ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड हादसा : मशीन लेकर चमोली पहुंचा चिनूक हेलीकॉप्‍टर, अबतक 35 शव बरामद - चमोली रेस्क्यू ऑपरेशन

Baripada: A youth, hails from Bangar village under Khunta block in Mayurbhanj district of Odisha is reportedly untraceable after the devastating glacier burst in Uttarakhand’s Chamoli district. The youth was engaged as a labourer in Rishi Ganga Power Project in the Himalayan state. His family members said that he is incommunicable since the fateful day. Unable to contact him, the anxious family members of the youth today met Mayurbhanj district collector and pleaded to take measures for his safe rescue.

rescue continues in chamoli
चमोली जिले में रेस्क्यू ऑपरेशन
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 12:49 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 7:29 PM IST

19:26 February 11

उत्तराखंड :

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि 7 से 8 मीटर की ड्रिल के बाद ड्रिलिंग अभियान रोक दिया गया था. एक कठोर चट्टान की वजह से कुछ बाधा उत्पन्न हुई. अब बचाव दल पहले की तरह से ही काम में जुट गए हैं. 

19:22 February 11

उत्तराखंड: गढ़वाल DIG ने दिया बयान

तपोवन सुरंग में बचाव कार्य पर गढ़वाल DIG नीरू गर्ग ने कहा कि इलाके के गांव के लोगों को आशंका हुई कि नदी में जल स्तर बढ़ रहा है. उसके बाद ऋषिगंगा में SDRF के जवानों ने भी जल स्तर बढ़ने की बात कही. इसके बाद हमने बचाव कार्य रोक दिया. जब जल स्तर कम हुआ तो बचाव कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है.

17:08 February 11

ऋषिगंगा नदी के मुहाने पर बनी झील

श्रीनगर गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान के प्रोफेसर डॉ नरेश राणा ने कहा कि ऋषिगंगा के मुहाने पर झील बनी है. इसके साथ ही उन्होंने उस स्थान पर जाकर जानकारियां भी जुटाई है.

16:46 February 11

चमोली: रेस्क्यू ऑपरेशन में चिनूक हेलीकॉप्टरों का किया गया उपयोग

चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान चिनूक हेलीकॉप्टरों का भी उपयोग किया गया. 

15:43 February 11

रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू, पानी भरने से रुका था काम

तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू, पानी भरने से रुका था काम 

15:13 February 11

6 मीटर की दूरी तक पहुंचने पर महसूस किया कि वहां पानी आ रहा : एनटीपीसी परियोजना निदेशक

टनल में जलस्तर बढ़ने पर एनटीपीसी परियोजना निदेशक उज्जवल भट्टाचार्य ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि हम 6 मीटर की दूरी तक पहुंच गए और फिर महसूस किया कि वहां पानी आ रहा है. अगर हम जारी रखते, चट्टानें अस्थिर होतीं, तो समस्याएं होतीं, उत्खनन होता. इसलिए हमने ड्रिलिंग ऑपरेशन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है

14:56 February 11

उत्तराखंड: रैणी गांव के पास अलर्ट जारी

चमोली ज़िले के ऋषिगंगा में जलस्तर बढ़ जाने से चल रहे बचाव कार्य को रोक दिया गया है. रैनी गांव के पास अलर्ट जारी किया गया है.

14:50 February 11

उत्तराखंड: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने किया तपोवन का दौरा

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने चमोली ज़िले के तपोवन का दौरा किया. राज्यपाल ने कहा कि हम लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं. यह प्राकृतिक आपदा है जो किसी के वश में नहीं है. ईश्वर से प्रार्थना है कि अंदर फंसे लोग जल्दी बाहर आएं.

14:42 February 11

नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते रोका गया बचाव अभियान

उत्तराखंड के डीजीपी असोक कुमार ने बताया कि ऋषिगंगा नदी में पानी के स्तर में वृद्धि के कारण चमोली जिले में बचाव अभियान अस्थायी रूप से रुका हुआ है. निचले इलाकों को खाली करने के आदेश दिए गए हैं.

14:37 February 11

चमोली: नदी का बढ़ रहा जलस्तर, अलर्ट जारी

चमोली पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि नदी में पानी का स्तर बढ़ रहा है, आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अनुरोधन करते हुए कहा कि सभी लोग सतर्क रहें और घबराएं नहीं.

