ETV Bharat / bharat

मौत का विज्ञापन कर गुटखा बेचता वेंडर, 'एक महीने में कैंसर पाओ फिर....' - Bihar news

बिहार ट्रेन में एक वेंडर की यात्रियों में खूब चर्चा हो रही है. वेंडर अपने ही सामान को 'जहर' कहकर बेच रहा है. इसके बाद भी उसकी बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा है. पढ़ें पूरी खबर...

'जहर' बताकर गुटखा बेचता वेंडर
'जहर' बताकर गुटखा बेचता वेंडर
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 12:38 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 3:40 PM IST

रोहतास : विक्रेता कभी खुद के सामान की शिकायत करता है? नहीं ना? लेकिन बिहार के रोहतास (Rohtas) में एक युवक ऐसा है जो अपने ही सामान की खुलेआम बुराई करता है! बावजूद इसके लोग बढ़चढ़कर उसका सामान खरीदते हैं. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है? लेकिन यकीन मानिए ये बात 16 आने सच है. जी हां, ये वेंडर ट्रेनों में गुटखा और पान मसाला (Gutkha And Paan Masala) बेचने का काम करता है. इसी से इसकी रोजी-रोटी चलती है. फिर भी अपने धंधे को 'जहर' बोलकर अपने परिवार का पेट भरता है.

'गुटखा खाओ मर जाओ...'

गुटखा बेचने वाले इस युवक की 'Selling Tagline' है, 'गुटखा खाओ मर जाओ....गुटखा खाओ दांत काला करो...गुटखा खाकर एक महीने में कैंसर पाओ...गुटखा खाओ गले का रोग मुफ्त पाओ'

फिर भी मिले गुटखा खरीदार

दरअसल, आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन में एक वेंडर अचानक घुस आता है. गुटखा निकालकर वो अपने सामान को बेचना शुरू कर देता है. आते ही कहता है- 'जहर ले लो जहर'...फिर कहता है कि - 'गुटखा खाओ एक महीने में कैंसर पाओ'...ट्रेन में मौजूद लोग उसके इस तरह गुटखा बेचने पर के स्टाइल पर हंसने लगते हैं. लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी लोग होते है जो इसके बावजूद भी गुटखा खरीदते हैं.

'जहर' बताकर गुटखा बेचता वेंडर

जागरूकता लाने की कोशिश

पान मसाला बेचने वाले वेंडर की अब रेल यात्रियों में खूब चर्चा हो रही है. उसके गुटखा बेचने का यह स्टाइल है वो यात्रियों को खूब भा रहा है. युवक अपना व्यापार भी कर रहा है साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहा है.

आम तौर पर कम ही लोग होते हैं जो अपने प्रोडक्ट को 'जहर' कहकर बेचते होंगे. वेंडर को इसका बिल्कुल भी डर नहीं है कि उसका प्रोडक्ट ऐसा कहने से नहीं बिकेगा. युवक का मानना है कि जब गुटखे के ऊपर लिखी चेतावनी के बावजूद लोग गुटखा, तंबाकू खरीदते हैं तो फिर उसके चेताने के बाद भी लोग खरींदेंगे. वैसे भी लोग अपने नशे की आदत से बाज नहीं आते. फिर भी ऐसे लोगों को जागरूक करने से कोई सही राह पकड़ता है तो उसका ये प्रयास सार्थक होगा.

यात्रियों ने की वेंडर की तारीफ

वेंडर के इस प्रयास की तारीफ करते हुए एक यात्री संदीप कुमार ने कहा कि- 'इसका बेचने का तरीका जरूर अजीब लग रहा हो लेकिन ये सच है. लोगों को सोचने पर मजबूर करती है कि वो क्या खा रहे हैं?'

पढ़ें : मुंबई : एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का गुटखा, पान मसाला जब्त, दो लोग गिरफ्तार

गुटखा बेचने वाला युवक सासाराम से चलकर भभुआ रोड स्टेशन पर उतर गया लेकिन उसके गुटखा बेचने की स्टाइल लोगों की चर्चा का विषय बनी रही. गुटखा, पान मसाला और सिगरेट सेहत के लिए हानिकारक है. इस बात को गुटखा, सिगरेट बनाने वाली कंपनियां भी वैधानिक चेतावनी के तौर पर अपने प्रोडक्ट के ऊपर लिखतीं हैं. गुटखा पान मसाला खाने से मुंह का कैंसर समेत तमाम गंभीर बीमारियां होती हैं.

