ETV Bharat / bharat

अमित शाह का उत्तराखंड दौरा शनिवार को, करेंगे इस योजना का शुभारंभ - नरेश बंसल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को उत्तराखंड में मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ करेंगे. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल बातचीत की.

uttarakhand
uttarakhand
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 8:44 PM IST

देहरादून : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल यानी शनिवार को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ करेंगे. वहीं, गृह मंत्री के दौरे को लेकर बीजेपी ने पूरी तैयारियां कर ली है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देहरादून में मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ कर प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंकने जा रहे हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को अमित शाह देहरादून पहुंच रहे हैं. जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही महिलाओं से जुड़ी योजना का शुभारंभ करेंगे.

देहरादून के बन्नू स्कूल मैदान पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों के जुटने की उम्मीद है. कार्यक्रम को देखते हुए न केवल कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा संबंधी तैयारियों को मुकम्मल किया गया है, बल्कि बाकी व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल से डिजिटली आम लोगों के जुड़ने की व्यवस्था की जाएगी. बताया जा रहा है कि प्रदेश के करीब 900 से ज्यादा जगहों से लोग इस कार्यक्रम से जुड़ सकेंगे.

ईटीवी भारत की टीम ने अमित शाह के कार्यक्रम स्थल पर हो रही तैयारियों का जायजा लिया और इस दौरान तैयारियों को देखने पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल से बात की. नरेश बंसल ने कहा कि अमित शाह का देवभूमि से काफी लगाव है. ऐसे में केंद्र सरकार का सहयोग हर मामले में उत्तराखंड को मिल रहा है.

बीते दिनों उत्तराखंड में आई आपदा के दौरान भी गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद से रातों रात देहरादून पहुंचे थे. अगले दिन उन्होंने आपदा ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे किया था और हर संभव मदद का आश्वासन दिया था. बंसल ने बताया कि पहाड़ की महिलाओं को चारा-पत्ती आदि लाने के लिए जंगल का रुख करना पड़ता है. ऐसे में महिलाएं दुर्घटनाओं का शिकार भी होती थीं. इसे देखते हुए सरकार अब उनके गांव में चारा मुहैया कराने जा रही है.

अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारी मुकम्मल.

गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रमः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के देहरादून दौरे का कार्यक्रम जारी हो चुका है. इसके तहत गृह मंत्री शनिवार को 10.30 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां 11.15 बजे जीटीसी हेलीपैड देहरादून पहुंचेगे. उसके बाद 11.30 कार्यक्रम स्थल बन्नू स्कूल के ग्राउंड पहुंचेंगे. जहां वे घसियारी योजना समेत कई विभागों की योजनाओं की शुरुआत करेंगे.

इस दौरान वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जिसके बाद दोपहर 1.30 बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. जबकि, 2 बजे से 3.15 तक बीजेपी कार्यालय पर कोर कमेटी की बैठक में प्रतिभाग करेंगे. वहीं, 3.15 बजे हरिद्वार के लिए रवाना होंगे.

वहीं, अमित शाह शाम 4 से 5 तक बजे देव संस्कृति विवि में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद कनखल में हरिहर आश्रम में साधु संतों से मुलाकात कर सकते हैं. वहीं, शाम 6.30 बजे जॉलीग्रांट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

क्या है घसियारी कल्याण योजना: घसियारी कल्याण योजना के तहत उत्तराखंड में गांवों में 7,771 सहकारी केंद्रों पर कम दरों पर चारा बिक्री की व्यवस्था की जाएगी. यह केंद्र तमाम गांवों के संपर्क क्षेत्र में स्थित हैं. इससे महिलाओं को अपने घरों के नजदीक ही हरा चारा मिल सकेगा और पशुओं के लिए चारा आसानी से उपलब्ध हो सकेगा. इस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस महत्वाकांक्षी योजना को लॉन्च करेंगे.

पहले चरण में राज्य के चार जिलों पौड़ी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और चंपावत में मुख्यमंत्री घसियारी योजना शुरू की जाएगी. योजना के तहत पशुपालकों को पशुआहार (साइलेज) के 25 से 30 किलो के वैक्यूम पैक्ड बैग उपलब्ध कराए जाएंगे. ये साइलेज बैग रियायती दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे.

यह भी पढ़े-आप तो पांच हजार रुपये देने से भी चूक गये अखिलेश बाबू :अमित शाह

हरा चारा, मक्का दाना व सूखे भूसे से तैयार यह साइलेज पौष्टिक एवं स्वाथ्यवर्धक होगा. इससे दुधारू पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार के साथ ही दुग्ध उत्पादन में 15 से 20 फीसद तक बढ़ोत्तरी होगी. योजना के लागू होने से पशुओं के लिए चारा जुटाने के लिए महिलाओं के सिर से बोझ कम होगा और उनके समय व श्रम की बचत होगी.

