ETV Bharat / bharat

दलित की बारात में दबंगों की गुंडागर्दी, डीजे, लाइट और बैंड बंद कराया - दबंगों की गुंडागर्दी

भले ही सोसायटी छूआछूत और जाति का भेदभाव खत्म होने का दावा करती हो, मगर यह सच नहीं है. यूपी के एटा में दबंगों ने दलित की बारात में हंगामा किया. आरोपियों ने बारात की चढ़त की रस्म रोकने के लिए डीजे, लाइट और बैंड बंद करा दिए.

uproar in dalit baarat
uproar in dalit baarat
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 1:42 PM IST

एटा : यूपी के एटा ज़िले के देसामाफी गांव में दबंगों ने गुरुवार रात दलित की बारात को रोक दिया. दर्ज एफआईआर में आरोप है कि आरोपी दबंगों ने बरात निकालने के दौरान डीजे, लाइट और बैंड को बंद करा दिया. साथ ही जातिसूचक टिप्पणी करते हुए धमकी दी कि यह ठाकुरों का गांव है यहां जाति विशेष की बारात नहीं चढ़ती है. पुलिस ने लड़की के पिता ने तहरीर दी. सीओ सदर सुधांशु शेखर ने बताया कि तहरीर के आधार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. गुरुवार देर रात पुलिस की निगरानी में बारात निकाली गई और शादी की रस्में पूरी की गईं.

एफआईआर कॉपी
एफआईआर कॉपी
एफआईआर कॉपी
एफआईआर कॉपी
एफआईआर कॉपी
एफआईआर कॉपी

एटा के मारहरा थाना क्षेत्र के लालपुर देसामाफी गांव में दलित बिरादरी की बरात चढ़ने के दौरान काफी हंगामा हुआ. पीड़ित रामप्रकाश ने थाना मारहरा में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 22 फरवरी को उनकी बेटी की शादी थी. गाजियाबाद से दूल्हा और उसके परिजन बारात लेकर देसामाफी पहुंचे थे. गुरुवार रात करीब 12 बजे बारात विजय कुमार की दुकान के पास मोड़ पर पहुंची थी, तभी गांव के करू, विवेक, टिन्नी, बॉबी, टिंकू, शिवम् समेत कई लोग आ गए. आरोपियों ने जनरेटर के तार निकालकर डीजे बंद कर दिया. आरोपियों ने धमकाते हुए कहा कियह ठाकुरों का गांव है यहां जाति विशेष की बारात नहीं चढ़ती है.

दबंगों की इस हरकत से तनाव बढ़ गया. इसके बाद रामप्रकाश ने बारातियों को चुपचाप बुला लिया और पुलिस को सूचना दी. दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि पुलिस की मौजूदगी में बारात चढ़ने की रस्म तो पूरी हो गई. पुलिस के जाते ही आरोपी उनके घर पर आ धमके और रिश्तेदारों को धमकाना शुरू कर दिया. उन्होंने बहुत मुश्किल ने इन लोगों के हाथ पांव जोड़कर शादी की रस्में पूरी कराई.

इस मामले में सीओ सदर सुधांशु शेखर ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि मारहरा थाना क्षेत्र के लालपुर देश माफी गांव में कुछ लोग दलित की बारात नहीं चढ़ने दे रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपनी मौजूदगी में सकुशल बारात चढ़वाई. वादी पक्ष से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है, कानूनी कार्रवाई जारी है.

पढ़ें : Etah Crime : पंचायत सहायक के साथ दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी, पीड़िता ने किया आत्महत्या का प्रयास

एटा : यूपी के एटा ज़िले के देसामाफी गांव में दबंगों ने गुरुवार रात दलित की बारात को रोक दिया. दर्ज एफआईआर में आरोप है कि आरोपी दबंगों ने बरात निकालने के दौरान डीजे, लाइट और बैंड को बंद करा दिया. साथ ही जातिसूचक टिप्पणी करते हुए धमकी दी कि यह ठाकुरों का गांव है यहां जाति विशेष की बारात नहीं चढ़ती है. पुलिस ने लड़की के पिता ने तहरीर दी. सीओ सदर सुधांशु शेखर ने बताया कि तहरीर के आधार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. गुरुवार देर रात पुलिस की निगरानी में बारात निकाली गई और शादी की रस्में पूरी की गईं.

एफआईआर कॉपी
एफआईआर कॉपी
एफआईआर कॉपी
एफआईआर कॉपी
एफआईआर कॉपी
एफआईआर कॉपी

एटा के मारहरा थाना क्षेत्र के लालपुर देसामाफी गांव में दलित बिरादरी की बरात चढ़ने के दौरान काफी हंगामा हुआ. पीड़ित रामप्रकाश ने थाना मारहरा में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 22 फरवरी को उनकी बेटी की शादी थी. गाजियाबाद से दूल्हा और उसके परिजन बारात लेकर देसामाफी पहुंचे थे. गुरुवार रात करीब 12 बजे बारात विजय कुमार की दुकान के पास मोड़ पर पहुंची थी, तभी गांव के करू, विवेक, टिन्नी, बॉबी, टिंकू, शिवम् समेत कई लोग आ गए. आरोपियों ने जनरेटर के तार निकालकर डीजे बंद कर दिया. आरोपियों ने धमकाते हुए कहा कियह ठाकुरों का गांव है यहां जाति विशेष की बारात नहीं चढ़ती है.

दबंगों की इस हरकत से तनाव बढ़ गया. इसके बाद रामप्रकाश ने बारातियों को चुपचाप बुला लिया और पुलिस को सूचना दी. दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि पुलिस की मौजूदगी में बारात चढ़ने की रस्म तो पूरी हो गई. पुलिस के जाते ही आरोपी उनके घर पर आ धमके और रिश्तेदारों को धमकाना शुरू कर दिया. उन्होंने बहुत मुश्किल ने इन लोगों के हाथ पांव जोड़कर शादी की रस्में पूरी कराई.

इस मामले में सीओ सदर सुधांशु शेखर ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि मारहरा थाना क्षेत्र के लालपुर देश माफी गांव में कुछ लोग दलित की बारात नहीं चढ़ने दे रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपनी मौजूदगी में सकुशल बारात चढ़वाई. वादी पक्ष से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है, कानूनी कार्रवाई जारी है.

पढ़ें : Etah Crime : पंचायत सहायक के साथ दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी, पीड़िता ने किया आत्महत्या का प्रयास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.