ETV Bharat / bharat

आज से वाराणसी में शुरू होगी G20 की महत्वपूर्ण बैठक, विदेश मंत्री ने दलित के घर खाया खाना - वाराणसी जी20 सम्मेलन

वाराणसी में आज से G20 सम्मेलन का आगाज होने जा रहा है. इसमें भाग लेने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर वाराणसी पहुंच चुके हैं. सीएम योगी भी शाम को वाराणसी पहुंचेंगे. विदेश मंत्री ने रविवार सुबह दलित बूथ अध्यक्ष के घर पर खाना खाया.

विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 9:53 AM IST

Updated : Jun 11, 2023, 10:21 AM IST

वाराणसी: 3 दिनों तक चलने वाले G20 सम्मेलन का आज से आगाज होने जा रहा है. वाराणसी के हस्तकला संकुल में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन के लिए सोमवार का दिन महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सोमवार को G20 देशों के मिनिस्टर और भारत के विदेश मंत्री इस बैठक में महत्वपूर्ण मंथन करेंगे. एस जयशंकर वाराणसी पहुंच चुके हैं और आज एक इंटरनेशनल संगोष्ठी में हिस्सा लेने काशी विद्यापीठ जाएंगे, जबकि दोपहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचेंगे और शाम को G20 मेहमानों के लिए आयोजित स्वागत भोज में शामिल होंगे.

केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में G20 विकास मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह बैठक 11 से 13 जून 2023 के बीच वाराणसी में आयोजित की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत की अध्यक्षता में हो रही G20 की बैठक के आरंभ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से सभा को संबोधित करेंगे.

वाराणसी विकास मंत्रियों की बैठक ऐसे समय हो रही है, जब विकास से संबंधित चुनौतियां अपने चरम पर हैं. इनमें आर्थिक मंदी, ऋण संकट, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, प्रदूषण और जैव विविधता के नुकसान, बढ़ती गरीबी और असमानता, खाद्य और ऊर्जा असुरक्षा, जीवन यापन का लागत संकट, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला व्यवधान, भू-राजनीतिक संघर्ष और बढ़ता तनाव शामिल है. G20 विकास मंत्रिस्तरीय बैठक सतत विकास लक्ष्यों की उपलब्धियों में तेजी लाने और विकास, पर्यावरण और जलवायु एजेंडा के बीच तालमेल को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक रूप से सहमत होने का अवसर प्रदान करेगी.

  • #WATCH | Varanasi, UP: EAM S Jaishankar will do breakfast at Dalit Booth President’s Residence

    Sujata Kumari says, "We are busy in the preparations to welcome him since yesterday. My whole family is busy cleaning the house. I am happy that someone as powerful as him is visiting… pic.twitter.com/hkAoqf9zto

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह बैठक जनवरी 2023 में भारत द्वारा आयोजित वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन का अनुसरण करती है और वाराणसी बैठक में लिए गए निर्णय संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्‍य (एसडीजी) शिखर सम्मेलन में भी योगदान देंगे. जो सितंबर में न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाएगा. विकास मंत्रियों की बैठक से पहले चौथी और अंतिम विकास कार्य समूह (डीडब्ल्यूजी) की बैठक 6 से 9 जून के बीच दिल्ली में आयोजित की गई थी.

  • #WATCH | Uttar Pradesh: Isobel Coleman, Deputy Administrator, USAID (United States Agency for International Development) arrives at Varanasi airport to attend the G20 summit pic.twitter.com/iwewj8GJdE

    — ANI (@ANI) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वाराणसी बैठक में दो मुख्य सत्र शामिल होंगे एक 'बहुपक्षवाद: सतत विकास लक्ष्‍य की दिशा में प्रगति में तेजी लाने के लिए सामूहिक कार्रवाई' और दूसरा 'हरित विकास: ए लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) दृष्टिकोण'.