रोहतास : विक्रेता कभी खुद के सामान की शिकायत करता है? नहीं ना? लेकिन बिहार के रोहतास (Rohtas) में एक युवक ऐसा है जो अपने ही सामान की खुलेआम बुराई करता है! बावजूद इसके लोग बढ़चढ़कर उसका सामान खरीदते हैं. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है? लेकिन यकीन मानिए ये बात 16 आने सच है. जी हां, ये वेंडर ट्रेनों में गुटखा और पान मसाला (Gutkha And Paan Masala) बेचने का काम करता है. इसी से इसकी रोजी-रोटी चलती है. फिर भी अपने धंधे को 'जहर' बोलकर अपने परिवार का पेट भरता है.

'गुटखा खाओ मर जाओ...'

गुटखा बेचने वाले इस युवक की 'Selling Tagline' है, 'गुटखा खाओ मर जाओ....गुटखा खाओ दांत काला करो...गुटखा खाकर एक महीने में कैंसर पाओ...गुटखा खाओ गले का रोग मुफ्त पाओ'

फिर भी मिले गुटखा खरीदार

दरअसल, आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन में एक वेंडर अचानक घुस आता है. गुटखा निकालकर वो अपने सामान को बेचना शुरू कर देता है. आते ही कहता है- 'जहर ले लो जहर'...फिर कहता है कि - 'गुटखा खाओ एक महीने में कैंसर पाओ'...ट्रेन में मौजूद लोग उसके इस तरह गुटखा बेचने पर के स्टाइल पर हंसने लगते हैं. लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी लोग होते है जो इसके बावजूद भी गुटखा खरीदते हैं.

'जहर' बताकर गुटखा बेचता वेंडर

जागरूकता लाने की कोशिश

पान मसाला बेचने वाले वेंडर की अब रेल यात्रियों में खूब चर्चा हो रही है. उसके गुटखा बेचने का यह स्टाइल है वो यात्रियों को खूब भा रहा है. युवक अपना व्यापार भी कर रहा है साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहा है.

आम तौर पर कम ही लोग होते हैं जो अपने प्रोडक्ट को 'जहर' कहकर बेचते होंगे. वेंडर को इसका बिल्कुल भी डर नहीं है कि उसका प्रोडक्ट ऐसा कहने से नहीं बिकेगा. युवक का मानना है कि जब गुटखे के ऊपर लिखी चेतावनी के बावजूद लोग गुटखा, तंबाकू खरीदते हैं तो फिर उसके चेताने के बाद भी लोग खरींदेंगे. वैसे भी लोग अपने नशे की आदत से बाज नहीं आते. फिर भी ऐसे लोगों को जागरूक करने से कोई सही राह पकड़ता है तो उसका ये प्रयास सार्थक होगा.

यात्रियों ने की वेंडर की तारीफ

वेंडर के इस प्रयास की तारीफ करते हुए एक यात्री संदीप कुमार ने कहा कि- 'इसका बेचने का तरीका जरूर अजीब लग रहा हो लेकिन ये सच है. लोगों को सोचने पर मजबूर करती है कि वो क्या खा रहे हैं?'

पढ़ें : मुंबई : एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का गुटखा, पान मसाला जब्त, दो लोग गिरफ्तार

गुटखा बेचने वाला युवक सासाराम से चलकर भभुआ रोड स्टेशन पर उतर गया लेकिन उसके गुटखा बेचने की स्टाइल लोगों की चर्चा का विषय बनी रही. गुटखा, पान मसाला और सिगरेट सेहत के लिए हानिकारक है. इस बात को गुटखा, सिगरेट बनाने वाली कंपनियां भी वैधानिक चेतावनी के तौर पर अपने प्रोडक्ट के ऊपर लिखतीं हैं. गुटखा पान मसाला खाने से मुंह का कैंसर समेत तमाम गंभीर बीमारियां होती हैं.

Last Updated : Aug 31, 2021, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.