ETV Bharat / bharat

बिहार की मेडिकल छात्रा से तमिलनाडु में गैंगरेप, खुलासा कैसे हुआ? जानकर चौंक जाएंगे आप - खुलाला कैसे हुआ जानकर चौंक जाएंगे आप

तमिलनाडु के वेल्लोर में एक मेडिकल छात्रा का अपहरण (medical student abducted) कर पांच किशोरों द्वारा गैंगरेप का मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले में चार किशोर गिरफ्तार (four juveniles arrested) हो चुके हैं और पांचवें की तलाश जारी है. मामले का खुलासा, छात्रा से लूटे गये पैसों के बंटवारे को लेकर हुए झगड़े के बाद पुलिस पूछताछ में हुआ.

vellore
वेल्लोर
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 5:52 PM IST

Updated : Mar 23, 2022, 6:38 PM IST

वेल्लोर: बीते 17 मार्च को तड़के वेल्लोर जिले के काटपाडी में मेडिकल छात्रा का अपहरण कर, गैंगरेप किया गया. जानकारी के अनुसार वह मेडिकल छात्रा देर रात फिल्म देखकर घर लौट रही थी. इसी दौरान शेयर ऑटो में सवार पांच अन्य लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया. इस सनसनीखेज मामले का खुलासा तब हुआ, जब छात्रा से लूटे गये पैसों के बंटवारे को लेकर हुए झगड़े के बाद पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की.

यह घटना 17 मार्च तड़के की है लेकिन पता तब चला जब 21 मार्च को सत्तुवाचारी पुलिस ने रात में वेल्लोर जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने एक-दूसरे से लड़ने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस दोनों को थाने ले आई और पूछताछ की गई. इसी पूछताछ में कई जानकारियां सामने आईं. पुलिस ने बताया कि मेडिकल छात्रा मूलरूप से बिहार की रहने वाली है, जबकि उसका ब्वॉय फ्रेंड नागपुर का रहने वाला है. 17 मार्च को दिन में एक निजी अस्पताल लौटते हुए दोनों ने फिल्म देखने की योजना बनाई. फिल्म देखने के बाद वे दोनों एक ऑटोरिक्शा में सवार हुए. जिसमें पहले से ही पांच लोग सवार थे.

गैंगरेप के बाद लूट
आरोप है कि उन्हें वापस अस्पताल छोड़ने की बजाय पहले से ऑटो में सवार पांचों, उन्हें इलाके की सुनसान जगह पर ले गए और चाकू की नोंक पर गैंग रेप किया. गिरोह के सदस्यों ने उनके मोबाइल फोन, दो सोने के गहने और 40000 रुपये नकद भी लूट लिए. इसका खुलासा तब हुआ जब दो बदमाश पैसों के बंटवारे के लिए आपस में लड़ने लगे. पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो इस सनसनीखेज घटना की जानकारी मिली.

छात्रा ने दर्ज कराई शिकायत
जानकारी के बाद पुलिस ने जब पीड़ित छात्रा से संपर्क किया तो वह शिकायत दर्ज कराने से हिचकिचाती रही. बाद में उसने 22 मार्च को वेल्लोर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय को एक ईमेल भेजकर शिकायत दर्ज कराई. फिर वेल्लोर पुलिस अधीक्षक एस राजेश कन्नन के आदेश पर शिकायत की जांच शुरू कर दी गई. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस उपाधीक्षक आर रविचंद्रन के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक करके गैंगरेप में शामिल पांच में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों किशोर उम्र के हैं. पांचवें आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है.

वेल्लोर: बीते 17 मार्च को तड़के वेल्लोर जिले के काटपाडी में मेडिकल छात्रा का अपहरण कर, गैंगरेप किया गया. जानकारी के अनुसार वह मेडिकल छात्रा देर रात फिल्म देखकर घर लौट रही थी. इसी दौरान शेयर ऑटो में सवार पांच अन्य लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया. इस सनसनीखेज मामले का खुलासा तब हुआ, जब छात्रा से लूटे गये पैसों के बंटवारे को लेकर हुए झगड़े के बाद पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की.

यह घटना 17 मार्च तड़के की है लेकिन पता तब चला जब 21 मार्च को सत्तुवाचारी पुलिस ने रात में वेल्लोर जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने एक-दूसरे से लड़ने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस दोनों को थाने ले आई और पूछताछ की गई. इसी पूछताछ में कई जानकारियां सामने आईं. पुलिस ने बताया कि मेडिकल छात्रा मूलरूप से बिहार की रहने वाली है, जबकि उसका ब्वॉय फ्रेंड नागपुर का रहने वाला है. 17 मार्च को दिन में एक निजी अस्पताल लौटते हुए दोनों ने फिल्म देखने की योजना बनाई. फिल्म देखने के बाद वे दोनों एक ऑटोरिक्शा में सवार हुए. जिसमें पहले से ही पांच लोग सवार थे.

गैंगरेप के बाद लूट
आरोप है कि उन्हें वापस अस्पताल छोड़ने की बजाय पहले से ऑटो में सवार पांचों, उन्हें इलाके की सुनसान जगह पर ले गए और चाकू की नोंक पर गैंग रेप किया. गिरोह के सदस्यों ने उनके मोबाइल फोन, दो सोने के गहने और 40000 रुपये नकद भी लूट लिए. इसका खुलासा तब हुआ जब दो बदमाश पैसों के बंटवारे के लिए आपस में लड़ने लगे. पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो इस सनसनीखेज घटना की जानकारी मिली.

छात्रा ने दर्ज कराई शिकायत
जानकारी के बाद पुलिस ने जब पीड़ित छात्रा से संपर्क किया तो वह शिकायत दर्ज कराने से हिचकिचाती रही. बाद में उसने 22 मार्च को वेल्लोर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय को एक ईमेल भेजकर शिकायत दर्ज कराई. फिर वेल्लोर पुलिस अधीक्षक एस राजेश कन्नन के आदेश पर शिकायत की जांच शुरू कर दी गई. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस उपाधीक्षक आर रविचंद्रन के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक करके गैंगरेप में शामिल पांच में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों किशोर उम्र के हैं. पांचवें आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है.

Last Updated : Mar 23, 2022, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.