नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (upsc) ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित कर दिए. देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 10 अक्टूबर को आयोजित हुई परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सफल उम्मीदवार मुख्य परीक्षा 2021 के लिए पात्र हैं, जो 7 जनवरी से 16 जनवरी, 2022 तक आयोजित की जाएगी.
उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के साथ-साथ प्रत्येक चरण की कट-ऑफ अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद आयोग द्वारा जारी की जाएगी. UPSC प्रीलिम्स 2021 इस भर्ती प्रक्रिया का पहला दौर है. प्रीलिम्स और मेन्स राउंड दोनों को क्लियर करने वाले उम्मीदवार फिर इंटरव्यू / पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए उपस्थित हो सकेंगे.
पढ़ें- UPSC 2020 Result : जम्मू-कश्मीर के नौ उम्मीदवारों ने उत्तीर्ण की परीक्षा