंगा आरती में उपराष्ट्रपति उनकी पत्नी और राज्यपाल ने विधि विधान से पूजा की. साथ ही गंगा में दुग्धाभिषेक कर मां का आशीर्वाद लिया.

इस दौरान उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी एम.उषा नायडू गंगा आरती का दीदार कर भाव विभोर हो गए. दशाश्वमेध सहित आसपास के गंगा घाटों पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम थे. दुनिया भर के सबसे खूबसूरत धार्मिक समारोह में से गंगा आरती भी एक माना जाता है. यह आरती सूर्यास्त के बाद होती है. गंगा आरती की शुरुआत शंखनाद से की जाती है.

खास रिपोर्ट

मान्यता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है. पुजारी अपने हाथों में बड़े बड़े दीये लेकर मां गंगा की आरती करते हैं. मां गंगा के जयकारे, ढोल नगाड़े की गूंज और आरती की मधुर ध्वनि आपको उसे अपलक निहारने के लिए मजबूर कर देती है. गंगा आरती देखने के बाद बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस में विश्राम करने पहुंचे. शनिवार सुबह वो श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करेंगे. इसके साथ ही काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे, वो पढ़ाव चंदौली स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.

बनारस के गंगा घाट पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
बनारस के गंगा घाट पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

पढ़ें- छिंदवाड़ा का हनुमान मंदिर, यहां दुख दूर करने के लिए भक्त लिखते हैं एप्लिकेशन

पढ़ें- पीएम मोदी गुजरात में वैश्विक आयुष निवेश एवं नवोन्मेष सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

वाराणसी: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू अपने परिवार के साथ शुक्रवार को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद थे. दशाश्वमेध घाट में गंगा घाट पर 1992 से गंगा सेवा निधि की तरफ से कराई जा रही गंगा आरती में उपराष्ट्रपति उनकी पत्नी और राज्यपाल ने विधि विधान से पूजा की. साथ ही गंगा में दुग्धाभिषेक कर मां का आशीर्वाद लिया.

इस दौरान उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी एम.उषा नायडू गंगा आरती का दीदार कर भाव विभोर हो गए. दशाश्वमेध सहित आसपास के गंगा घाटों पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम थे. दुनिया भर के सबसे खूबसूरत धार्मिक समारोह में से गंगा आरती भी एक माना जाता है. यह आरती सूर्यास्त के बाद होती है. गंगा आरती की शुरुआत शंखनाद से की जाती है.

खास रिपोर्ट

मान्यता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है. पुजारी अपने हाथों में बड़े बड़े दीये लेकर मां गंगा की आरती करते हैं. मां गंगा के जयकारे, ढोल नगाड़े की गूंज और आरती की मधुर ध्वनि आपको उसे अपलक निहारने के लिए मजबूर कर देती है. गंगा आरती देखने के बाद बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस में विश्राम करने पहुंचे. शनिवार सुबह वो श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करेंगे. इसके साथ ही काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे, वो पढ़ाव चंदौली स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.

बनारस के गंगा घाट पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
बनारस के गंगा घाट पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

पढ़ें- छिंदवाड़ा का हनुमान मंदिर, यहां दुख दूर करने के लिए भक्त लिखते हैं एप्लिकेशन

पढ़ें- पीएम मोदी गुजरात में वैश्विक आयुष निवेश एवं नवोन्मेष सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.