सुरक्षा व्यवस्था में जुटा पुलिस महकमाः गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के मद्देनजर पुलिस महकमे ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि पुलिस की ओर से फूल प्रूफ तैयारी कर ली गई है. हर जगह फोर्स की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा एडनिशनल फोर्स भी मंगा ली गई है. साथ ही बताया कि वीवीआइपी दौरे के दौरान जाम की स्थिति न बने, उसके लिए भी ट्रैफिक रूट प्लान किया जाएगा. जिससे लोगो को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

देहरादून : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल यानी शनिवार को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ करेंगे. वहीं, गृह मंत्री के दौरे को लेकर बीजेपी ने पूरी तैयारियां कर ली है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देहरादून में मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ कर प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंकने जा रहे हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को अमित शाह देहरादून पहुंच रहे हैं. जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही महिलाओं से जुड़ी योजना का शुभारंभ करेंगे.

देहरादून के बन्नू स्कूल मैदान पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों के जुटने की उम्मीद है. कार्यक्रम को देखते हुए न केवल कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा संबंधी तैयारियों को मुकम्मल किया गया है, बल्कि बाकी व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल से डिजिटली आम लोगों के जुड़ने की व्यवस्था की जाएगी. बताया जा रहा है कि प्रदेश के करीब 900 से ज्यादा जगहों से लोग इस कार्यक्रम से जुड़ सकेंगे.

ईटीवी भारत की टीम ने अमित शाह के कार्यक्रम स्थल पर हो रही तैयारियों का जायजा लिया और इस दौरान तैयारियों को देखने पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल से बात की. नरेश बंसल ने कहा कि अमित शाह का देवभूमि से काफी लगाव है. ऐसे में केंद्र सरकार का सहयोग हर मामले में उत्तराखंड को मिल रहा है.

बीते दिनों उत्तराखंड में आई आपदा के दौरान भी गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद से रातों रात देहरादून पहुंचे थे. अगले दिन उन्होंने आपदा ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे किया था और हर संभव मदद का आश्वासन दिया था. बंसल ने बताया कि पहाड़ की महिलाओं को चारा-पत्ती आदि लाने के लिए जंगल का रुख करना पड़ता है. ऐसे में महिलाएं दुर्घटनाओं का शिकार भी होती थीं. इसे देखते हुए सरकार अब उनके गांव में चारा मुहैया कराने जा रही है.

अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारी मुकम्मल.

गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रमः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के देहरादून दौरे का कार्यक्रम जारी हो चुका है. इसके तहत गृह मंत्री शनिवार को 10.30 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां 11.15 बजे जीटीसी हेलीपैड देहरादून पहुंचेगे. उसके बाद 11.30 कार्यक्रम स्थल बन्नू स्कूल के ग्राउंड पहुंचेंगे. जहां वे घसियारी योजना समेत कई विभागों की योजनाओं की शुरुआत करेंगे.

इस दौरान वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जिसके बाद दोपहर 1.30 बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. जबकि, 2 बजे से 3.15 तक बीजेपी कार्यालय पर कोर कमेटी की बैठक में प्रतिभाग करेंगे. वहीं, 3.15 बजे हरिद्वार के लिए रवाना होंगे.

वहीं, अमित शाह शाम 4 से 5 तक बजे देव संस्कृति विवि में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद कनखल में हरिहर आश्रम में साधु संतों से मुलाकात कर सकते हैं. वहीं, शाम 6.30 बजे जॉलीग्रांट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

क्या है घसियारी कल्याण योजना: घसियारी कल्याण योजना के तहत उत्तराखंड में गांवों में 7,771 सहकारी केंद्रों पर कम दरों पर चारा बिक्री की व्यवस्था की जाएगी. यह केंद्र तमाम गांवों के संपर्क क्षेत्र में स्थित हैं. इससे महिलाओं को अपने घरों के नजदीक ही हरा चारा मिल सकेगा और पशुओं के लिए चारा आसानी से उपलब्ध हो सकेगा. इस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस महत्वाकांक्षी योजना को लॉन्च करेंगे.

पहले चरण में राज्य के चार जिलों पौड़ी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और चंपावत में मुख्यमंत्री घसियारी योजना शुरू की जाएगी. योजना के तहत पशुपालकों को पशुआहार (साइलेज) के 25 से 30 किलो के वैक्यूम पैक्ड बैग उपलब्ध कराए जाएंगे. ये साइलेज बैग रियायती दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे.

यह भी पढ़े-आप तो पांच हजार रुपये देने से भी चूक गये अखिलेश बाबू :अमित शाह

हरा चारा, मक्का दाना व सूखे भूसे से तैयार यह साइलेज पौष्टिक एवं स्वाथ्यवर्धक होगा. इससे दुधारू पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार के साथ ही दुग्ध उत्पादन में 15 से 20 फीसद तक बढ़ोत्तरी होगी. योजना के लागू होने से पशुओं के लिए चारा जुटाने के लिए महिलाओं के सिर से बोझ कम होगा और उनके समय व श्रम की बचत होगी.

सुरक्षा व्यवस्था में जुटा पुलिस महकमाः गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के मद्देनजर पुलिस महकमे ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि पुलिस की ओर से फूल प्रूफ तैयारी कर ली गई है. हर जगह फोर्स की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा एडनिशनल फोर्स भी मंगा ली गई है. साथ ही बताया कि वीवीआइपी दौरे के दौरान जाम की स्थिति न बने, उसके लिए भी ट्रैफिक रूट प्लान किया जाएगा. जिससे लोगो को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.