ETV Bharat / bharat

पुष्कर सिंह धामी ने बोला हमला, कहा- कांग्रेस छोटे-छोटे दलों की बिखरी ताकत के भरोसे अपनी जिंदगी ढूंढ रही है

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा की . विराटनगर, सांगानेर और झोटवाड़ा में आयोजित अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान धामी ने कहा कि कांग्रेस छोटे-छोटे दलों की बिखरी हुई ताकत के भरोसे जिंदगी ढूंढ रही है.

Uttarakhand CM pushkar singh dhami, Pushkar Singh Dhami rally in Rajasthan
पुष्कर सिंह धामी ने बोला हमला.
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 8:35 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 9:28 PM IST

पुष्कर सिंह धामी ने बोला हमला.

विराटनगर (कोटपूतली). प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा के स्टार प्रचारकों का दौरा लगातार जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी जयपुर की तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की समर्थन में जनसभा की. इस दौरान धामी ने प्रदेश की मौजूदा गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस खुद को बचाने के लिए छोटे-छोटे दलों से गठबंधन कर रही है, छोटे-छोटे दलों की बिखरी हुई ताकत के भरोसे अपनी जिंदगी ढूंढ़ रही है" .

उन्होंने कहा कि ये काम मिलावट की सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि कांग्रेस को जीवित करने के लिए हो रहा है. इस महामिलावट का हिस्सा वो लोग हैं, जो कभी आंख भी नहीं मिलाते थे, लेकिन आज मंच साझा कर रहे हैं. इसके साथ ही पुष्कर सिंह धामी ने राजस्थान में चर्चित लाल डायरी का कारनामा, जल जीवन मिशन घोटाला, कन्हैया लाल हत्याकांड जैसे तमाम मुद्दों पर कांग्रेस को जमकर घेरा. धामी ने कहा कि "गहलोत सरकार ने हमारे त्यौहारों को मनाने की छूट नहीं दी. मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान से भी कांग्रेस पूरी तरह साफ हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें : कल सियासत का शनिवार, भरतपुर में पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भरेंगे हुंकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान की जनता को कांग्रेस की लाल डायरी को पढ़ने के बाद प्रण लेना चाहिए कि यहां कांग्रेस का एक भी प्रत्याशी नहीं जीतना चाहिए . सीएम धामी ने कहा कि देश के अंदर जो काम रुके थे, उन्हें मोदी ने पूरा करने का काम किया. उन्होंने कहा कि देश का हर रामभक्त और राष्ट्रभक्त हमेशा से चाहता था कि राम मंदिर बने. अब वहां जल्द रामलला विराजमान होने वाले हैं.

केंद्र सरकार के काम रोकने की कोशिशः सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राजस्थान में जब भाजपा का शासन था, तब यहां तेजी से विकास हुआ है. वहीं, बीते पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने केंद्र के कामों को रोका है. यहां की सरकार ने केंद्र के पैसे को जनता तक आने ही नहीं दिया, इतनी बुरी स्थिति है कि कई क्षेत्रों में सात-सात दिन तक यहां पानी नहीं आ रहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान की दशा बिगाड़ने का महापाप किया है. कांग्रेस को इस महापाप की सजा अब जनता देगी.

पढ़ेंः अजमेर में गरजे अमित शाह, कहा- देश की आजादी के बाद से कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे को अटकाती रही

केदारनाथ का बदला स्वरूपः सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का दुनिया में आज तेजी से मान बढ़ा है. उत्तराखंड में त्रासदी के बाद केदारनाथ धाम क्षेत्र के हालात बुरी तरह खराब हो गए थे , लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मास्टर प्लान की वजह से आज वहां का स्वरूप बदल गया है . धामी ने कहा जो लोग 2 से 3 साल पहले केदारनाथ गए थे वो अब जाकर देखें, उन्हें वहां पर बदलाव दिखाई देगा .

पुष्कर सिंह धामी ने बोला हमला.

विराटनगर (कोटपूतली). प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा के स्टार प्रचारकों का दौरा लगातार जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी जयपुर की तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की समर्थन में जनसभा की. इस दौरान धामी ने प्रदेश की मौजूदा गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस खुद को बचाने के लिए छोटे-छोटे दलों से गठबंधन कर रही है, छोटे-छोटे दलों की बिखरी हुई ताकत के भरोसे अपनी जिंदगी ढूंढ़ रही है" .

उन्होंने कहा कि ये काम मिलावट की सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि कांग्रेस को जीवित करने के लिए हो रहा है. इस महामिलावट का हिस्सा वो लोग हैं, जो कभी आंख भी नहीं मिलाते थे, लेकिन आज मंच साझा कर रहे हैं. इसके साथ ही पुष्कर सिंह धामी ने राजस्थान में चर्चित लाल डायरी का कारनामा, जल जीवन मिशन घोटाला, कन्हैया लाल हत्याकांड जैसे तमाम मुद्दों पर कांग्रेस को जमकर घेरा. धामी ने कहा कि "गहलोत सरकार ने हमारे त्यौहारों को मनाने की छूट नहीं दी. मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान से भी कांग्रेस पूरी तरह साफ हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें : कल सियासत का शनिवार, भरतपुर में पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भरेंगे हुंकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान की जनता को कांग्रेस की लाल डायरी को पढ़ने के बाद प्रण लेना चाहिए कि यहां कांग्रेस का एक भी प्रत्याशी नहीं जीतना चाहिए . सीएम धामी ने कहा कि देश के अंदर जो काम रुके थे, उन्हें मोदी ने पूरा करने का काम किया. उन्होंने कहा कि देश का हर रामभक्त और राष्ट्रभक्त हमेशा से चाहता था कि राम मंदिर बने. अब वहां जल्द रामलला विराजमान होने वाले हैं.

केंद्र सरकार के काम रोकने की कोशिशः सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राजस्थान में जब भाजपा का शासन था, तब यहां तेजी से विकास हुआ है. वहीं, बीते पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने केंद्र के कामों को रोका है. यहां की सरकार ने केंद्र के पैसे को जनता तक आने ही नहीं दिया, इतनी बुरी स्थिति है कि कई क्षेत्रों में सात-सात दिन तक यहां पानी नहीं आ रहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान की दशा बिगाड़ने का महापाप किया है. कांग्रेस को इस महापाप की सजा अब जनता देगी.

पढ़ेंः अजमेर में गरजे अमित शाह, कहा- देश की आजादी के बाद से कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे को अटकाती रही

केदारनाथ का बदला स्वरूपः सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का दुनिया में आज तेजी से मान बढ़ा है. उत्तराखंड में त्रासदी के बाद केदारनाथ धाम क्षेत्र के हालात बुरी तरह खराब हो गए थे , लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मास्टर प्लान की वजह से आज वहां का स्वरूप बदल गया है . धामी ने कहा जो लोग 2 से 3 साल पहले केदारनाथ गए थे वो अब जाकर देखें, उन्हें वहां पर बदलाव दिखाई देगा .

Last Updated : Nov 17, 2023, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.