14:33 February 11

उत्तराखंड के सुरंग में जलस्तर बढ़ने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया

12:33 February 11

चमोली जिले में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 35 शव बरामद

उत्तराखंड के चमोली जिला अंतर्गत रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने के बाद आई आपदा के बाद अभी तक 35 शव बरामद हो चुके हैं. जबकि 10 शवों का शिनाख्त हो चुकी है. वहीं 204 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

राज्य आपदा नियंत्रण बल (SDRF) की 8 टीमों सहित तमाम टीमें रेस्क्यू अभियान में शामिल हैं. SDRF टीम रैणी गांव से लेकर श्रीनगर तक सर्च कार्य कर रही है. अभी तक 35 शव बरामद हो चुके हैं. जबकि 204 से ज्यादा लोग लापता हैं.

सर्चिंग कार्य के लिए सेनानायक नवनीत सिंह भुल्लर ने SDRF की आठ टीमों का गठन किया है. वर्तमान में SDRF उत्तराखंड पुलिस की 8 टीमें  सर्चिंग कार्य रही हैं. समय की महत्ता को देखते हुए और सर्चिंग को गति देने के लिए ड्रोन और मोटरबोट से भी  सर्चिंग की जा रही है. साथ ही SDRF डॉग स्क्वाड टीम भी मौके पर पहुंची है.

सभी संभावित स्थानों में सर्चिंग की जा रही है. अलकनंदा के तटों पर  बायनाकुलर से भी सर्च अभियान जारी है.  SDRF फ्लड टीम द्वारा श्रीनगर जलभराव क्षेत्र में सोनार सिस्टम द्वारा भी सर्चिंग किया जा रहा है

12:21 February 11

उत्तराखंड हादसा--चमोली रेस्क्यू

चमोली : जोशीमठ आपदा को हुए आज पांचवां दिन है. इस जल प्रलय के रेस्क्यू ऑपरेशन में 600 से अधिक सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. ये जवान बाढ़ से प्रभावित और संपर्क से बाहर हुए गांवों में खाना, दवाईयां और अन्य जरूरी चीजें भी पहुंचा रहे हैं. राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राहत-बचाव दल को ट्वीट कर धन्यवाद कहा है.

ओडिशा के मयूरभंज जिले का निवासी ग्लेशियर टूटने के हादसे के बाद से कथित रूप से लापता है. जानकारी के मुताबिक मयूरभंज जिले के खूंटा ब्लॉक में रहने वाला यह युवक ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट में एक मजदूर के रूप में लगा हुआ था.

लापता युवक के परिवार के सदस्यों ने कहा है कि वह हादसे के दिन से उनसे संपर्क करने में असमर्थ हैं. चिंतित परिवार के सदस्यों ने मयूरभंज जिला कलेक्टर से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई है.

19:26 February 11

उत्तराखंड :

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि 7 से 8 मीटर की ड्रिल के बाद ड्रिलिंग अभियान रोक दिया गया था. एक कठोर चट्टान की वजह से कुछ बाधा उत्पन्न हुई. अब बचाव दल पहले की तरह से ही काम में जुट गए हैं. 

19:22 February 11

उत्तराखंड: गढ़वाल DIG ने दिया बयान

तपोवन सुरंग में बचाव कार्य पर गढ़वाल DIG नीरू गर्ग ने कहा कि इलाके के गांव के लोगों को आशंका हुई कि नदी में जल स्तर बढ़ रहा है. उसके बाद ऋषिगंगा में SDRF के जवानों ने भी जल स्तर बढ़ने की बात कही. इसके बाद हमने बचाव कार्य रोक दिया. जब जल स्तर कम हुआ तो बचाव कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है.

17:08 February 11

ऋषिगंगा नदी के मुहाने पर बनी झील

श्रीनगर गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान के प्रोफेसर डॉ नरेश राणा ने कहा कि ऋषिगंगा के मुहाने पर झील बनी है. इसके साथ ही उन्होंने उस स्थान पर जाकर जानकारियां भी जुटाई है.

16:46 February 11

चमोली: रेस्क्यू ऑपरेशन में चिनूक हेलीकॉप्टरों का किया गया उपयोग

चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान चिनूक हेलीकॉप्टरों का भी उपयोग किया गया. 