विकास कार्य बल (डीडब्ल्यूजी) ने पिछले G20 अध्यक्षों द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को आगे बढ़ाते हुए सतत विकास लक्ष्‍यों की दिशा में तेजी लाने और इस संबंध में G20 दीर्घकालिक दृष्टिकोण को सुदृढ़ बनाने के लिए G20 के योगदान को बढ़ाने के जनादेश को आगे बढ़ाया है. इसमें स्थायी, समावेशी और लचीले आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में G20 प्रयासों को सुदृढ़ बनाना शामिल है. इस बैठक में 200 प्रतिनिधियों के भाग लेने की आशा है. प्रतिनिधियों को विश्‍व के सर्वाधिक प्राचीन शहरों में से एक वाराणसी की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं की झलक प्रदान करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनियां और भ्रमण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: टूरिस्ट गाइड G20 मेहमानों को कराएंगे काशी भ्रमण, तैयार हुई खास ड्रेस

वाराणसी: 3 दिनों तक चलने वाले G20 सम्मेलन का आज से आगाज होने जा रहा है. वाराणसी के हस्तकला संकुल में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन के लिए सोमवार का दिन महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सोमवार को G20 देशों के मिनिस्टर और भारत के विदेश मंत्री इस बैठक में महत्वपूर्ण मंथन करेंगे. एस जयशंकर वाराणसी पहुंच चुके हैं और आज एक इंटरनेशनल संगोष्ठी में हिस्सा लेने काशी विद्यापीठ जाएंगे, जबकि दोपहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचेंगे और शाम को G20 मेहमानों के लिए आयोजित स्वागत भोज में शामिल होंगे.

केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में G20 विकास मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह बैठक 11 से 13 जून 2023 के बीच वाराणसी में आयोजित की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत की अध्यक्षता में हो रही G20 की बैठक के आरंभ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से सभा को संबोधित करेंगे.

वाराणसी विकास मंत्रियों की बैठक ऐसे समय हो रही है, जब विकास से संबंधित चुनौतियां अपने चरम पर हैं. इनमें आर्थिक मंदी, ऋण संकट, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, प्रदूषण और जैव विविधता के नुकसान, बढ़ती गरीबी और असमानता, खाद्य और ऊर्जा असुरक्षा, जीवन यापन का लागत संकट, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला व्यवधान, भू-राजनीतिक संघर्ष और बढ़ता तनाव शामिल है. G20 विकास मंत्रिस्तरीय बैठक सतत विकास लक्ष्यों की उपलब्धियों में तेजी लाने और विकास, पर्यावरण और जलवायु एजेंडा के बीच तालमेल को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक रूप से सहमत होने का अवसर प्रदान करेगी.

  • #WATCH | Varanasi, UP: EAM S Jaishankar will do breakfast at Dalit Booth President’s Residence

    Sujata Kumari says, "We are busy in the preparations to welcome him since yesterday. My whole family is busy cleaning the house. I am happy that someone as powerful as him is visiting… pic.twitter.com/hkAoqf9zto

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह बैठक जनवरी 2023 में भारत द्वारा आयोजित वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन का अनुसरण करती है और वाराणसी बैठक में लिए गए निर्णय संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्‍य (एसडीजी) शिखर सम्मेलन में भी योगदान देंगे. जो सितंबर में न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाएगा. विकास मंत्रियों की बैठक से पहले चौथी और अंतिम विकास कार्य समूह (डीडब्ल्यूजी) की बैठक 6 से 9 जून के बीच दिल्ली में आयोजित की गई थी.

  • #WATCH | Uttar Pradesh: Isobel Coleman, Deputy Administrator, USAID (United States Agency for International Development) arrives at Varanasi airport to attend the G20 summit pic.twitter.com/iwewj8GJdE

    — ANI (@ANI) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वाराणसी बैठक में दो मुख्य सत्र शामिल होंगे एक 'बहुपक्षवाद: सतत विकास लक्ष्‍य की दिशा में प्रगति में तेजी लाने के लिए सामूहिक कार्रवाई' और दूसरा 'हरित विकास: ए लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) दृष्टिकोण'.

विकास कार्य बल (डीडब्ल्यूजी) ने पिछले G20 अध्यक्षों द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को आगे बढ़ाते हुए सतत विकास लक्ष्‍यों की दिशा में तेजी लाने और इस संबंध में G20 दीर्घकालिक दृष्टिकोण को सुदृढ़ बनाने के लिए G20 के योगदान को बढ़ाने के जनादेश को आगे बढ़ाया है. इसमें स्थायी, समावेशी और लचीले आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में G20 प्रयासों को सुदृढ़ बनाना शामिल है. इस बैठक में 200 प्रतिनिधियों के भाग लेने की आशा है. प्रतिनिधियों को विश्‍व के सर्वाधिक प्राचीन शहरों में से एक वाराणसी की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं की झलक प्रदान करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनियां और भ्रमण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: टूरिस्ट गाइड G20 मेहमानों को कराएंगे काशी भ्रमण, तैयार हुई खास ड्रेस

Last Updated : Jun 11, 2023, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.