देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में सोमवार को बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (BJP Yuva Morcha national President Tejasvi Surya) अपने दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रदेश के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. तेजस्वी सूर्या ने जौलीग्रांट से बीजापुर गेस्ट हाउस तक रोड शो निकाला.
तेजस्वी सूर्या के रोड शो में करीब दो हजार बाइक और एक हजार कारें शामिल हुईं. उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे तेजस्वी सूर्या युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत का मंत्र भी देंगे. भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद तेजस्वी सूर्या का यह उत्तराखंड का पहला दौरा है.
कौन हैं तेजस्वी सूर्या?: तेजस्वी सूर्या बीजेपी की यूथ विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. तेजस्वी सूर्या बेंगलुरु दक्षिण सीट से सांसद हैं. पेशे से वकील, सूर्या ने 2019 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद के खिलाफ दो लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की. इस सीट से पहले बीजेपी नेता अनंत कुमार चुनाव जीतते थे.
बेंगलुरु इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज से एलएलबी करने के दौरान ही तेजस्वी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तमाम कार्यक्रमों में भाग लेने लगे . 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा का जमकर प्रचार किया. 2017 में मैंगलोर चलो रैली को सफल बनाने में भी तेजस्वी का बड़ा रोल था. तेजस्वी की खासियत यह है कि वह कन्नड़, अंग्रेजी के साथ हिंदी भी धाराप्रवाह बोलते हैं. इस कारण वह हिंदी बेल्ट में भी खासे लोकप्रिय हैं.