15:43 February 11

रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू, पानी भरने से रुका था काम

तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू, पानी भरने से रुका था काम 

15:13 February 11

6 मीटर की दूरी तक पहुंचने पर महसूस किया कि वहां पानी आ रहा : एनटीपीसी परियोजना निदेशक

टनल में जलस्तर बढ़ने पर एनटीपीसी परियोजना निदेशक उज्जवल भट्टाचार्य ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि हम 6 मीटर की दूरी तक पहुंच गए और फिर महसूस किया कि वहां पानी आ रहा है. अगर हम जारी रखते, चट्टानें अस्थिर होतीं, तो समस्याएं होतीं, उत्खनन होता. इसलिए हमने ड्रिलिंग ऑपरेशन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है

14:56 February 11

उत्तराखंड: रैणी गांव के पास अलर्ट जारी

चमोली ज़िले के ऋषिगंगा में जलस्तर बढ़ जाने से चल रहे बचाव कार्य को रोक दिया गया है. रैनी गांव के पास अलर्ट जारी किया गया है.

14:50 February 11

उत्तराखंड: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने किया तपोवन का दौरा

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने चमोली ज़िले के तपोवन का दौरा किया. राज्यपाल ने कहा कि हम लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं. यह प्राकृतिक आपदा है जो किसी के वश में नहीं है. ईश्वर से प्रार्थना है कि अंदर फंसे लोग जल्दी बाहर आएं.

14:42 February 11

नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते रोका गया बचाव अभियान

उत्तराखंड के डीजीपी असोक कुमार ने बताया कि ऋषिगंगा नदी में पानी के स्तर में वृद्धि के कारण चमोली जिले में बचाव अभियान अस्थायी रूप से रुका हुआ है. निचले इलाकों को खाली करने के आदेश दिए गए हैं.

14:37 February 11

चमोली: नदी का बढ़ रहा जलस्तर, अलर्ट जारी

चमोली पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि नदी में पानी का स्तर बढ़ रहा है, आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अनुरोधन करते हुए कहा कि सभी लोग सतर्क रहें और घबराएं नहीं.

14:33 February 11

उत्तराखंड के सुरंग में जलस्तर बढ़ने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया

12:33 February 11

चमोली जिले में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 35 शव बरामद

उत्तराखंड के चमोली जिला अंतर्गत रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने के बाद आई आपदा के बाद अभी तक 35 शव बरामद हो चुके हैं. जबकि 10 शवों का शिनाख्त हो चुकी है. वहीं 204 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

राज्य आपदा नियंत्रण बल (SDRF) की 8 टीमों सहित तमाम टीमें रेस्क्यू अभियान में शामिल हैं. SDRF टीम रैणी गांव से लेकर श्रीनगर तक सर्च कार्य कर रही है. अभी तक 35 शव बरामद हो चुके हैं. जबकि 204 से ज्यादा लोग लापता हैं.

सर्चिंग कार्य के लिए सेनानायक नवनीत सिंह भुल्लर ने SDRF की आठ टीमों का गठन किया है. वर्तमान में SDRF उत्तराखंड पुलिस की 8 टीमें  सर्चिंग कार्य रही हैं. समय की महत्ता को देखते हुए और सर्चिंग को गति देने के लिए ड्रोन और मोटरबोट से भी  सर्चिंग की जा रही है. साथ ही SDRF डॉग स्क्वाड टीम भी मौके पर पहुंची है.

सभी संभावित स्थानों में सर्चिंग की जा रही है. अलकनंदा के तटों पर  बायनाकुलर से भी सर्च अभियान जारी है.  SDRF फ्लड टीम द्वारा श्रीनगर जलभराव क्षेत्र में सोनार सिस्टम द्वारा भी सर्चिंग किया जा रहा है

12:21 February 11

उत्तराखंड हादसा--चमोली रेस्क्यू

चमोली : जोशीमठ आपदा को हुए आज पांचवां दिन है. इस जल प्रलय के रेस्क्यू ऑपरेशन में 600 से अधिक सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. ये जवान बाढ़ से प्रभावित और संपर्क से बाहर हुए गांवों में खाना, दवाईयां और अन्य जरूरी चीजें भी पहुंचा रहे हैं. राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राहत-बचाव दल को ट्वीट कर धन्यवाद कहा है.

ओडिशा के मयूरभंज जिले का निवासी ग्लेशियर टूटने के हादसे के बाद से कथित रूप से लापता है. जानकारी के मुताबिक मयूरभंज जिले के खूंटा ब्लॉक में रहने वाला यह युवक ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट में एक मजदूर के रूप में लगा हुआ था.

लापता युवक के परिवार के सदस्यों ने कहा है कि वह हादसे के दिन से उनसे संपर्क करने में असमर्थ हैं. चिंतित परिवार के सदस्यों ने मयूरभंज जिला कलेक्टर से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई है.

Last Updated : Feb 11, 2021, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.